तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीट पर मंगलवार को होगा मतदान, कई दिग्गज नेताओं का भाग्य ईवीएम में होगा कैद

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल मंगलवार यानी 7 मई को देश की कुल 94 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10 और मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। कर्नाटक की 14 सीटों पर चुनाव होगा। यहां की 14 सीटों पर पहले ही मतदान हो चुका है।
लोकसभा चुनाव में कल सात मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

इन दिग्गज नेताओं का भाग्य कल होगा ईवीएम में कैद

इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सपा नेता डिंपल यादव का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। तीसरे चरण में गुजरात की शेष बची 25 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। राज्य की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुना जा चुका है।

यूपी की 10 सीटों पर चुनाव

उत्तर प्रदेश में सम्मल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को मतदान होगा। 10 सीटों पर सौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

यहां पर भी होगा मतदान

इनके अलावा असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गोवा की दो, महाराष्ट्र की 11, बंगाल की चार, दमन और दीव की दो सीटों के लिए वोट पड़ेंगे।

शेयर करें: