खुर्जा, बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के खुर्जा से बड़ी खबर, खुर्जा की नवीन फल मंडी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप। फल मंडी के अंदर खाली मैदान में कूड़े के ढेर में लगी थी आग, जिसे देखते ही देखते धारण कर लिया विकराल रूप। करीब 15 दुकानों में रखे फल जलकर राख। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू।

खुर्जा की फल मंडी में लगी भीषण आग
शुक्रवार शाम खुर्जा की नवीन फल मंडी में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मंडी आढ़तियों में हड़कंप मच गया। फल मंडी के अंदर खाली मैदान में कूड़े के ढेर में लगी थी आग, अचानक तेज हवा चलने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। करीब 15 दुकानों में रखें फल जलकर राख होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फल मंडी में आग लगने से करीब चार लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आज की इस घटना के सभी पहलुओं को कवर करता हुआ यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
जिन आढतियों की दुकान में लगी उनके नाम
1__कदीरो पहलवान
2__यूनुस
3__अल्लाह मैहर
4___ रहीस
आदि
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।