भारतीय वायुसेना का सुखोई Su-30MKI फाइटर जेट हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

नासिक, महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच मंगलवार 4 जून को महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय वायुसेना का सुखोई फाइटर जेट हुआ क्रैश। हादसे का अंदेशा देख प्लेन में मौजूद दोनों पायलटों ने कूद कर बचाई अपनी जान। भारतीय वायुसेना का सुखोई Su-30MKI विमान क्रैश होकर खेत में गिरा, इसके बाद विमान में लग गई आग। फिलहाल हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही वायुसेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ट्रेनिंग उड़ान के दौरान सुखोई फाइटर जेट हुआ क्रैश

भारतीय वायुसेना का सुखोई Su-30 MKI फाइटर जेट महाराष्ट्र के नासिक जिले के निशाद तालुका में क्रैश हुआ। यह जेट ट्रेनिंग के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को भेजा गया था। वहां से ट्रेनिंग उड़ान के लिए हवा में था। विमान में मौजूद दोनों पायलटो ने खुद को किया हादसे से पहले इजेक्ट। क्रैश के बाद खेत में गिर गया फाइटर जेट, जिसके बाद लग गई आग। भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। क्रैश के बाद विमान में लगी आग का वीडियो आया सामने जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट के क्रैश के बाद का वीडियो

महाराष्ट्र पुलिस का बयान आया सामने

महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि विमान विंग कमांडर बोकिल और उनके दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। दोनों पायलट सुरक्षित है और मामूली चोटे आई हैं। हादसे में घायल दोनों पायलट को उपचार के लिए एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बताया कि क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है। विमान के हिस्से 500 मीटर के दायरे में फैले हुए मिले।

शेयर करें: