सवा ग्यारह लाख मतदाताओं ने नहीं किया मतदान, कोई भी विधानसभा अपना पिछला रिकार्ड तक नहीं तोड़ पाई

बुलंदशहर: जनपद में बुलंदशहर लोकसभा सीट पर पांच और गौतमबुद्धनगर सीट पर दो विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में ग्यारह लाख बाइस हजार एक सौ अड़तीस मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया।
यह स्थिति तब है जब जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किए गए फिर भी मतदान करना मुनासिब नहीं समझा।
बताते हैं कि इस बार हजारों मतदाताओं की वोटर पर्ची नहीं आई और काफी लोगो के नाम ही लिस्ट से गायब थे वहीं काफी हद तक कुछ लोगों की वोट डबल बनी हुई है। पहले जहां पर रहते थे वहां पर भी वोट हैं और अब नए स्थान पर भी वोट हैं।

Advertisement


ऐसे में सवाल यह उठता है कि ग्यारह लाख से अधिक लोगो द्वारा मतदान नहीं करना एक गंभीर समस्या है और भविष्य में मतदान के प्रति आम जनता को जागरुक करने के लिए निर्वाचन आयोग को ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे लोगों में मतदान के प्रति रुचि बढ़े ।
देखा जाए तो जनपद में सात विधानसभा क्षेत्र हैं और उस हिसाब से लगभग तीन विधानसभा की वोट का प्रयोग नहीं हुआ है। सबसे खास बात यह रही कि इस बार कोई भी विधानसभा मतदान में अपना पिछला रिकार्ड तक नहीं तोड़ पाई सब पीछे रहीं।

शेयर करें: