बुलंदशहर: मंगलवार 25 जून को दिनदहाड़े बुलंदशहर कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव मौसमगढ़ के पास आलू व्यापारी फखरुद्दीन की दो अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या, जिसमें आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई थी रिपोर्ट। मामले में बीती रात पुलिस और स्वाट टीम के हत्थे चढ़ा हत्या में संलिप्त एक आरोपी, मुठभेड़ के बाद लंगड़ा कर किया गया गिरफ्तार। कब्जे से अवैध असला, कारतूस और बाइक बरामद।
पुलिस के हत्थे चढ़ा फकरू हत्याकांड का एक आरोपी
आज थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम भाईपुरा के पास चेकिंग में मामूर थी तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, संदिग्ध रुकने की बजाय बाइक को तेजी से मोड भाई पूरा गांव से अनूपशहर रोड की तरफ भागने लगा। जिसका पुलिस और स्वाट टीम ने पीछा कर अनूपशहर रोड के पास शवदाह स्थल के निकट घेराबंदी कर ली, इसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग और आखिर में पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र अब्दुल रशीद को लंगड़ा कर किया गिरफ्तार। कब्जे से अवैध असला, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक भी हुई बरामद।

एक करोड़ के नुकसान का नहीं किया हिसाब, पार्टनर ने उतरवा दिया मौत के घाट
गिरफ्तार सलमान ने पूछताछ में बताया कि औरंगाबाद के मोहल्ला रंगरेजान निवासी मृतक फखरुद्दीन ने सीमापुर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति अलीम उर्फ तोतला के साथ शिमला मिर्च का व्यापार किया था। जिसमें लगभग एक करोड़ रूपये का घाटा हो गया था। बार-बार कहने पर मृतक उन रूपयों का हिसाब नहीं कर रहा था। रूपयों के लेन-देन को लेकर अलीम उर्फ तोतला ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फखरूद्दीन की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार गिरफ्तार बदमाश सलमान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फखरूद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने दी जानकारी।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।