चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार; सुबह से ही मंदिरों में महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की पहुंच रही भीड़, कल शाम से हो रही बारिश ने मौसम भी किया सुहाना, हालांकि बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों को हो रही परेशानी।

📰✍️ शहर के अंसारी रोड के पास जेल के पीछे स्थित माता मंदिर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन; दोपहर 1:00 बजे शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक चल भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद किया ग्रहण। कपिल बंसल अध्यक्ष, हिमांशु अग्रवाल सचिव, मुकुल शर्मा कोषाध्यक्ष, राहुल सिंह, मनोज मित्तल, तरुण गोयल और चन्द्र भूषण मित्तल ने महादेव की कृपा से किया गया भंडारे का आयोजन।


📰✍️ आज बुलंदशहर पहुंचेंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक; दोपहर करीब 1:00 बजे बुलंदशहर में होगी एंट्री, आज के उनके कार्यक्रम की पूरी लिस्ट 👇


📰✍️ जाली नोट छापने का भंडाफोड़; नरौरा में 87 हज़ार के नक़ली नोटों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार।
➡️स्वाट टीम देहात और नरौरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, देहाती इलाकों भोले-भाले लोगों से नकली करेंसी चलाते थे गिरफ्तार होने वाले शातिर, बदायूं निवासी बसंत के साथ मिलकर नकली नोट छापते थे रहबर, यावर और अनीस। आरोपियों के कब्जे से 87 हज़ार के नकली नोट और एक मोटरसाइकिल बरामद। 200-200 रुपये के हैं बरामद नकली नोट।

📰✍️ पूर्व प्रधान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा; अवैध सम्बंध के शक में की गई संजय की हत्या, आला कत्ल के साथ दो हत्यारोपी गिरफ्तार।

➡️2 दिन पहले औरंगाबाद क्षेत्र में गोली मारकर कर दी गई थी संजय की हत्या, स्वाट टीम और औरंगाबाद पुलिस ने कत्ल की वारदात का खुलासा कर किया दो आरोपियों को गिरफ्तार, संजय के गांव की महिला से थे अवैध सम्बंध,महिला के भतीजे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कत्ल की वारदात को दिया था अंजाम। पुलिस ने तमंचा, पिस्टल, खोखा, दो मोबाइल फोन और दो जोड़ी चप्पल भी बरामद की, हत्या का तीसरा आरोपी अभी भी है फरार, तलाश में जुटी है पुलिस।



📰✍️पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में निरुद्ध नौ आरोपियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन न्यायालय ने 6 महीने के लिए किया जिला बदर, मचा हड़कंप।
➡️ एडीएम प्रशासन न्यायालय द्वारा की गई जिला बदर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जारी आदेश में कोतवाली नगर के मौहम्मद साद, जुब्बी ऊर्फ जुवैर, इमरान और मुस्तफा अल्वी उर्फ मुस्तकीम को छह छह महीने के लिए जिला बदर किया है। इसके अलावा कोतवाली देहात का शम्मी, बीबीनगर का विशाल, अगौता का सदाकत उर्फ डैनी, गुलावठी का सागर और ककोड़ के इमरान को भी छह माह के लिए जिला बदर किया है।

📰✍️ कांग्रेसी भर रहे हुंकार; बूथ स्तर तक मजबूत होगा संगठन, घर-घर पहुंचाएंगे राहुल का संदेश – कांग्रेसियों ने बैठक में लिया निर्णय।

➡️ जिला कार्यालय पर हुई बैठक में विशेष रुप से ब्लॉक, नगर और मंडल कमेटियों के गठन की रणनीति पर हुआ विचार। कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर चुनाव में धांधली करने और किसान, नौजवान, गरीब विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया। बैठक में कोऑर्डिनेटर विवेक बंसल, वरिष्ठ नेता नरेंद्र राठी और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि कांग्रेस का वास्तविक बल उसके कार्यकर्ताओं में है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, मुकेश रजक, मिंटू चौधरी और अनिल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।



📰✍️ एडीएम प्रशासन न्यायालय ने जुलाई माह में दो मिलावटखोरों पर लगाया जुर्माना; जारी आदेश में गांव बगसरा थाना अनूपशहर निवासी संजीव शर्मा पर पन्द्रह हजार रुपए और सिकंदराबाद निवासी महेंद्र सिंह यादव पर बीस हजार रुपए का लगाया गया है जुर्माना।

📰✍️नगर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर बाईपास पर सड़क किनारे चल रहे युवक से बाइक सवार लूटेरों ने लूटा मोबाइल; मोबाइल लूट की वारदात लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, आरोपियों की पहचान कर जांच में जुटी पुलिस। सीसीटीवी फुटेज 👇

📰✍️ अनूपशहर क्षेत्र में बाईपास स्थित वेल्डिंग की दुकान पर करंट लगने से युवक की गई जान।
➡️ मृतक लक्ष्मपुर निवासी समयदीन पुत्र राजुद्दीन है। गाड़ी मालिक उस्मान सैफी का पुत्र और चालक गाड़ी को लेकर वेल्डिंग मिस्त्री के यहां पहुंचे थे। वहां गाड़ी मालिक का पुत्र टेढ़ी पट्टी को सीधा करने का प्रयास करने लगा। जब पट्टी सीधी नहीं हुई तो चालक समयदीन ने पट्टी सीधी करने का प्रयास किया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। वेल्डिंग मिस्त्री शौकीन ने तार हटाए और समयदीन को सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सीपीआर दिया लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी।

📰✍️सिकंदराबाद के काजीवाड़ा में स्थित ओल्ड केनरा बैंक के पास बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर; छत के रास्ते से मकान में उतरे थे अज्ञात चोर, मकान के दरवाजे और सभी कमरों के ताले तोड़े, सुबह जानकारी होने पर मकान स्वामी के उड़े होश।

📰✍️नरसेना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा नहर के किनारे युवक का पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप।
➡️ राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात युवक के शव की पहचान करने में जुटी, मृतक युवक के सिर में दिखाई दे रहे है गहरे चोट के निशान, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️गोंडा में बेकाबू होकर सरयू नहर में गिरी बोलेरो, हादसे में 11 की मौत, मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालु।

➡️ ज्यादातर एक परिवार के हैं लोग। बोलेरो में 15 लोग सवार थे। यह सभी पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। मामला मोतीगंज थाना के सीहागांव- खरगूपुर मार्ग के पास का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला। मृतकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

📰✍️मुरादाबाद में पेट्रोल बम बनाकर चलती ट्रेन पर हमला करने वाला 26 साल का दीपू सैनी गिरफ्तार; 2 बार पहले ट्रेन पर कर चुका है हमला, तीसरी बार हमले की तैयारी में था, दीपू के भाई की मौत हुई थी, उसका मानना था कि ऐसा करके भाई की मौत के जिम्मेदार लोगों को नुकसान होगा।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ साल का सबसे बड़ा एंटी टेरर ऑपरेशन! तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी; जंगल में घिरे 4-5 आतंकी।

➡️जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी रही। अक्खल वन क्षेत्र में चले इस अभियान में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं और एक सैनिक घायल हुआ है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇