बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज 20 मई को अपना दूसरा वाटर कूलर वितरित किया गया। क्लब ने चोला चौकी स्थित पिनेकिल स्कूल में भीषण गर्मी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध एवं ठंडा जल उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से दिया वाटर कूलर।
वाटर कूलर ZAG को प्रदीप अग्रवाल ने फीता काटकर स्कूल को समर्पित किया। राजीव अग्रवाल और अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने इस कार्य में उनका सहयोग किया।
क्लब की ओर से दीपक बंसल, मनोज गोयल, अजय मित्तल, जुगनेश बंसल, लवकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, दिव्यांशु कंसल, आदि मौजूद रहे। वाटर कूलर पाकर स्कूल के अध्यक्ष जय मित्तल एवं स्कूल के स्टाफ ने रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।