बुलंदशहर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी, सीडीओ सहित काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे और मतदाता ने हिस्सा लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया।
मैराथन दौड़ का हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी सी पी सिंह ने शुभारंभ किया। जिसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन ने टी शर्ट, कैप वितरित किए।

काला आम से आरंभ हुई मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ यमुनापुरम में संपन्न हुई। जहां पर लगे सेल्फी पाइंट में प्रतिभागियों ने सेल्फी ली ।

मैराथन दौड़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, ईओ नगर पालिका, बीएसए, सभासद, धावक बादल तेवतिया आदि उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।