पेपरलेस हुआ बुलंदशहर जिला प्रशासन, डीएम ने ई-ऑफिस का किया शुभारंभ, अब भ्रष्टाचार होगा खत्म, समस्याओं का जल्दी होगा निस्तारण, आएगी पारदर्शिता

बुलंदशहर: कलेक्ट्रेट कार्यालय होगा पेपरलेस ई-ऑफिस, डीएम ने आज पेपरलेस ई-ऑफिस प्रणाली का कलेक्ट्रेट सभागार में किया शुभारंभ, ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने में जनपद बुलंदशहर ने उत्तर प्रदेश में पांचवां स्थान किया प्राप्त। अब ऑनलाइन होगा दफ्तर का काम, ई-लॉगिन की होगी व्यवस्था, निर्धारित समय में हर अधिकारी को करना होगा काम।

भ्रष्टाचार होगा खत्म, आएगी पारदर्शिता, पर्यावरण को होगा फायदा: जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, पेपरलेस ई-ऑफिस होने से होंगे कई फायदे, भ्रष्टाचार होगा खत्म, समस्याओं का जल्दी होगा निस्तारण, आएगी पारदर्शिता, साथ ही पेपरलेस होने से पेपर की होगी बचत जिससे पर्यावरण को होगा बहुत फायदा। सुनिए सीपी सिंह की ये बाइट

Video Credit: Nest of Updates

ई-ऑफिस हेतु अधिकारियों ने समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से कराई पूरी

ई-ऑफिस हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त नोडल अधिकारी,  मयंक गोयल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी एवं अनुराग चन्द्र सारस्वत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने समस्त आवश्यक कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराते हुए ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ कराया। ई०एम०डी० मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने में जनपद बुलंदशहर ने उत्तर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद

ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ करते समय जिलाधिकारी के साथ कुलदीप मीणा सीडीओ, अभिषेक कुमार सिंह एडीएम वित्त, प्रशांत कुमार भारती एडीएम प्रशासन, चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी सिटी मजिस्ट्रेट, शंकर प्रसाद एसपी सिटी, योगेन्द्र कुमार मिश्रा प्रशासनिक अधिकारी, पीयूष चौधरी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: