बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग: जनपद बुलंदशहर पुलिस की साइबर क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता, लोगों के बैंक खातों में फ्रॉड करके खातों को खाली कर साइबर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ कर गैंग के 10 गुर्गो को किया गिरफ्तार, इनमें दो बदमाश 15-15 हजार के इनामी बदमाश हैं। गाड़ी में आगे पुलिस की कैप और साथ में रखते थे वायरलेस सेट ताकि लोग इन्हें पुलिस वाले समझें।
पुलिस ने कब्जें से 42 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, 12 चैक बुक, 20 पासबुक, 14 लूज चैक, 83864/- नकद व 1 गाडी मारुती सुजूकी आदि किए बरामद।

बैंक खातों को खाली करने वाली गैंग के 10 गुर्गे गिरफ्तार
30 जून को थाना साइबर क्राइम में बीबी नगर निवासी राम पुत्र गंगा सहाय ने तहरीर दी कि उसके बैंक खाते से कलोन चैक के माध्यम से 15 लाख 39 हजार 500 रुपये तथा यूपीआई के माध्यम मे 1 लाख 8 हजार 773 रुपये की ठगी की गयी हैं।
इस क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आज मालागढ को जाने वाले रास्ते पर रेलवे लाइन के नीचे बने पुल के पास से 10 अभियुक्तों को मारुती सुजूकी XL6 गाडी़ सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शाह आलम व उरुज आलम उर्फ आशू पर 15-15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
ये सभी पढ़े लिखे ग्रेजुएट साइबर ठग है, जिनका नेटवर्क उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी फैला है।
पूछताछ में बताया, गिरोह के हर व्यक्ति का होता है अलग-अलग काम
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया गया कि ये गिरोह के रुप में काम करते हैं, प्रत्येक व्यक्ति का काम अलग अलग रहता हैं, कुछ लोग डाटा चोरी करने (बैंक डिटेल), कुछ लोग सिम बदलवाने, कुछ लोग चैक का क्लोन बनाने, कुछ लोग निकाले गये पैसो को अलग-अलग खातो में भेजने का काम करते हैं ताकि उनकी रिकवरी न हो सके तथा कुछ लोग उस पैसे को एक जगह इक्ठठा करके जमीन, मकान, दुकान आदि खरीदने का काम करते हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार पूरी घटना की जानकारी देते हुए, सुनिए
कार में रखते थे पुलिस की कैप और वायरलैस सेट
बदमाशों द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग फोन, सिम व वायरलैस सैट का प्रयोग किया जाता था ताकि पुलिस की पकड में न आ सके तथा गाडी में एक दिल्ली पुलिस की कैप रखते हैं जिससे लोग इन्हें पुलिस वाला समझे तथा ये निर्भीक विचरण कर सके। पुरस्कार घोषित गिरफ्तार अभियुक्त उरुज आलम उर्फ आशू द्वारा अलग-अलग छदम नामों से अपनी पहचान छुपाने के लिए 8 आधार कार्ड बनाये गये थे, जिससे कोई उसे पहचान न सके।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।
Chief Editor: Chandra Bhushan Mittal