बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव की 4 जून को होनी है मतगणना, 4 जून की शाम तक आ जाएंगे परिणाम। मतगणना के लिए जिला प्रशासन की युद्धस्तर पर चल रही है तैयारियां। मतदान के बाद से ही जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर मंडी में स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम का कर रहे हैं निरीक्षण।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 04 जून को होने वाली इस मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
4 जून को होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना। सिटी के अनूपशहर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल पर सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी सातों विधानसभाओं की मतगणना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना।
एडीएम वित्त विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि, इसके लिए मंडी 2 जून की दोपहर से 5 जून तक पूर्णतः रहेगी बंद, 4 जून को मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी तक सार्वजनिक यातायात पर रोक रहेगी।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।