दर्दनाक हादसा: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बीच जम्मू में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर किया हमला, 9 की मौत

जम्मू, ब्रेकिंग न्यूज (Terrorist Attack in Jammu): शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने की गोलीबारी, दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत, 33 घायल।

इधर दिल्ली में मोदी 3.0 कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह चल रहा हैं और उसी दौरान जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमले की खबर, रेयासी जिले में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

Jammu Bus Accident

जम्मू में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर किया हमला, 9 की दर्दनाक मौत, 33 घायल

आज जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई श्रद्धालु घायल हुए हैं।

बस एक्सीडेंट के बाद का वीडियो

यह हमला रियासी जिले के कंदा इलाके में हुआ। आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया जिससे ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। जिससे बस खाई में गिर गई। बताते हैं कि 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि कुछ व्यक्ति गोली लगने से घायल हुए हैं।

वीडियो साभार: ANI | एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा दुर्घटना की जानकारी देती हुई

एसएसपी रियासी ने की हमले की पुष्टि, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी। शिव खोड़ी मंदिर माता वैष्णो देवी का बेस कैंप है। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नारायण हॉस्पिटल और जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस द्वारा भेज कर भर्ती कराया गया है।  बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वे स्थानीय नहीं हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि आतंकवादी हमले में दो किस्म के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।

अपडेट: यूपी के लोग बस में थे सवार

स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

अभी तक मृतकों में 7 की पहचान हो गई थी। इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं। वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं। इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं।

शेयर करें: