बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आने वाले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया इन दिनों तापमान 28 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

आमतौर पर मई सबसे गर्म महीना माना जाता है। यदि उत्तर भारत में बारिश की स्थिति नहीं बनती हैं तब तापमान सामान्य से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। संभावना है कि ऐसी स्थिति अगले सप्ताह तक बनी रहेगी।
गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने की जिलाधिकारी से स्कूल बंद करने की मांग
वहीं बुलंदशहर में आज गर्मी अपने रिकार्ड तोड़ रही है सुबह से गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को बाहर निकलने से रोक रहें हैं। साथ ही बाजार में सूनापन छाया हुआ है। लोग सिर्फ जरुरी काम से बाहर निकल रहें हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी छोटे छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों को हैं जो बस्ते के बोझ सहित दोपहर में घर लौटते हैं। ऐसे में अभिभावकों ने जिलाधिकारी से गर्मी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।
साथ ही, गर्मी बढ़ने से विधुत कटौती भी बढ़ गई है जिससे इन्वर्टर भी शो पीस बन रहें और पेयजल की समस्या छाने लगी है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।