1 अगस्त 2025: जनपद बुलंदशहर की सभी मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ आईएएस शशि प्रकाश गोयल बनाए गए उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं, 1989 बैच के अधिकारी हैं, जनवरी 2027 में होंगे सेवानिवृत्त।

📰✍️ रात में ड्रोन उड़ाने का सच, पुलिस ने किया खुलासा, ताजपुर खेत में मिला टॉय ड्रोन।

➡️ बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस को ताजपुर के खेत में मिला टॉय ड्रोन, ग्रामीणों को भ्रमित करने के लिए उड़ाए जा रहे टॉय ड्रोन। पुलिस ने शरारती तत्वों को दी चेतावनी, शरारती तत्वों पर कठोर कार्रवाई करेगी पुलिस। पुलिस गांव गांव जाकर ग्रामीणों को कर रही ड्रोन को लेकर जागरूक।

📰✍️डीएम ने किया गौशालाओं का निरीक्षण, कमियों पर सुधार के दिए निर्देश

➡️सबसे पहले नगर पालिका बुलन्दशहर द्वारा मण्डी परिसर में संचालित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। गौशाला में 174 गौवंश संरक्षित होना बताया गया। केयर टेकर से गौवंशों के भरण पोषण के लिए भूसा-हरा चारा, दाना, पानी के बारे में जानकारी करने पर बताया गया भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रतिदिन हरा चारा गौवंशों को दिया जाता है। साथ ही मण्डी परिसर में गौशाला में सब्जी भी उपलब्ध हो जाती है। गौशाला परिसर में बारिश के कारण पानी होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिये गौशाला परिसर में इण्टरलाॅकिंग करायी जाये।

➡️इसके बाद ग्राम पंचायत कुच्छेजा में गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशों के भरण पोषण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भूसा अपेक्षाकृत कम उपलब्ध पाया गया। निर्देशित किया गया प्रतिदिन गौवंशों को हरा चारा दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, सीवीओ, ईओ नगर पालिका, पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के तीज महोत्सव में सोनिया अग्रवाल को मिला तीज क्वीन का खिताब, शिव विवाह की प्रस्तुति से शिवमय हुआ वातावरण।

➡️ दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल पर हुआ आयोजन, जिसमे तीज क्वीन सोनिया अग्रवाल, प्रथम रनर अप यशेष तोमर और द्वितीय रनर अप प्राची अग्रवाल को चुना गया।
तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ चारु गोस्वामी डांस ग्रुप के बच्चों द्वारा तीज से संबंधित नृत्य और सामूहिक नृत्य के साथ हुआ जिसमें बच्चों के साथ महिलाओं ने भी खूब नृत्य किया। सावन माह में भोले बाबा की बारात की एक घंटे तक झांकियों सहित प्रस्तुति की गई जिसमें पूरा वातावरण भोले बाबा और मां पार्वती की भक्ति में लीन रहा।

➡️कार्यक्रम का संचालन चन्द्र भूषण मित्तल ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, चित्रा मित्तल, नेहा तायल, सीमा गुप्ता, वीना वर्मा, प्रभा शर्मा, तेजस्वी मित्तल, चित्रा गोपाल मित्तल, प्रीति गर्ग, नेहा गोयल, राधा सिंह, मीनू राठौर, शिखा गोयल, कविता अग्रवाल, श्वेता सचदेवा, मधु बंसल, निधि गर्ग, सुमन शर्मा, कल्पना बंसल, गोपाल मित्तल, नीरज तायल, नितिन सचदेवा, नमन गर्ग, सतेन्द्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अंकित मित्तल, कमल किशोर गोयल, सोनू बृजवासी, सुनील ठाकुर, तरुण गोयल, अमित गर्ग, ऋषि अग्रवाल, संजय शर्मा, लोकेश बंसल, दीप्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।

📰✍️चार अगस्त को आएंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुलंदशहर, तैयारी में जुटे भाजपाई।

➡️ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक चार अगस्त को बुलंदशहर आ रहें हैं। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बैठक कर समीक्षा की। जिलाध्यक्ष ने बताया उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का 4 अगस्त में प्रस्तावित कार्यक्रम हैं । दिल्ली रोड स्थित वाटर पार्क पर स्वागत किया जाएगा । और मोहन कुटी स्थित वृद्ध आश्रम पर भारत माता के मंदिर का उद्घाटन करेंगे । विभागीय बैठक के बाद भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। बैठक में जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, दीपक ऋषि, दीपक दूल्हेरा, केपी सिंह, नवीन शर्मा, भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा, धर्मेंद्र काली आदि उपस्थित रहे।

📰✍️नकली दूध बनाने के केमिकल विक्रेता के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज।

➡️ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का आरोप है कार्रवाई रोकने के लिए आरोपी ने टीम को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी राजेश्वर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्याना रोड स्थित एक दुकान पर दो दिन पहले कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान दुकान के पीछे खाली प्लॉट में 24.50 क्विंटल केमिकल से भरे केन बरामद हुए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने शिकायत देकर बताया कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को रंगे हाथ केमिकल की तौल करते हुए पकड़ा था। जब कार्रवाई के लिए टीम पहुंची तो सप्लायर राजेश्वर ने कार्रवाई का विरोध किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपी राजेश्वर शर्मा और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

📰✍️बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए स्टेट कैम्प में सलेक्शन।

➡️ मथुरा में 21 से 23 जुलाई को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता एवं 24 से 27 जुलाई को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता में बुलन्दशहर के खेलो इण्डिया सेण्टर बुलन्दशहर के 3 बालिका एवं 02 बालक का चयन सिलेक्शन स्टेट कैम्प के लिए हुआ है। बालक वर्ग में कृष्ण कुमार ने अपने भार मे प्रथम स्थान एवं सोहम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं बालिका वर्ग में पलक तिवारी विजेता, प्रियशी शर्मा तृतीय एवं तपस्या दूसरा स्थान पर रही। उपरोक्त प्रशिक्षक सचिन शुक्ला की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने दी।

📰✍️बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव।

➡️ पथराव और मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी, स्कूल के बच्चों में विवाद के बाद दो पक्ष आए आमने-सामने, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।

📰✍️गोल्ड मेडल जीतने पर दरोगा को कप्तान ने सम्मानित किया।

➡️ 68वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2025 लखनऊ में आयोजित की गयी जिसमें मेरठ जोन की टीम में बुलन्दशहर में तैनात दरोगा शारिक बेग द्वारा प्रतिभाग किया। जिनके द्वारा बहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद द्वारा पुलिस कार्यालय में दरोगा की सराहना करते हुए प्रदत्त मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

📰✍️सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को कप्तान ने दी सम्मान करके विदाई।

➡️ जनपद से तीन पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान में पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर विदाई दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल भी मौजूद रहे। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में दरोगा राकेश सिंह और नरेन्द्र सिंह बालियान व मुख्य मुन्ना लाल हैं।

📰✍️व्यापारी सुरक्षा फोरम ने डीएम को ज्ञापन देकर मिलावटखोरों पर की रासुका लगाने की मांग।

➡️ व्यापारी सुरक्षा फोरम संगठन बुलंदशहर द्वारा प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल के नेतृत्व में सारबिटोल केमिकल से दूध बनाकर बाजार में सप्लाई करने वाले दूध माफिया को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। व्यापारियों ने डीओ विनीत कुमार और एटीएम को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, प्रियतम प्रेम, नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष युवा गौरव जिंदल, नगर महामंत्री मनोज सिंह, नीतीश कुमार, राजेश गुप्ता, अमित भारद्वाज आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: