चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ तहसील दिवस को लेकर डीएम ने आदेश जारी कर तहसीलवार अधिकारियों की ड्यूटी की तय; रोस्टर जारी कर जिलाधिकारी श्रुति ने ADM, CDO व SDM को सौंपे आयोजन के निर्देश। अधिकारी स्वयं होंगे मौजूद, प्रतिनिधि की अनुमति नहीं, शिकायतों का उसी दिन कम्प्यूटराइज्ड रिकॉर्ड और पोर्टल फीडिंग अनिवार्य, निस्तारण में लापरवाही पर अफसरों पर होगी कार्रवाई। जन्माष्टमी के चलते अगस्त माह में तृतीय शनिवार के स्थान पर 18 अगस्त, सोमवार को आयोजित होगा समाधान दिवस।

📰✍️बीती रात गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने कुख्यात लुटेरा वकील अल्वी को मुठभेड़ में किया घायल, साथी आमिर संग गिरफ्तार; असलहा- तार- बाइक बरामद।
➡️रात ईसेपुर पुलिया (बराल-सनौटा रोड) पर हुई मुठभेड़, मेरठ निवासी शातिर चोर व लुटेरा वकील अल्वी उर्फ वकील गोली लगने से हुआ घायल, साथी आमिर अल्वी संग पकड़ा गया। कब्जे से 12-13 किलो ट्रांसफार्मर तार, तमंचा-कारतूस, बिना नंबर बाइक, चोरी उपकरण बरामद। दोनों पर गुलावठी के तेवतिया कॉलोनी लूट सहित 20 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज। गुलावठी थाना प्रभारी सुनीता मलिक और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी ने टीम के साथ सफलता की हासिल।



📰✍️सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन पर्ची, मोबाइल नंबर एंट्री, सी-सेक्शन व प्रसव सेवाएं मजबूत करने डीएम श्रुति ने जिला स्वास्थ्य बैठक में दिए निर्देश।

➡️बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्रुति की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की ऑनलाइन पर्ची, मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य, निजी से अधिक सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने, सीजेरियन सुविधा सीएचसी स्तर पर उपलब्ध कराने, जननी सुरक्षा योजना की राशि समय पर डीबीटी से ट्रांसफर करने, गर्भवती महिलाओं को आशा संगिनी द्वारा पोषण सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट व पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 100% जांच कराने के दिए निर्देश। साथ ही स्वास्थ्य मेले, ब्लड डोनेशन, आभा व आयुष्मान कार्ड के कार्य पूर्ण करने पर दिया जोर। बैठक में सीडीओ निशा ग्रेवाल, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे, डॉ. रमित कुमार समेत अधिकारी मौजूद रहे।

📰✍️ सिटी के कलश होटल पर भोले बाबा के विशाल भंडारे का भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने किया आयोजन, हजारों लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण।

➡️ भंडारे में आईएमए अध्यक्ष डाक्टर एस के गोयल, सचिव मुदित गुप्ता, जिला महिला प्रमुख आश्री अग्रवाल, ईओ डाक्टर अश्विनी कुमार, सब रजिस्ट्रार दीपक श्रीवास्तव सहित समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने पहुंचकर प्रसाद किया ग्रहण। प्रसाद वितरण में संयोजक चन्द्र भूषण मित्तल, अध्यक्ष अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, कमल किशोर गोयल, सतेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, नितिन सचदेवा, मुकुल शर्मा, गोपाल बंसल, संजय शर्मा, सीमा गुप्ता, सुमन शर्मा, दीप्ति सिंह, नितिन प्रताप सिंह, नमन गर्ग, ऋषि अग्रवाल आदि ने अपना दिया योगदान।



📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे 34 पर नायरा फीलिंग सेंटर के पास स्थित ढाबे पर करंट की चपेट में आकर ढाबा संचालक व कर्मचारी की मौत; ढाबे के आगे रखे ट्रांसफार्मर में दौड़ रहे करंट की ज़द में आये सुमित व हरीश, स्थिति संभालने एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

📰✍️कप्तान ने परेड की ली सलामी, पुलिस लाइन कभी किया निरीक्षण।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया। शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना, येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने आदि कवायत कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। आदेश कक्ष में संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। परेड के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।

📰✍️“सत्यनिष्ठा सर्वोपरि” — जहाँगीरपुर पुलिस ने सड़क पर गिरे ₹8.5 लाख खोजकर मालिक को लौटाए, जनता ने की प्रशंसा।

➡️जहाँगीरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति का ₹8,50,000 से भरा बैग 23 जुलाई को ग्राम चकबीरमपुर तनाजा जाते समय फटकर रास्ते में गिर गया। सूचना पर थाना प्रभारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक साहिल प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह और सिपाही सौरभ गौतम, अजय कुमार ने खोजकर रुपए सकुशल मालिक को लौटाए।

📰✍️सिटी के आवास विकास स्थित टांडा स्टेडियम में 8 अगस्त से शुरू होंगे सरकारी कर्मचारियों के सिविल सर्विस खेल ट्रायल्स, 17 खेलों में चयन, केवल सरकारी कर्मचारी ही होंगे पात्र।
➡️राज्य सरकार के स्थायी कर्मचारी ही ले सकेंगे भाग, ट्रायल्स में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को संबंधित विभाग से कार्यमुक्ति प्रमाणपत्र लाना होगा अनिवार्य। ट्रायल्स टेनिस, वालीबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, हॉकी, क्रिकेट समेत 17 खेलों में होंगे। मंडलीय और प्रदेशीय स्तर के ट्रायल्स 12 से 21 अगस्त तक होंगे, जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार त्यागी ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।

📰✍️कांग्रेस ने किया पहासू में संवाद कार्यक्रम, लिया राहुल गांधी को मजबूत करने का संकल्प।

➡️ संविधान बचाओ और संगठन सृजन अभियान के तहत पहासू में जिला कांग्रेस कमेटी ने संवाद करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को मजबूत करने का आव्हान किया। संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिनों और काला धन लाने का वायदा कर किसान, नौजवान और गरीबों को ठगा है। सड़क से लेकर संसद तक जनता के मुद्दों से भाजपा और उसके नेता भाग रहे हैं। संवाद में पहासू के पूर्व चेयरमैन अजमल छोटे और पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी ने कहा बुलंदशहर में जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेस गांव गांव नगर नगर पहुंच रही है। संवाद कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, नईम मंसूरी, राजकुमार बघेल, गुरुवचन सिंह, कुलदीप पचौरी, नरेश बाल्मिकी, आशु कुरैशी ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्बीर नेताजी ने की और संचालन नरेश बाल्मिकी ने किया।

📰✍️जहाँगीराबाद के चाँदौक दोराहे पर ‘जेबी पहलवान ढाबा’ का उद्घाटन, व्यापारी नेता सोनू पाठक व पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने किया शुभारंभ।

➡️ संचालक लवकेश गिरी, चेतन शर्मा व सोनू गोस्वामी ने हवन-पूजन कर शुभारंभ कराया। ढाबे पर पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में जयेश अग्रवाल, नवीन बंसल, रामहरि गोयल, अन्नी कौशिक, जगदीश लोधी, राजाराम लोधी, विक्रांत चौधरी, विवेक चौधरी, सभासद मनोज गुप्ता, मनोज शास्त्री, मोहित गौड़, अशोक चौधरी, अशोक राजौरा, शिवकुमार सिंह, अवनीश पंडित, धन्नू राजौरा, अमित गुप्ता, रौनक बंसल, बब्बू पंडित, विक्की गोयल, विनय अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

📰✍️सराहनीय कार्य पर कप्तान ने किया अधीनस्थों को सम्मानित।

➡️ थानाध्यक्ष रितेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक बीबीनगर संजेश कुमार को पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये गये 15 दिवस विवेचना निस्तारण अभियान में लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने तथा एएसआई निपेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी राम कुमार, अशोक कुमार, रविन्द्र नैन व आरक्षी लौकेन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 मे जनपद बुलन्दशहर से चयनित अभ्यार्थियों का चिकित्सा परीक्षण, चरित्र सत्यापन एवं पत्रावली का कार्य सकुशल सम्पन्न कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में इसी प्रकार मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️एसडीएम सस्पेंड; प्रमुख सचिव नियुक्ति ने फतेहपुर की उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री 2021 को निलंबित कर दिया हैं। इन पर सरकारी कार्य मे लापरवाही का आरोप है और फतेहपुर के ग्राम बरमतपुर में नियम विरुद्ध त्रुटिपूर्ण बेदखली की कार्रवाई तहसील प्रशासन ने कर दी थी। अर्चना अग्निहोत्री ने मौके पर जाकर परीक्षण तक नहीं किया।

📰✍️मार्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को टेंपो ने रौंदा, एक की मौत चार घायल।
➡️ हादसे में लखनऊ में तैनात दरोगा की पत्नी की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं घायल हो गई। सभी महिलाएं सुबह टहलने के लिए निकली थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान दरोगा की पत्नी ललिता की हालत ज्यादा बिगड़ गई। सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। टेंपो को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक फरार है। हादसे में घायल महिलाएं पूनम, सीमा, नीतू और सिया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से दबे बच्चे, पांच की मौत।
➡️ मनोहर थाना ब्लॉक में स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में सुबह स्कूल की बिल्डिंग गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद गांव वालों और स्कूल स्टाफ ने मिलकर मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला। सभी घायलों को मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया जहां से 11 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सुबह स्कूल के बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान स्कूल की जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद मलबे में करीब 25 बच्चे दब गए।

📰✍️आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu समेत 25 ऐप्स पर लगाया बैन।
➡️ केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले उल्लू समेत 25 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई आपत्तिजनक विज्ञापन और पोर्नोग्राफिक सामग्री दिखाने वाले ऐप्स के खिलाफ की है। सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन ऐप्स तक पहुंच तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है।