नुमाइश अपडेट: 7 जून से शुरु होने वाली जिला प्रदर्शनी की तैयारी में जुटे अफसर, स्टार नाइट नही हुई है अभी फाइनल

बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी का 7 जून को होगा आगाज, भजन संध्या से होगा कार्यक्रमों का शुभारंभ।

जिला प्रशासन ने जिला प्रदर्शनी की तैयारियां शुरु कर दी है। एक महीने तक चलने वाली नुमाइश में होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया जा चुका है। मगर जून में होने वाली जिला प्रदर्शनी में बारिश और गर्मी का भी डर बना हुआ है।

Ad

स्टार नाइट अभी फाइनल नहीं हुई है

इस बार जिला प्रदर्शनी का आयोजन आचार संहिता लागू होने के कारण निर्धारित समय पर नहीं हो सका और अब सात जून को होगा शुभारंभ। ऐसे में गर्मी एवं बारिश की संभावना को देखते हुए कम बजट में अच्छे कार्यक्रम रखे जा रहें हैं। इसमें अभी कोई स्टार नाइट फाइनल नहीं हुई है फिर भी चार दिन नाइट में खाली रखे गए है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन, मुशायरा, कब्बाली, गंगा जमुनी कवि सम्मेलन मुशायरा, भजन संध्या, हरियाणवी नाइट, सूफी नाइट, पंजाबी नाइट, भोजपुरी नाइट, बाबा साहेब डा अम्बेडकर जी विचार गोष्ठी, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाफ्टर शो आदि कार्यक्रम होने संभावित है। इनमें कुछ कार्यक्रम का बजट चार लाख से दस लाख तक हैं।

Ad

कूलर, पंखे की व्यवस्था के साथ पानी का भी होगा इंतजाम

इस बार जिला प्रदर्शनी में गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर, पंखे की व्यवस्था के साथ पानी का इंतजाम रहेगा साथ ही मेडिकल टीम भी रहेगी। बड़े कार्यक्रम ओपन स्टेज पर खुले मैदान में होंगे साथ ही दिन में होने वाले कार्यक्रमों को निकुंज हाल या बैरन हॉल में कराया जाएगा।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: