बुलंदशहर: औरंगाबाद की अस्थाई गोशाला में तीन गोवशों को मरणासन्न की स्थिति में देखकर भड़के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, गोशाला पर किया गया जोरदार हंगामा, सूचना पर चिकित्सा अधिकारी ने एक चिकित्सक को मोके पर भेजकर मामला कराया शांत।

क्या है पूरा मामला
जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद स्थित जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव कोड़ा शमशाबाद की अस्थाई गोशाला में रात एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि दो गोवंशों पर जानवरों ने हमला किया है। सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे नगर अध्यक्ष नितिन सिंघल को गोशाला के एक कमरे में तीन गोवंश मरणासन्न अवस्था में पड़े मिले और गोवंशों को हरे चारे के स्थान पर खोरों में सुखा पुआल पड़ा मिला। गौशाला के इस हाल को देखकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
हंगामा होता देख पंचायत सचिव मौके से भाग खड़े हुए। उनका कहना था कि पशु चिकित्सक रोजाना गोवंश की देखभाल के लिए नही आते है। जिससे गोवंश की हालत बिगड़ी हुई है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने फोन पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी के साथ अभद्रता की जिसको लेकर स्याना एसडीएम से मामले की शिकायत की गई है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।