दिल्ली: देश की सबसे पहली एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने जा रही है जिसमें दिल्ली से गुड़गांव का सफर सिर्फ 7 मिनट में तय किया जा सकेगा। इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी भारत की पहली एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।
इंटरग्लोब एंटरप्राइज की इस योजना के अनुसार इस सर्विस को 2026 तक चालू किया जा सकेगा। देश की पहली एयर टैक्सी राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक चलेगी। सर्विस को शुरू करने के लिए रूट मैप, किराया एवं समय संबंधी सभी जानकारियां साझा की गई हैं। इसके लिए कंपनी ने आर्चर एविएशन से हाथ मिलाया है।

200 एयरक्राफ्ट्स की होगी सप्लाई
यह जॉइंट वेंचर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट के जरिए इस सर्विस को शुरू करने की योजना बना रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आर्चर एविएशन 200 एयरक्राफ्ट की सप्लाई करेगी।
यह सभी एयरक्राफ्ट एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस रहेंगे व हेलीकॉप्टर के समान ही कार्य करेंगे। इनमें पायलट के साथ चार यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।
सबसे खास बात यह रहेगी कि इन एयरक्राफ्ट को उड़ने के लिए रनवे की आवश्यकता नहीं होगी। ये सीधे अपनी जगह से ही टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकेंगे।

90 मिनट का सफर सिर्फ 7 मिनट में तय होगा
बता दें कि कनॉट प्लेस दिल्ली से गुड़गांव की दूरी लगभग 27 किलोमीटर है जिसे तय करने में करीब 90 मिनट का समय लगता है। एयर टैक्सी की इस सुविधा के शुरू होने के बाद इस 90 मिनट के सफर को सिर्फ 7 मिनट में किया जा सकेगा।
आर्चर एविएशन के सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने बताया कि अभी कनॉट प्लेस दिल्ली से गुड़गांव की दूरी जो 27 किलोमीटर है उसे तय करने में करीब ₹1500 का खर्चा आता है। वहीं एयर टैक्सी के माध्यम से जाने पर खर्चा 2000 से 3000 के बीच का होगा।