चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️नगर पालिका परिषद बुलंदशहर द्वारा संचालित नई मंडी स्थित गौशाला में भूसा सप्लाई के नाम पर लाखों रुपये के गबन का आरोप; सभासदों ने आरोप लगाते हुए जांच कराकर की कार्रवाई की मांग।
➡️ एडीएम प्रशासन को दी शिकायत में प्रकरण की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका के सभासद योगेश गुप्ता और नीरज चौधरी ने बताया कि नई मंडी में संचालित गोशाला में भूसा सप्लाई के नाम पर लाखों रुपये का खेल किया गया है। वर्ष 2023-24 में अवैध रुप से 39 लाख रुपये का भूसा केवल कुटेशन के आधार पर खरीद लिया जबकि इसके लिए टेंडर जारी किया जाना आवश्यक था। इसके अलावा सात माह 22 दिन की अवधि के लिए 30 रुपये प्रति गोवंश की दर से 11.48 लाख रुपये का भुगतान होना था लेकिन अधिकारियों ने 14.67 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

📰✍️आज शहर के डीएम रोड व पुरानी जेल उपकेंद्र क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई हेतु सुबह 6:30-10 बजे तक बाधित रहेगी बिजली।
➡️33/11 केवी उपकेंद्र डीएम रोड व पुरानी जेल, अंसारी रोड पर आज होगा पेड़ों की छटाई/कटाई कार्य। डीएम रोड उपकेंद्र क्षेत्र (डीएम रोड, डीएम आवास ब्रह्मपुत्र, रेस कोर्स कॉलोनी, पुलिस लाइन, गिरधारी नगर, शांति निकेतन, दिल्ली रोड भूड, कृष्णा नगर आदि) में सुबह 6:30 से 9:00 बजे तक और पुरानी जेल उपकेंद्र क्षेत्र (अंसारी रोड, हॉस्पिटल रोड, ईटारोडी, साठा रोड, अंबर सिनेमा, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, आवास विकास, ज्ञान लोक कॉलोनी आदि) में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी जयदीप सिंह कंडारी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।


📰✍️शिकारपुर में कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, लूटी रकम समेत चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

➡️ क्षेत्र में 4 अगस्त को हुई लूट का पुलिस ने सिर्फ 48 घंटों में खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने सलीम, सलाउद्दीन, जुनैद और अनस को हिरासत में लिया है। इनका पांचवां साथी नावेद भी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो चुका है।आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 9 लाख 10 हजार रुपये लूटे थे। एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया पुलिस ने लूटी पूरी रकम बरामद कर ली है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल तीन मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं। कलेक्शन एजेंट पैसे इकट्ठा करके वापस लौट रहा था उसे लूट लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल लूट का खुलासा हुआ है बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं।

📰✍️जहांगीराबाद में स्कूल बस ने बाइक सवार मामा भांजे को रौंदा, एक की मौत।

➡️ मंडावली में बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार मामा-भांजे को कुचल दिया। हादसे में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मामा घायल हो गए। मंडावली निवासी सत्यनारायण शर्मा अपने भांजे चिंटू के साथ बाइक पर खाद के कट्टे खरीदने धामनी गांव जा रहे थे। जैसे ही पतरामपुर चौराहे पर पहुंचे सामने से आ रही स्कूल की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय ग्रामीण दोनों घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने चिंटू शर्मा को मृत घोषित कर दिया। सत्यनारायण शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बस को स्कूल में खड़ा कर फरार हो गया।

📰✍️हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, अभियान को सफल बनाने हेतु सौंपें दायित्व।
➡️मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कदम उठाएं। जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि को संयोजक व कुलदीप चौधरी को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान और संचालन उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, ऊषा बंसल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, गौरव मित्तल मौजूद रहे।


📰✍️हत्या में शामिल आरोपी 44 साल बाद गिरफ्तार।
➡️हत्या के दोषी को पुलिस ने 44 साल बाद गिरफ्तार किया है। दोषी जमानत पर बाहर आया था उसके बाद लापता हो गया था। आरोपी अपना नाम और आधार कार्ड बदलकर रह रहा था। पुलिस ने दोषी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गौतमबुद्ध नगर स्थित मोदी मॉल की पार्किंग से की गई है। दोषी का पहले नाम पप्पू त्यागी था। उसने अपना नाम मनोज कर लिया था। दोषी पप्पू त्यागी ने साल 1981 में बुलंदशहर में छात्र नेता के चुनाव के दौरान गणेशदत्त नाम के युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में पप्पू त्यागी के साथ सरदार को भी नामजद किया गया था। गणेशदत्त के पिता बाबूराम शर्मा की तहरीर पर कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

📰✍️खुर्जा स्थित सिविल कोर्ट परिसर में पुलिस हिरासत में न्यायालय पहुंचे दबंगों ने बनाई रील; दो अलग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल, वीडियो में लगाया बदमाशी का गाना (नायक नहीं खलनायक हूं मैं) , वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

📰✍️अनूपशहर में शिक्षिका की करंट से मौत, स्कूल में साउंड बॉक्स कर रही थी चार्ज।

➡️ गांव रुढ़ बांगर में सहायक शिक्षिका बबली तंवर की करंट लगने से मौत हो गई। वह स्कूल में 15 अगस्त की तैयारी के दौरान म्यूजिक सिस्टम को चार्ज पर लगाने गई थीं। इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गईं। शिक्षिका की चीख सुन विद्यालय का स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्हें सरकारी अस्पताल अनूपशहर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। बबली तंवर मोदीपुरम मेरठ की रहने वाली थीं और वर्तमान में रूकमणि विहार कॉलोनी अनूपशहर में रहती थीं। उनके पति गाजियाबाद डिग्री कॉलेज में बाबू के पद पर कार्यरत हैं। स्कूल स्टाफ के अनुसार बबली का दो साल पहले ही अनूपशहर में ट्रांसफर हुआ था। वह 2015 बैच की शिक्षिका थीं।

📰✍️कप्तान ने पेरोकारों के साथ बैठक कर दिए निर्देश।

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के कोर्ट पेरोकारो के साथ गोष्ठी कर उन्हें निर्देश दिए सभी आपस में सांमजस्य स्थापित कर अपना अपना कार्य सही प्रकार से करें, जिससें लोगों को समय से न्याय मिल सके तथा न्यायालय से संबंधित अभिलेखों को अपडेट रखा जाए तथा दैनिक कार्य के अभिलेख अपडेट रखे जाये, रुटीन कार्य की डायरी बनायी जायें एवं अभियोगों का त्वरित निस्तारण करवाने व अपराधियों को शीघ्र सजा दिलवाने हेतु शमन, नोटिस व वारंट को समय से तामील कराने एवं गवाहों को समय से न्यायालय में उपस्थित कराने तथा न्यायालय की अपेक्षा पर अभिलेख समय से न्यायालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

📰✍️ लोन लेने में व्यापारियों को हो रही परेशानियों को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एलडीएम को दिया ज्ञापन।

➡️ जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने एलडीएम धीरज कुमार झा को दिए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में जनपद के कई सरकारी बैंकों द्वारा व्यापारियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण आवेदन महीनों तक लंबित रखे जा रहे हैं और बिना स्पष्ट कारणों के उनको अस्वीकृत कर दिया जाता है। जिला प्रभारी ठा० पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आने वाली फाइलों का निस्तारण 10 से 15 कार्य दिवसों के भीतर किया जाए, जिन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है उनकी समुचित समीक्षा की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में तुषार अग्रवाल, लोकेश गर्ग, रईस अब्बासी, साजिद गाजी, सतवीर सिंह, संजीव कुमार, प्रदीप शर्मा, पप्पन खान, सुभाष त्यागी, अमित चौधरी, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

📰✍️माय भारत द्वारा सरकारी योजनाओं पर आधारित कार्यशाला का आयोजन।

➡️ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत मेरा युवा भारत द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि उपनिदेशक प्रवीण उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का सही लाभ तभी मिल सकता है जब उनकी सटीक जानकारी आमजन तक पहुंचे। कार्यक्रम में डॉ. गौरव सक्सेना ने आयुष्मान भारत योजना, राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास और स्वरोजगार योजनाओं, डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज ने स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण अभियान तथा डॉ. ललित यादव ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन तुषार वर्मा द्वारा किया गया।

📰✍️पॉलीथिन में बंद सड़क पर पड़े नवजात की मुस्लिम दंपति ने बचाई जान, थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के ऐंचाना गांव के समीप का मामला।

➡️ बच्चा स्वस्थ, चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द, जान बचाने वाले गांव कुराना नया बांस के रहने वाले हैं फहीमुद्दीन व शमीना। बाइक द्वारा औरंगाबाद से वापस गुलावठी लौट रहे थे दंपति, असावर से ऐंचाना के बीच सड़क किनारे एक झाड़ी से पॉलीथिन को खींचकर ले जा रहा था कुत्ता, फहीमुद्दीन को कुछ अजीब लगा तो वो बाइक रोककर कुत्ते को भगाया, फहीमुद्दीन ने देखा कि पॉलीथीन हिल रही थी और उसमें एक नवजात बच्चा था, फहीमुद्दीन नवजात को डॉक्टर के भी लेकर गए और फिर पुलिस को दी सूचना।

📰✍️कोतवाली नगर क्षेत्र के अगवाल पुल के निकट रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से छोटू पुत्र भोले निवासी धरपा की मौत।
➡️ सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुरादाबाद में लगी लकड़ी गोदाम में भीषण आग।
➡️ देखते ही देखते कुछ ही सेकेंडों में आग ने इतना विकराल रुप ले लिया कि दो किमी दूर तक धुंए का गुबार दिखाई दिया। घनी आबादी वाले एरिया में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर 8 गाड़ियां, 50 फायर फाइटर आग बुझाने पर लगे हुए हैं। फैक्ट्री मालिक मोहम्मद सादाब ने बताया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।

📰✍️सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में धराशाई।
➡️ महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में शामिल पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में धराशाई कर दिया है। राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मारे गए शूटरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। जानकारी के अनुसार महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में वांछित और इनामिया बदमाश संजय तिवारी और राजू तिवारी की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस से मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनो शूटरों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

📰✍️ मैनपुरी में पीडब्ल्यूडी दफ्तर में घुसकर ठेकेदार ने वरिष्ठ लिपिक को पीटा; लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो ठेकेदार गाली देते हुआ फरार।
➡️ पीड़ित बबलू कुमार ने ठेकेदार संतोष यादव के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
वहीं इस मामले में एक्सईएन ने कहा कोई किसी को बेवजह नहीं मारता है। कोई विवाद होगा। समझौता कर लेना चाहिए। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया पीडब्ल्यूडी के बाबू द्वारा ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी गई है। ठेकेदार पर मुकदमा लिखकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बारिश थमने के बाद दिल्लीवाले उमस से परेशान, हीट इंडेक्स 41 डिग्री के पार।

➡️ दिल्ली में बारिश रुकने के बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को हीट इंडेक्स 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम को गर्जन वाले बादल बन सकते हैं।

📰✍️हाई अलर्ट पर IGI समेत देश के सभी हवाई अड्डे, आतंकी हमले की चेतावनी पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क।

➡️ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डों पर आतंकी हमले की आशंका जताई है खासकर आईजीआई हवाई अड्डे पर। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हमले का खतरा है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहचान पत्रों की जांच सीसीटीवी निगरानी और एजेंसियों के बीच समन्वय पर जोर दिया जा रहा है। दिल्ली में ड्रोन जैसे उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇