बुलंदशहर: भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा आज तीसरे दिन बाल संस्कार शिविर के तहत आओ कुछ नया सीखे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य, सामूहिक नृत्य, लोकगीत, वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। शिविर में 68 बच्चों की उपस्थिति रही।
देखें आज की यह सुंदर वीडियो 👇
कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष मेघा जालान, महिला संयोजिका राधा सिंह, सह महिला संयोजिका प्रीति अग्रवाल, सीमा गुप्ता और प्रधानाचार्य रामू जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि दो घंटे तक चले कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश अग्रवाल ने आंखों की कैसे करें देखभाल, की जानकारी दी। सोनाक्षी सिंह ने बच्चों को नृत्य करने के टिप्स दिए। साथ ही चिकित्सक डाक्टर अखिलेश अग्रवाल ने विधालय के बच्चों के लिए निशुल्क जांच हेतु एक दिन शिविर लगाने की घोषणा की।

सचिव विकास ग्रोवर ने बताया कि आज सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों को प्रथम और द्वितीय आने पर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष मेघा जालान ने बताया कि कल मेकअप और इंडोर गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य राजपाल सिंह वर्मा, नीरज अग्रवाल, विशन कुमार, सरस्वती स्कूल के आचार्य राजेंद्र सिंह, शिवकुमार, अनिल कुमार, मूलचंद सिंह, कुनाल गुप्ता, योगेश शर्मा, रेनू कश्यप आदि का सहयोग रहा।
News Editor: Dharmendra Mittal