पीड़ित मानव न्यूज़, महेंद्रगढ़, हरियाणा।
महेंद्रगढ़ हरियाणा से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है, हरियाणा के महेंद्रनगर में आज सुबह GL पब्लिक स्कूल की बस पलट गई, जिसमें खबरों के अनुसार कई बच्चे घायल हुए हैं और 6 बच्चों की मौत हो गई है । बस में टोटल 40 बच्चे थे।
चश्मदीदो की माने तो बस का ड्राइवर नशे में था और तेज गति से गाड़ी चला रहा था। ओवरटेक करते समय उसने नशे में बस को पेड़ से टकरा दिया।
महेंद्रगढ़ का GL पब्लिक स्कूल भी सवालों के घेरे में आ रहा है। आज ईद के पर्व पर सार्वजनिक छुट्टी होनी चाहिए और छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खुला हुआ था?
घायल बच्चों को रेवाड़ी के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और वहां से कुछ बच्चों को जिनकी हालत गंभीर है उनको बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। आखिर इतनी बड़ी गलती का जिम्मेदार कौन? बच्चों के माता-पिता बहुत ही रोष में है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।