बारिश में धुला आईपीएल का 66वां मैच, हैदराबाद बनी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम

हैदराबाद: कल शाम आईपीएल का सनराइजर्स और गुजरात के बीच होने वाला मैच बारिश में धुल गया। मैच में एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी।

हैदराबाद प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी

बारिश की वजह से मैच न होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला। एक अंक हासिल करने के साथ अब हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इससे पहले कोलकाता और राजस्थान रायल्स प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Ad

क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिति?

बारिश के कारण आईपीएल का 66 वां मैच जो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य खेला जाना था वो बारिश की वजह से रद्द हो गया। मैच नहीं होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं।

आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल

बारिश की वजह से मैच धुलने पर सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा हुआ है। टीम एक अंक के साथ आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। अब दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: