बुलंदशहर में आज दिन भर की पांच मुख्य खबरें: 20 जुलाई 2025

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलंदशहर में कल उड़न खटोले पर सवार होकर शिवभक्त कांवड़ियों पर डीएम और एसएसपी करेंगे पुष्पवर्षा।

➡️ कल सोमवार को शासन द्वारा आ रहा है उड़न खटोला, जिसमें बैठकर डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों पर 200 किलो फूलों की करेंगे वर्षा।

➡️प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10:00 बजे करीब उड़न खटोला पहुंचेगा पुलिस लाइन बुलंदशहर, 11:30 बजे बुलंदशहर डीएम और एसएसपी उसमें सवार होकर नगर क्षेत्र में राज राजेश्वर मंदिर, अनूपशहर में बबस्टर गंज और आहार में अंबकेश्वर महादेव मंदिर पर करेंगे पुष्प वर्षा।

📰✍️ पकड़ा गया बुलंदशहर जेल की ड्रोन से वीडियो बनाने वाला युवक; ड्रोन और कैमरा जब्त।

➡️ नो फ्लाई जोन में उड़ाया था ड्रोन, बनाई थी जेल की वीडियो, इसके बाद उसको सोशल मीडिया पर कर दिया था अपलोड, वीडियो में गुंडई से जुड़ा गाना भी था लगाया, पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार।

📰✍️बुलंदशहर में मुस्लिमों ने कावड़ियों के जत्थे पर बरसाए गुलाब के फूल; NH-34 पर हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर किया कावड़ियों का स्वागत, भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगाए नारे।

पुष्प वर्षा का वीडियो 👇

📰✍️  खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने डाक कांवड़ लेने जा रहे शिवभक्तों को फूल माला पहनाकर किया गया रवाना

➡️ कांवड़ियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रही बुलंदशहर पुलिस, खानपुर से डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए कांवड़ियों को फूल माला पहनकर थाना प्रभारी ने किया रवाना, कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने लिए कांवड़ मार्गों पर मुस्तैदी से डटे हैं कानून के रखवाले।

📰✍️ कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; बोले कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ करने वालों के चौराहों पर लगेंगे पोस्टर।

➡️ हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहे कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है शासन और प्रशासन, कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी ने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए उपद्रव किया या तोड़फोड़ की उन सबके सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं, कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने के बाद उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, उनके पोस्टर भी करेंगे चस्पा।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: