बुलंदशहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कमर्शियल वाहनों में प्रेशर हॉर्न और प्राइवेट वाहनों में हूटर लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए गए थे आदेश, जिस पर अमल करते हुए आज एआरटीओ (ARTO) राजीव बंसल का भूड़ चौराहे पर चला डंडा, यातायात निरीक्षक के साथ चलाया संयुक्त अभियान।
न्यूज एडिटर: चंद्र भूषण मित्तल, पत्रकार

एआरटीओ ने चलाया प्रेशर हॉर्न और हूटर लगे वाहनों पर अभियान
एआरटीओ राजीव बंसल और यातायात निरीक्षक के संयुक्त अभियान में आज भूड़ चौराहे पर एआरटीओ ने 18 वाहनों को किया चेक।
चार कमर्शियल वाहनों में लगा मिला प्रेशर हॉर्न, जिस पर कार्यवाही करते हुए ध्वनि प्रदूषण के अभियोग में काटे चालान, किया ₹40000 जुर्माना।
साथ ही, तीन प्राइवेट गाड़ियां मिली हूटर के साथ, जिस पर कार्यवाही करते हुए हूटर को हटाया गया और किया गया सीज।

17 वाहनों पर किया 1.70 लाख रुपए का जुर्माना
14 जून से 19 जून तक कुल 17 कमर्शियल वाहनों के प्रेशर हॉर्न लगा होने के कारण चालान और बन्द की कार्यवाही की गयी है। जिसमे 1.70 लाख जुर्माना अधिरोपित किया गया और 1.30 लाख वसूल किया गया।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।