10 अगस्त 2025: बुलंदशहर में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️बुलंदशहर में गंगा का जलस्तर खतरे के पार, डूब गए मंदिर और धर्मशालाएं, फसलें जलमग्न; कर्णवास- राजघाट- नरौरा- रामघाट पर स्नान, सेल्फी, नाव व मछली पकड़ने पर रोक– हेल्पलाइन नंबर जारी।

➡️डिबाई एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा में जल छोड़े जाने से जलस्तर खतरे के ऊपर। कर्णवास, राजघाट, नरौरा, रामघाट पर स्नान, सेल्फी, नाव चलाना, मछली पकड़ना पूर्णतः प्रतिबंधित। ग्राम प्रधान, नगर निकाय, राजस्व टीमें सतर्क, बाढ़ चौकियां सक्रिय। प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ी। अफवाहों से बचें, सुरक्षा नियम मानें। बाढ़ से संबंधित मदद/सूचना के लिए हेल्पलाइन 7820023686 पर संपर्क करें।

➡️ पीछे से जल छोड़े जाने और भारी बारिश से आहार के सिद्ध बाबा गंगा घाट पर नदी का रौद्र रूप; कई मंदिर और धर्मशालाएं पूरी तरह डूबी, पूरा खादर क्षेत्र हुआ जलमग्न, बह गया घाट के मार्ग पर नवनिर्मित सीसी सड़क का करीब 10 मीटर हिस्सा, हजारों बीघा फसल जलमग्न।

2.📰✍️जमीन के लालच में ताऊ ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी भतीजे की हत्या; ताऊ और भाड़े के दोनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर जहांगीराबाद पुलिस ने दुष्यंत मर्डर केस का 3 दिन में किया खुलासा।

➡️ जहांगीराबाद क्षेत्र में 7 अगस्त को ग्राम चादोंक के जंगल में ग्राम शेखुपुर रौरा निवासी दुष्यंत पुत्र हरिराज का मिला था शव, जांच में खुलासा हुआ कि ताऊ बलराज पुत्र एदल सिंह ने विरासत की जमीन हथियाने के लिए नितिन (देवपुर की मढैया) व रंजीत (शेखुपुर रौरा) को ₹1 लाख दी सुपारी, ₹40 हजार दिया था एडवांस। दोनों ने शराब पिलाकर दुष्यंत को जंगल में ले जाकर मारी गोली। पुलिस ने आज मानकरौरा तालाब के पास से तीनों को 2 अवैध तमंचे, 3 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइकों सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल। साल 2006 में बलराज ने दुष्यंत की मां की भी की थी हत्या।

3.📰✍️ शहर में काला आम चौराहे से भाजपा मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, सांसद डॉक्टर भोला सिंह रहे मुख्य अतिथि।

➡️ कालाआम चौराहे से प्रारंभ होकर मोती बाग रोड होते हुए बुरा बाजार से चौक बाजार व अंसारी रोड होते हुए काला आम पर हुई समाप्त। तिरंगा यात्रा में जिला महामंत्री अजय त्यागी, संयोजक संतोष वाल्मीकि, सहसंयोजक कुलदीप चौधरी, अशोक चौधरी, कल्पना वर्मा, सुमन शर्मा, मंजू तेवतिया, बबिता सिंह, पूनम चौधरी, शरद साई, सुखदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।

➡️सिकंदराबाद और औरंगाबाद में भी निकाली तिरंगा यात्रा। सिकंदराबाद में भी तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन, जिसमें जिलाध्यक्ष विकास चौहान और विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे मुख्य अतिथि। वहीं औरंगाबाद में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी रहे मुख्य अतिथि।

4.📰✍️सिटी क्षेत्र के शिवचरन इंटर कॉलेज वाली गली स्थित सरवर बैटरी हाउस से बैटरी चोरी की घटना का पुलिस ने 5 शातिर चोरों को पकड़ किया खुलासा; 10 बैट्री, होंडा सिटी कार व अवैध असलहा बरामद।

➡️29 जुलाई की रात शातिर चोरों ने बैटरी चोरी की घटना को दिया था अंजाम, कोतवाली देहात पुलिस ने अनूपशहर रोड स्थित आर.के. ईंट भट्टा के पास से 5 अन्तरजनपदीय शातिर चोर—कुनाल उर्फ गोलू (गाजियाबाद), सलमान उर्फ भोलू (गाजियाबाद), सुनील (बुलंदशहर), अरुण (दिल्ली) व राजू (गाजियाबाद)—को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा। सुनील व कुनाल गैंगस्टर एक्ट व कई गंभीर मामलों में वांछित/हिस्ट्रीशीटर, सभी पर विभिन्न जनपदों में दर्ज दर्जनों मुकदमे।

5.📰✍️ बीती रात अनूपशहर में पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर निकला 10 फीट लंबा अजगर, करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू।

➡️ कस्बा चौकी के निकट ट्रांसफार्मर के पास पड़े रोड़ी के ढेर पर देखा गया अजगर, प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी सूचना, मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, रेस्क्यू के दौरान बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया अजगर, करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को गंगा में छोड़ा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हुआ 10 साल से फरार 33 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर ‘राकेश उर्फ बकरा’; तमंचा- कारतूस- बाइक बरामद।

➡️थाना अरनिया पुलिस ने शनिवार रात ईशनपुर अंडरपास के पास से घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, अरनिया क्षेत्र के ग्राम जरारा का रहने वाला है हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ बकरा पुत्र तेजपाल, ठिकाने बदल बदल कर करता था अपराध। पिछले 10 वर्ष से फरार इस हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, नकबजनी समेत 33 मामले दर्ज, कई गैर-जमानती वारंट लंबित। थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह और उनकी टीम ने किया गिरफ्तार।

📰✍️सोशल मीडिया पर पिस्टल-रायफल के साथ वीडियो वायरल करने वाला उमर गिरफ्तार; खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला सराय अल्लो का रहने वाला है युवक उमर पुत्र फईम,जांच में पिस्टल खिलौना निकली, जबकि रायफल पेट्रोल पंप गार्ड की थी, जिससे फोटो खिंचवाई थी, मुकदमा दर्ज।

📰✍️ खुर्जा में जंक्शन फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप; शव की अभी तक नहीं हो सकी है पहचान, दुर्घटना के कारण मौत की लगाई जा रही है आशंका, सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

📰✍️ अनूपशहर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, स्वागत करने पहुंचे प्रदेश के कई विधायक; देर शाम अनूपशहर स्थित भृगुक्षेत्र आश्रम पहुंचीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती, गंगा पूजन कर भृगीश्वर महादेव का विधिविधान किया जलाभिषेक, कहा गाय और गंगा के लिए उनका जीवन है समर्पित। इस दौरान अनूपशहर, डिबाई, एटा, लोनी तथा झांसी विधायक ने किया उनका स्वागत।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ कानपुर में किन्नर और उसके भाई की हत्या; क्षेत्र के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक किन्नर काजल और उसके भाई की कर दी गई हत्या, बंद कमरे में किन्नर का शव दीवान बेड के अंदर और भाई देव का बाहर मिला शव, कमरे में अलमारियां खुली और सामान बिखरा हुआ मिला, पुलिस को शक लूट के बाद की गई हत्या।

📰✍️ बांदा में पति से कहासुनी पर तीन बच्चों के साथ नहर में कूदी महिला, सभी की मौत; रक्षाबंधन को लेकर  पति अखिलेश से झगड़ा हुआ, इसके बाद पत्नी रीना देवी तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई और तीनों बच्चों को कमर में बांधकर नहर में  लगा दी छलांग। आज सुबह चारों के शव नहर से किए गए बरामद।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: