21 जुलाई 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ हाई प्रोफाइल मामले में हुआ समझौता, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पंडा ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में किया समझौता, सोशल मीडिया पर गुड्डू पंडित और उनकी पत्नी अर्चना पंडा ने शेयर किया समझौता पत्र।

➡️कोतवाली नगर बुलंदशहर में समझौते का पत्र किया सुपुर्द, कहा सभी परिवारों में होता है झगड़ा, समाधान भी होता है।

➡️बता दें कि पिछले दिनों अर्चना पांडा ने अपने सौतेले बेटे सहित दो लोगों पर दर्ज कराई थी एफआईआर। पूर्व विधायक की पहली पत्नी, भाई और सौतेले बेटे पर लगाए थे गंभीर आरोप।

📰✍️ रेनेसां स्कूल के तीन छात्रों का आईआईटी में हुआ चयन, अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम किया रोशन।

➡️ छात्र अर्नब जैन, दिवित अग्रवाल और देव ओम अग्रवाल का आईआईटी में हुआ है चयन, विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा एवं शिवम मोहन शर्मा और वरुण कौशिक ने छात्रों के इस प्रदर्शन को रैनेसा स्कूल के लिए बताया गौरवशाली। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने छात्रों को दी बधाई।

📰✍️ बुलंदशहर में फलफूल रहा है देह व्यापार का गोरख धंधा, ग्राहक बनकर गए व्यक्ति ने वीडियो बनाकर किया वायरल, मचा हड़कंप।

➡️स्याना क्षेत्र में बुगरासी रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। वायरल वीडियो में रिसेप्शन पर बैठा शख्स खुलेआम लगा रहा लड़कियों की बोली, कर रहा है रेट की बात।

➡️खबर है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्याना एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के दिए हैं आदेश, जिसके आधार पर की जाएगी कार्यवाही।

📰✍️ हाउस और वाटर टैक्स से प्राप्त 24 लाख 69 हजार 307 रुपए का लिपिक ने किया गबन, नगर पालिका के बाबू नीरज यादव के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज।

➡️ ईओ डॉक्टर अश्वनी कुमार ने दर्ज कराई है रिपोर्ट,  पालिका की गृहकर व जलकर रसीदों की प्राप्त धनराशि को लिपिक ने पालिका कोष में नहीं किया था जमा, जिसके चलते पालिका अध्यक्ष के आदेशों पर 28 मार्च 2024 को लिपिक को कर दिया गया था सस्पेंड।

📰✍️ नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल से मिला संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल बुलंदशहर का प्रतिनिधिमंडल, पालिका द्वारा प्रस्तावित हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की बढ़ोतरी के विरोध में सौंपा ज्ञापन।

➡️ प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल एवं जिला महामंत्री असीम विनोद ने किया नेतृत्व। नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा और नगर महामंत्री तरुण मित्तल ने कहा वर्तमान में व्यापारी और आम जनता है काफी परेशान, टैक्स बढ़ाने का नहीं है कोई औचित्य।

➡️ पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने दिया आश्वासन, कहा आप लोगों से वार्ता किए बिना नहीं बढ़ाया जाएगा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे कमिश्नर और आईजी, कावड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

➡️ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा– कांवड़ियो के प्रति रखा जाए अच्छा व्यवहार, उनको सुरक्षा और सुविधा देना है प्रशासन का काम, इसमें ना बरती जाए कोई लापरवाही। आईजी नचिकेता झा ने कहा – स्थानीय लोगों को अवगत कराते हुए किया जाए रूट डायवर्जन, साफ सफाई की व्यवस्था का रखा जाए विशेष ध्यान। साथ ही कांवड़ियों के लिए पेयजल, प्रकाश और चिकित्सा की हो समुचित व्यवस्था।

➡️ डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कमिश्नर और आईजी को कावड़ यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की दी जानकारी। बैठक में डीएम, एसएसपी, दोनों एडीएम, एसपी सिटी, एसपी क्राइम सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

➡️ मीटिंग के बाद कमिश्नर और आईजी ने डीएम और एसएसपी के साथ गांव गंगेरुआ स्थित शिव मन्दिर तथा कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण सुरक्षा-व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

📰✍️ बुलंदशहर में बड़े स्तर पर शुरू हुआ “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वृक्षारोपण अभियान, गुलावठी स्थित शक्ति वन में हुआ मुख्य कार्यक्रम, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वृक्षारोपण कर किया शुभारंभ।

➡️इस अवसर पर राज्य मंत्री सहित, नोडल अधिकारी अजय कुमार चौहान, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, विधायक लक्ष्मी राज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो एवं स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण। सभी से की अपील, एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल जैसे मां अपने बच्चों की करती है वैसे करें।

📰✍️ औरंगाबाद में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान की शुरुआत; विधायक संजय शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सलमा अब्दुल्लाह, ईओ सेवाराम राजभर ने किया पौधरोपण।

➡️मोहल्ला मुंडी बकापुर रास्ते पर सागोन, अमरूद, आम, पीपल, बरगद, सफेद, पपड़ी, सागवान शीशम, बकायन आदि प्रजाति के पौधे किए रोपित। चेयरमैन सलमा अब्दुल्लाह ने लोगों से एक-एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए की अपील। इस मौके पर श्री नरेश तायल (ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण), अब्दुल्लाह कुरेशी, सभासद गौरव कुमार, शाहजुद्दीन मेवाती, शकील सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

📰✍️ पुलिस लाइन में आईजी और कमिश्नर ने डीएम व एसएसपी सहित सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया वृक्षारोपण।

📰✍️ परिवार सहित सिकंदराबाद पहुंचे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत परिसर में बनाए गए मैथिली वन में रोपित किए पौधे। इस मौके पर एसडीएम रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️ एक पेड़ मां के नाम, पावर लिफ्टर गीता तेवतिया और शिक्षिका चिंतन चौधरी ने भी स्कूल परिसर में किया पौधरोपण।

📰✍️ महिला जन जागृति व विकास सेवा समिति ने डीएवी के मैदान में खिलाड़ियों के साथ लगाए पौधे, सचिव सीता और कोच संदीप शर्मा रहे उपस्थित।

📰✍️सिकंदराबाद में दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने को लेकर खुनी संघर्ष, जम के चले लाठी डंडे, कई लोग घायल। 

➡️ सलेमपुर रोड की है घटना, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में एक युवक के सिर में डंडे से लगी है भारी चोट, हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया है रेफर।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र स्थित मुंडाखेड़ा नहर में डूबे दो युवक, तलाश में जुटे गोताखोर।

➡️खुर्जा से सबदल और बॉबी दोनों दोस्त गए थे नहर में नहाने, तेज बहाव के चलते दोनों युवक डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस।

📰✍️ चांद खान हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तारी, प्रमोद पुत्र विजेंद्र को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ पुलिस ने आरोपी को अवैध असला, कारतूस व हत्याकांड में प्रयुक्त ई रिक्शा सहित किया है गिरफ्तार।

📰✍️ थाना सलेमपुर क्षेत्र में ट्यूबवेल से मोटर तार चोरी करने वाले गिरोह के 2 गुर्गे गोपाल और सुशील गिरफ्तार।

➡️ कब्जे से 1 किग्रा तांबे का तार, 3  केबिल के टुकडे, 3 स्टाटर के बोर्ड, 1 वोल्ट मीटर, 1 एम्पियर मीटर, 1 ऑपरेटर,750 रुपये नकद व 2 अवैध चाकू बरामद।

📰✍️ रोजगार मेले का शनिवार को हुआ सफल आयोजन, 34 का हुआ चयन।

➡️रोजगार मेले में आईं 5 कंपनियां, कुल 47 अभ्यार्थियों का हुआ इंटरव्यू, 34 का हुआ चयन।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सीतापुर में वृक्षारोपण अभियान की उड़ी धज्जियां; अधिकारियों पर जमकर बरसी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल। कहा इतने बड़े पेड़ों के लिए इतने छोटे गड्ढे, सिर्फ खाना पूर्ति के लिए हो रहा है क्या काम, मुझे यहां सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया है क्या, मुझे पता होता तो मैं यहां आती ही नहीं। खुद सुनें गवर्नर का यह वीडियो 👇


📰✍️नोएडा पुलिस के अभी तक वायरल रील ही देखें है, अब देखिए फरिश्ता रूप। फुट ओवर लिफ्ट में फंसे युवक के लिए मसीहा बनी नोएडा के फेस 3 की पुलिस।


📰✍️ कानून के रखवाले ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां, देखिए अमेठी में बिना हेलमेट लगाए पुलिसकर्मी की रिक्शे वाले पर दबंगई, जड़े थप्पड़ 👇


📰✍️कंपोजिट विद्यालय पहुंचे संभल डीएम, बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया भूकंप का पाठ👇


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पंजाब के सिंघवाला पावर हाउस में भयानक आग के बाद  मंडराया ब्लास्ट का खतरा👇


📰✍️  गुजरात के वडोदरा में लंच ब्रेक के दौरान गिरी एक विद्यालय की दीवार, बच्चे डेस्क सहित गिरे नीचे 👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: