चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर की खबरों के लिए जनता में अपनी अलग पहचान बनाए हुए आपके प्रिय समाचार पत्र दैनिक पीड़ित मानव ने पूरे किए 34 साल।

➡️आज ही के दिन 5 अगस्त 1991 को पीड़ित मानव समाचार पत्र के साप्ताहिक के साथ दैनिक प्रकाशन की स्वर्गीय श्री सुनील चंद्र मित्तल ने की थी शुरुआत। 34 वर्षों से निरंतर बुलंदशहर की जनता के पास हर खबर को निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ पहुंचा रहा है आपका प्रिय समाचार पत्र दैनिक पीड़ित मानव।
➡️दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र का डिजिटल एडीशन यानी की वेबसाइट भी पाठकों को काफी पसंद आ रहा है। हम आशा करते हैं आपका प्यार हमेशा की तरह पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम को आगे भी मिलता रहेगा।

📰✍️ खुशखबरी! रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने एक बार फिर महिलाओं को दिया तोहफा, यात्रा होगी निशुल्क।

➡️ 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की रहेगी व्यवस्था। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के अवसर पर परेशानी ना हो उसके लिए पर्याप्त मात्रा में बसें चलाने के लिए निर्देश।

📰✍️ सावन के आखिरी सोमवार की शाम शहर में शिव भक्तों के लिए रही खास, बैंड बाजा और दर्जनों झांकियों के साथ धूमधाम से निकली भोले की बारात।

➡️राज राजेश्वर मंदिर से हुई आरंभ, इसके बाद अंसारी रोड, डिप्टी गंज, लाल कुआं से होते हुए राज राजेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई। भोले बाबा की बारात का जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत। साथ ही शहर से लेकर देहात के इलाकों में जगह-जगह शिव भक्तों ने भंडारों का किया आयोजन।



📰✍️ रात में ड्रोन उड़ाने की खबरों को लेकर एक्शन मोड़ पर आई बुलंदशहर पुलिस, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दहशत फैलाने वालों को दी चतावनी।
➡️ फ़र्ज़ी सूचना देने, अफवाह फैलाने और टॉय ड्रोन या अन्य माध्यमों से दहशत फैलाने वालों पर करवाई में जुटी पुलिस। एसएसपी ने कहा- हमने शराब के नशे में पुलिस को फ़र्ज़ी सूचना देने वाले पर की करवाई, ड्रोन उड़ाने की तमाम सूचनाओं की जांच के बाद एक भी मामला सच नहीं पाया गया, यदि कोई बिना अनुमति ड्रोन उड़ाता पकड़ा गया तो हम उसपर कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे, पुलिस की सख्ती के बाद रात में ड्रोन उड़ाने की सूचनाओं में तेज़ी से आई गिरावट।

📰✍️ पत्नी के टॉर्चर से परेशान होकर बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने जहर खाकर की आत्महत्या, शहर के काला आम चौराहा स्थित एक होटल के कमरे में मिला शव।
➡️ शहर के पत्थर वाली गली इलाके का रहने वाला है मृतक अंकित गोयल, दोनों एक बैंक की बरेली ब्रांच में करते थे नौकरी, 8 साल पहले हुई थी शादी। पत्नी मेघा दुबे तलाक और 20 लख रुपए के लिए कर रही थी परेशान, जिसकी वजह से अंकित ने जहर खा कर ली आत्महत्या।


📰✍️ सोमवार को बुलंदशहर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भाजपाइयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत।
➡️ अपने एक दिवसीय दौरे में उन्होंने एक प्राइवेट हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, वृद्ध आश्रम में मंदिर का भी किया उद्घाटन, विभागीय बैठक के साथ सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक।

📰✍️चार दिन का समय मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने दिन रात मेहनत कर की चाक चौबंद व्यवस्था, डिप्टी सीएम के बुलंदशहर आने पर जिला अस्पताल में सुविधाएं मिलीं संतोषजनक।

➡️ अधिकारी चार दिन से तैयारी में जुटे रहे, अगर डिप्टी सीएम अचानक बिना बताए निरीक्षण करते तो शायद स्थिति कुछ और दिखाई देती। बताते हैं कि डिप्टी सीएम का चार दिन पहले बुलंदशहर कार्यक्रम आया जिसमें अस्पताल का निरीक्षण और समीक्षा भी शामिल होने पर समय रहते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिन रात व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बरहाल डिप्टी सीएम को बुलन्दशहर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली देखनी है तो कभी भी बिना समय दिए निरीक्षण करना चाहिए जिससे यहां पर कितनी सुविधाएं दी जा रही हैं दिखाई दे जाएंगी।

📰✍️डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निशाने पर सपा रही, योगी सरकार की सराहना की।
➡️ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा समाजवादी पार्टी डिरेल्ड है और उन्हें पता ही नहीं है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। पाठक ने कहा छोटे-छोटे बच्चे नौनिहाल के मन में राजनीतिक बातें घुसाना अपराध है। बच्चे भगवान का रुप होते हैं। आने वाले समय में सपा को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होने कहा हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने 2017 से पहले के सपा शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बुलंदशहर में चिकित्सा, स्वास्थ्य से संबंधित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गई है। बुलंदशहर के सभी लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित हो और कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके निर्देश दिए गए हैं। जो कमियां मिली हैं उनको दूर किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि आज भारत माता मंदिर का लोकार्पण हुआ है और 1857 के जो क्रांतिवीर थे उनकी प्रतिमाओं का भी लोकार्पण किया गया है।

📰✍️भाजपा कार्यालय पर हुआ संवाद कार्यक्रम, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया संबोधित।

➡️ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने संचालन दीपक ऋषि ने किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके सम्मान के साथ काम कर रही है आपका बुलंदशहर बुलंदियों को छू रहा है यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क और स्वास्थ्य की सेवा उत्तम है हर जरुरतमंद को उत्तम स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी बसंत त्यागी, जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, दीपक दूल्हेरा, विमला सोलंकी, अनीता लोधी, कमल मकवाना, भवतोष गुर्जर, ठाकुर ललित सिंह, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा, अशोक चौधरी, नवीन शर्मा, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित आदि उपस्थित रहे।

📰✍️ पहासू थाना क्षेत्र के गांव बरौला में पूर्व फौजी ने पत्नी पर हथौड़े से हमला कर की हत्या; मौके पर पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी, मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है आरोपी पूर्व फौजी, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, परिवार में कोहराम।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व सीएम शिबू सोरेन का हुआ 81 वर्ष की उम्र में निधन, लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस।

📰✍️आम जनता ही नहीं अब सांसद भी सुरक्षित नहीं, दिल्ली में सुबह मार्निंग वॉक पर निकली कांग्रेस सांसद से सोने की चेन झपटी।

➡️ कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन की सुबह चाणक्यपुरी इलाके में चेन छीन ली गई। सांसद तमिलनाडु भवन में रहती हैं। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। घटना तब हुई जब सुधा रामकृष्णन सुबह मॉर्निंग वॉक पर गई थीं। इस दौरान बदमाश आए और उनकी चेन छीन फरार हो गए। तमिलनाडु से सांसद रामकृष्णन ने बताया घटना उस समय हुई जब वह अपनी साथी सांसद डीएमके की रजती के साथ चाणक्यपुरी के पोलिश दूतावास के पास टहल रही थीं। इस घटना के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इसमें बताया कि स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति ने उनकी चेन छीन ली। उसने हेलमेट से अपना चेहरा छिपाया हुआ था।

📰✍️पटना में करंट से पांच कांवड़ियों की मौत, चार घायल, करंट लगते ही वैन से कूदे।
➡️भीगलपुर में भीषण हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई।चार की हालत गंभीर है। घटना शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू स्थान के पास हुई है। बताया जा रहा है कि टेम्पो को ओवरटेक कर आगे बढ़ने के चक्कर में पिकअप वैन के चालक को बिजली का तार नहीं दिखा। पिकअप बिजली के तार के संपर्क में आ गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। इसमें सवार यात्री नीचे पानी में कूद गए। हादसा इतना भीषण था पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाया।