31 जुलाई 2025: जनपद बुलंदशहर की सभी मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️डीएम ने तहसील स्तर पर किया फेरबदल; मनीष कुमार को बनाया डिबाई का एसडीएम, यहां से अंगद यादव को हटाकर एसडीएम न्यायिक सदर पद पर भेजा है, वहीं राकेश कुमार मौर्या को एसडीएम न्यायिक डिबाई और सरिता को तहसीलदार डिबाई बनाया है। तहसील सिकंदराबाद में रिक्त तहसीलदार पद का अतिरिक्त दायित्व सदर तहसीलदार मनोज कुमार रावत को दिया गया हैं।

📰✍️ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बदले तीन थानेदार; पंकज राय को अनूपशहर से खुर्जा और धर्मेंद्र शर्मा को साइबर सेल से अनूपशहर का बनाया है एसएचओ। खुर्जा के SHO राजपाल सिंह तोमर को मीडिया सेल प्रभारी बनाया गया है।


📰✍️ स्याना हिंसा मामले में सात साल बाद आया फैसला, इंस्पेक्टर की हत्या के सभी 38 आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने 1 अगस्त तक सुरक्षित रखा फैसला।

➡️5 आरोपी इंस्पेक्टर की हत्या के दोषी, अन्य 33 आरोपी बलवा व 307 जैसे गंभीर आरोप में माने गए दोषी। दोषियों ने तत्कालीन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर चौकी को दिया था फूंक, करीब 7 साल बाद आया फैसला, 1 अगस्त को सजा का होगा ऐलान।

➡️3 दिसंबर 2018 को स्याना हिंसा में तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई थी। पांच आरोपियों की मुकदमे के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि एक आरोपी को कोर्ट ने बाल अपचारी माना है। कोर्ट ने पांच आरोपियों प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को इंस्पेक्टर की हत्या का दोषी माना। इसके अलावा अन्य 33 आरोपियों को बलवा और 307 जैसे गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया गया है।

📰✍️ ड्रोन के मामले पर बोले मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी, ड्रोन के अनधिकृत उपयोग और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही।

➡️ पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रात में ड्रोन दिखने से मच रही है हलचल, इसमें बुलंदशहर के औरंगाबाद और मेरठ के भी कुछ इलाकों में भी कई बार दिखा है ड्रोन। ड्रोन मालिकों को अब देना होगा ड्रोन का पूरा विवरण, रात में ड्रोन उड़ानें पर लगा प्रतिबंध।

📰✍️ जहांगीराबाद में एक फोन पर रुकी भूमि निस्तारण कराए बिना हो रही पालिका की दुकानों की नीलामी।

➡️जहांगीराबाद नगर पालिका द्वारा बुध पैंठ पर बनाई 15 दुकानों के आवंटन के लिए नगर पालिका सभागार में नीलामी का आयोजन किया जो नीलामी प्रक्रिया के दौरान भूमि विवादित होने के कारण शिकायत होने पर एसडीएम के फोन पर स्थगित कर दी गई। बताते हैं कि पालिकाध्यक्ष और ईओ की देखरेख में नीलामी शुरु हुई। पहली दुकान विक्की के नाम 8 लाख 90 हजार रुपए में आवंटित हुई। दूसरी दुकान की नीलामी शुरु होने वाली थी कि शिकायत होने पर एसडीएम का फोन ईओ के पास आया और नीलामी रोक दी गई। जिस भूमि पर नगर पालिका ने दुकानें बनाई हैं वह पीडब्ल्यूडी की है और बिना भूमि का निस्तारण कराए ही पालिका ने नीलामी शुरु कर दी।

📰✍️विद्युत कटौती से जनता हुई त्रस्त, तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं हो रहा सुधार।

➡️ उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है, ग्रामीण क्षेत्रों में हालत गंभीर है जहां बिजली 10 घंटे ही आ रही है। किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। धान की फसल को सिंचाई नहीं मिल पा रही है जिससे फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है।
शहरी क्षेत्रों में स्थिति बदहाल है। यहां बिजली 16 घंटे उपलब्ध है। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद बिजली कटौती जारी है। समस्या का एक कारण बिजली कर्मचारियों की हड़ताल भी है। जूनियर इंजीनियर और टीजी-2 कर्मचारी कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं।

📰✍️तीज महोत्सव में नृत्य, गेम्स व भोज से महक उठी भारत विकास परिषद ‘समर्पण’ की महिला शक्ति, सीमा बंसल बनीं ‘तीज क्वीन’।

➡️सिटी के अंसारी रोड स्थित क्वालिटी कैफेटेरिया में हुआ आयोजन, हरे वस्त्रों में सजी महिलाओं ने नृत्य व खेलों से बाँधा समां। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशु जिंदल ने की, संयोजन सीमा बंसल, मेघा गर्ग और दीपाली बंसल ने संभाला। ‘वंदे मातरम्’ व सरस्वती पूजन से आरंभ हुए कार्यक्रम में तंबोला, गेम्स व नृत्य प्रतियोगिताओं के बाद सीमा बंसल को ‘तीज क्वीन’ का ताज पहनाया गया।

📰✍️जहांगीराबाद में उर्जा मंत्री के ब्यान पर भड़के व्यापारी; व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान से जुड़े व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष रोहित पहाड़ी के नेतृत्व में सब्जी मंडी चौराहा पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बनिया समाज के खिलाफ दिए गए बयान की निन्दा करते हुए इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर सौंपा ज्ञापन। इस दौरान मोनू जिंदल, मनमोहन अग्रवाल, सोनू एमडीएच, शशांक सिंघल, पंकज गर्ग, राजकुमार गोयल, लखानी व संजय बसल मौजूद रहे।

📰✍️अहार थाना क्षेत्र के खदाना गांव के खेत में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

➡️ मृतक ओमवीर सिंह के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को वह खेत पर गए थे, सुबह आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी कि ओमवीर सिंह का शव खेत पर पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ओमवीर सिंह के शव का पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा में स्कूल गेट से छात्रा का अपहरण; पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी मोनू यादव को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल बरामद किया।

📰✍️बदायूं में भाजपा नेता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।

➡️ भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या कर दी गई है। 55 वर्षीय सुरेश चंद्र गुप्त का बेटा पानी की टंकी का ऑपरेटर है। बीती रात बेटे के बाहर जाने पर सुरेंद्र चंद्र गुप्त टंकी के पास सोने गए थे। देर रात किसी ने निर्मम तरीके से सुरेंद्र चंद्र गुप्त की हत्या कर दी गई। मामला बिनावर इलाके के विजनगला गांव का है। बताया जा रहा है कि सुरेश चंद्र गुप्त का बेटा कहीं बाहर गया था। बेटा जब भी गांव में होता तो आमतौर पर वहीं टंकी पर रुकता था और वहां की देखरेख करता था। लेकिन बेटे की गैरमौजूदगी में सुरेश टंकी के पास सोने गए थे। वह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष थे। सूचना मिलते ही बिनावर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी।

📰✍️ ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले दो गिरफ्तार; मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसे दो शख्स पकड़े हैं, जो कबूतरों के पैर में लाल–हरी लाइट बांधकर उन्हें रात में उड़ाते थे और ड्रोन का शोर मचवाते थे। शोएब और शाकिर से 2 कबूतर भी मिले हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️रुस में 8.7 तीव्रता का भीषण भूकंप, जापान और यूएस तक असर, सुनामी का अलर्ट।

➡️रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचात्का में सुबह भीषण भूकंप आया है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.7 रही। इस प्राकृतिक आपदा का असर अमेरिका और जापान समेत कुछ देशों पर भी देखा जा रहा है। भूकंप के बाद रूसी तट पर सुनामी की विशाल लहरें देखी गई हैं ।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: