चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ तूल पकड़ रहा काली नदी पर अवैध कब्जे को लेकर सदर विधायक प्रदीप चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का मामला, डीएम की वीडियो के बाद अब विधायक प्रदीप चौधरी का वीडियो भी आया सामने।
➡️ कहा काली नदी पर हो रखा है हर तरफ कब्जा, अधिकारियों ने दी गलत रिपोर्ट, मुझे उम्मीद है मुख्यमंत्री लेंगे एक्शन और भ्रष्ट अधिकारियों पर करेंगे कड़ी से कड़ी कार्यवाही। देखें सदर विधायक प्रदीप चौधरी का वीडियो 👇

📰✍️ बुधवार सुबह विधायक प्रदीप चौधरी का पत्र वायरल होने के बाद डीएम ने जारी किया था वीडियो, 90 करोड़ की धनराशि आवंटन का किया था खंडन, कहा नहीं मिले 90 करोड़।
➡️ विधायक ने काली नदी पर अवैध कब्जे और साफ सफाई को लेकर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और गलत रिपोर्ट लगाने के लगाए थे आरोप, साथ ही इस कार्य के लिए 90 करोड़ के आवंटन की बात भी की थी शामिल, जिस पर डीएम ने कहा पहले ही गठित हो चुकी है टीम, अवैध कब्जा मिलने पर होगी कार्यवाही। सुने डीएम का यह वीडियो 👇

📰✍️ बुधवार को हुए पीसीएस तबादलों में बुलंदशहर के दो डिप्टी कलेक्टरों का गैर जनपद हुआ ट्रांसफर।
➡️एसडीएम विमल किशोर गुप्ता प्रोन्नति पाकर बने एडीएम न्यायिक मेरठ, वहीं एसडीएम लवी त्रिपाठी का इसी पद पर हापुड़ हुआ है ट्रांसफर।

📰✍️ प्राइवेट वाहनों को व्यवसायिक रूप में संचालित करने वाले हो जाएं सावधान, एआरटीओ ने यातायात पुलिस के साथ ऐसे 5 वाहनों को किया सीज, 1.72 लाख का लगाया जुर्माना।

➡️ बिलसुरी और मंडी चौकी में सीज हुए वाहन, इसी के साथ भूड़ चौराहे पर टेंपो, ई रिक्शा, ईको आदि वाहनों को अनाधिकृत रूप से संचालित न करने की दी गई चेतावनी, इस पूरी कार्यवाही में कुल 9 वाहन हुए सीज, 14 का कटा चालान, कुल 4.60 लाख का लगा जुर्माना।

📰✍️ डायल 112, बुलंदशहर में तैनात हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, छतारी क्षेत्र के गांव बुढा़सी में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में मौत।

➡️ डिबाई थाने में डायल 112 पर तैनात था हेड कांस्टेबल मृतक अवनीश कुमार, ऑटो में सवार थे पांच लोग, जिसमें सिपाही की हुई मौत, अन्य चार घायल।
➡️ शामली के रहने वाले मृतक सिपाही की पुलिस लाइन में हुई अंतिम विदाई, पोस्टमार्टम के बाद लाइन में एसएसपी समेत सभी अधिकारियों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि, अंतिम शोक सलामी देकर उनका पार्थिव शरीर ससम्मान परिवार जनों को किया गया सुपुर्द।

📰✍️ स्याना क्षेत्र के गांव कसौली में एसबीआई मिनी बैंक के ग्राहकों के साथ बड़ा धोखा, करोड़ों रुपए लेकर संचालक फरार।
➡️ पीड़ित ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे एसएसपी दफ्तर, कहा चार-पांच गांव के करीब 700- 800 ग्राहकों के अकाउंट हुए खाली, मिनी बैंक संचालक प्रमोद कुमार शर्मा घर व जमीन बेचकर अपने पत्नी और बच्चों के साथ हुआ फरार।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, एसएसपी संग कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

➡️ सिटी क्षेत्र के राजराजेश्वर मंदिर और गुलावठी क्षेत्र में कावड़ मार्गों का किया निरीक्षण, साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश। इस मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️ जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, अगौता क्षेत्र के गांव भडोली के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मची सनसनी।
➡️ मृतक का अपनी पत्नी के मर्डर केस में छह माह पूर्व ही हुआ था फैसला, अगौता थाने में होमगार्ड भी रह चुका है 35 वर्षीय मृतक प्रवेश चौधरी। बाप और भाइयों की पहले ही हो चुकी है मौत। मां के साथ रहता था मृतक।
➡️ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं दूसरी तरफ खबर सुनकर मां का रो रो कर बुरा हाल।

📰✍️ बुगरासी कस्बे में वैश्य समाज की नगर कमेटी का हुआ गठन, सर्वसम्मति से नरेश जिंदल को चुना गया अध्यक्ष।

➡️ मंगल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित हुई बैठक, संगठन अध्यक्ष नरेश जिंदल ने राजीव गर्ग को उपाध्यक्ष, मनी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, निशांत गर्ग को कानूनी सलाहकार, अनिल मित्तल को संगठन मंत्री, मुकुल सिंघल व अशोक अग्रवाल को महामंत्री, हर्ष सिंघल को प्रचार मंत्री, मनोज गर्ग व रवि साहब को संरक्षक, किशन तायल को सचिव, सुशील, संदीप, प्रवीन, अभिषेक, राहुल, गौरव, आकाश व मधुर को मंत्री बनाते हुए संगठन का किया विस्तार।

📰✍️ नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की कठोर जेल और ₹10000 के अर्थदंड की हुई सजा।
➡️ अहमदगढ़ के गांव नगला जाट का रहने वाला है आरोपी गगन पुत्र मनोज, वर्ष 2022 में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम, मामले में बुलंदशहर पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के क्रम में दिलवाई सजा।

📰✍️ थाना स्याना पुलिस की हत्थे चढ़ा टप्पेबाज इम्तियान पुत्र नासिर, चोरी किए गए आभूषण और ढाई हजार नकदी सहित हुआ गिरफ्तार।

➡️ टप्पेबाज ने 9 जुलाई को एक महिला को गुमराह कर उसके आभूषणों को कर लिया था चोरी, स्वाट टीम और थाना स्याना पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

📰✍️सिकंदराबाद में चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित शातिर वाहन चोर बल्लू पुत्र यामीन गिरफ्तार।

➡️ मोहल्ला सद्दीकनगर कस्बे का रहने वाला है गिरफ्तार चोर बल्लू, उप निरीक्षक धर्मेंद्र बालियान ने निजामपुर बिजली घर के पास से किया गिरफ्तार।

📰✍️ औरंगाबाद के कारोबारी राजेश कुमार साइबर ठगी के हुए शिकार, फर्म के करंट खाते से उड़े 17 लाख 74 हजार।
➡️ पीएनबी बैंक में था अकाउंट, जिससे महिंद्रा कोटक बैंक में साइबर ठगो ने रकम को किया ट्रांसफर। औरंगाबाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित कारोबारी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच साइबर सेल को भेज दी गई है।

📰✍️ स्याना में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, दस्तावेज न मिलने पर एक निजी क्लीनिक सील।

➡️ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की खबर सुन अधिकांश निजी संचालक क्लीनिक बंद कर हुए फरार, एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र बंसल ने कहा लोगों की सेहत से नहीं होने देंगे कोई खिलवाड़, जारी रहेगी कार्यवाही।

📰✍️ एक बार फिर रोजगार मेला, 26 जुलाई सुबह 10:30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय निकट विकास भवन में होगा आयोजन।
➡️ रोजगार मेले में आएंगी 4 कंपनियां, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और आईटीआई पास बेरोजगार छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू के माध्यम से होगा सिलेक्शन। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग की वेवसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करना अनिवार्य।

📰✍️स्याना विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट।

➡️ क्षेत्र में हो रहे विकास की मुख्यमंत्री को दी जानकारी, इस अवसर पर अनुभव त्यागी, अरुण कुमार, आकाश सिंह और चरन सिंह भी विधायक के साथ रहे उपस्थित।

📰✍️ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना की बैठक का डीएम चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन।

➡️ रूफ टॉप सोलर के संबंध में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की दी गई जानकारी जिसे आप उपरोक्त फोटो में देख सकते हैं।

📰✍️बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर स्थित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

➡️सत्र के स्कूल खुलने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जगह-जगह बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ सीतापुर में कप्तान ने थानेदार समेत 27 पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर, गुड वर्क टीम में शामिल न होने से नाराज दरोगा ने नहीं की स्वाट टीम की मदद।

➡️पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कमलापुर के थानेदार समेत 3 चौकी इंचार्ज, 4 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल और खैराबाद का एक दरोगा को किया लाइन हाजिर।
➡️स्वाट टीम ने करीब 70 किलो अफीम और गांजे की खेप इनोवा कार से बरामद की थी। इस गुडवर्क में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया। टीम दो दिन तक कार लेकर टहलती रही। यह बात कार मालिक को पता चली तो उसने GPS से कार के इंजन को बंद कर दिया।
स्वाट टीम ने खैराबाद थाने से मदद मांगी। लेकिन दरोगा ने मदद नहीं की। बाद में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने में केस दर्ज कराना चाहा तो एसओ ने मना कर दिया। यह बात एसपी तक पहुंची तो उन्होंने पहले 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया, फिर 22 और पुलिसवालों पर कार्रवाई की।
📰✍️अयोध्या में समाजवादी टमाटर का लगा स्टाल, ग्रामीणों को 20 रूपये किलो बेचा टमाटर, मिल्कीपुर क्षेत्र के बोडेपुर गरीब बस्ती में बेचे गए टमाटर, भीषण महंगाई के चलते 20 रूपये किलो बेचे गए टमाटर। देखें वीडियो 👇
📰✍️ यूपी में नहीं थम रहा तबादलों का सिलसिला, फिर हुए कई आईएएस और पीसीएस के तबादले।

देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ नेपाल में बड़ा हादसा, सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू में क्रैश, टेक ऑफ के दौरान रनवे से फैसला विमान, 18 लोगों की मौत। 👇
📰✍️ संसद में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने याद दिलाई नोट बंदी, ओम बिरला को किया जमकर ट्रोल, वायरल हो रहा वीडियो 👇
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।