जहांगीराबाद, बुलंदशहर: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश राजा पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद।
पूरी घटना
मंगलवार की रात थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम बुद्धपैठ कस्बा जहांगीराबाद के पास चैकिंग कर रही थी। तभी अमरगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल को तेजी से मोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कारोन्जी मोड से पहले बनी ग्राम ककरई को जाने वाली पुलिया के पास बदमाश की मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी काम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजा पुत्र जयपाल निवासी ग्राम अनिवास थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी जहांगीराबाद में भर्ती कराया गया हैं। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाईक बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार बदमाश राजा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी पर 25000 के इनाम की भी घोषणा की थी।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।