कुणाल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज देखकर की थी हत्या की साजिश, एक महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में होटल व्यापारी के 15 साल के नाबालिग पुत्र कुणाल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।  ब्याज के रुपए और होटल हथियाने के लिए की गई थी साजिश। पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार महिला MBBS की छात्रा तन्वी भी शामिल हैं।

गिरफ्तार महिला, एमबीबीएस की छात्रा है तन्वी

क्या था पूरा मामला

पकड़े गए आरोपी कुनाल, हिमांशु और मनोज हैं । जिसमें मनोज होटल कारोबारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया आरोपियों ने एक क्राइम वेब सीरीज ‘हिट’ देखकर पूरी साजिश की प्लानिंग की। पुलिस को गुमराह करने के लिए भेष और गाड़ी बदली। घटना के समय हिमांशु गाड़ी चला रहा था।
पुलिस के अनुसार हिमांशु ने कुणाल (मृतक) के पिता से ढाई लाख रुपए लिए थे। कुणाल, हिमांशु से पैसे वापस मांगता था। लेकिन हिमांशु पैसे वापस नहीं देना चाहता था। हिमांशु ने यह बात मनोज को बताई। फिर दोनों ने मिलकर कुणाल की हत्या की योजना बनाई।

कुणाल मर्डर केस में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्राइम वेब सीरीज ‘हिट’ देखकर की हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले नेटफ्लिक्स पर एक क्राइम वेब सीरीज ‘हिट’ देखी। आरोपी हिमांशु ने दोस्त कुनाल और उसकी गर्लफ्रेंड तन्वी को भी शामिल किया। इसमें देखा हत्या के बाद सबूत कैसे मिटाने है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

पुलिस के अनुसार कासना CNG पंप के पास कृष्ण कुमार शिवा नाम से होटल चलाते है। उनके दो पुत्र और तीन बेटियां हैं जिसमें कुणाल सबसे छोटा था। कृष्ण कुमार की एक एक बेटी की 10 मई को शादी होनी थी।

अपहरण के दिन एक मई को होटल पर बेटा कुणाल बैठा था। बुधवार (1 मई) दोपहर 2 बजे स्कोडा कार आई। उसमें सवार कार से एक महिला उतरी और होटल के अंदर गई। वह कुणाल को साथ ले आई और गाड़ी में बैठाकर ले गई। इसके बाद आरोपियों ने कुणाल की हत्या कर दी। दरिंदों ने हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में रखकर नहर में फेंक दिया। अपहरण के पांच दिन बाद बुलंदशहर में नहर में कुणाल की बॉडी मिली।

शेयर करें: