गाजियाबाद के आसमान में छाया धुएं का गुब्बार, टोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के आसमान में छाया धुएं का गुब्बार, आज सुबह टोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया की पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग ने दो अन्य फैक्ट्रीयों को भी अपनी ज़द में लिया। 3 किलोमीटर दूर से भी देखा गया आसमान में धुएं का गुब्बार। दमकल विभाग की कई दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी। काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना की पूरी जानकारी

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह एक पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह आग इतनी बढ़ गई कि आग तीन मंजिला फैक्ट्री के सबसे ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई। फैक्ट्री में पैकेजिंग संबंधित काम होता है। इसकी वजह से पैकेजिंग में काम आने वाले सामान और केमिकल के ड्रम ने तेजी के साथ आग पकड़ ली। आग के चलते बार-बार धमाके हुए। इससे दमकल विभाग कर्मियों को रेस्क्यू में दिक्कतों को सामना करना पड़ा। आग इतनी भीषण थी कि तीन किलोमीटर दूर तक काला धुआं दिखाई दे रहा था।

गाजियाबाद की कंपनी में लगी भीषण आग का वीडियो

जब आग लगी तो वहां कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर जान बचाई। कई फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। बचाव-राहत कार्य जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तीन कर्मचारी रेस्क्यू किए

मुख्य फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया अग्निकांड सेक्टर A-3 के इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ है। शुरुआत केमिकल फैक्ट्री से हुई। फिर इसने बराबर वाली एक और फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। दोनों फैक्ट्रियों के ज्यादातर कर्मचारी शुरुआत में बाहर निकल आए। तीन कर्मचारी अंदर फंसे रह गए। फायर फाइटर्स ने बड़ी मुश्किल से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

शेयर करें: