8 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️शिकारपुर तहसील में 15 जुलाई को होगी क्षेत्र के 32 गांवों के 50+ तालाबों की 10 साल की मछली पालन पट्टा नीलामी, SC व पंजीकृत मछुआरों को प्राथमिकता।

➡️ 15 जुलाई को तहसील कार्यालय (कक्ष-8) में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे आवेदन। 2 हेक्टेयर से कम वाले तालाबों की ₹5,000/हेक्टेयर/वर्ष और उससे अधिक क्षेत्र वाले तालाबों के लिए ₹10,000/हेक्टेयर/वर्ष तय की गई है न्यूनतम नीलामी दर। इच्छुक पात्र व्यक्ति जाति, आय प्रमाणपत्र, खसरा-खतौनी के साथ तय समय पर हों उपस्थित। नीलामी में सर्वाधिक बोलीदाता को तुरंत 1/4 राशि करनी होगी जमा, शेष राशि 15 दिन में। समय पर पूरी राशि न देने पर अग्रिम राशि की जाएगी जब्त। पूर्ण भुगतान के बाद होगी‌ रजिस्ट्री।

📰✍️ बुलंदशहर में बिजली का संकट; रविवार रात 2 बजे से जारी तेज बारिश ने जनपद के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को किया अस्त-व्यस्त।

➡️शहर के कृष्णा नगर, अंसारी रोड, आवास विकास, ऊपरकोट, राधा नगर और लक्ष्मी नगर आदि इलाकों में लोगों को उठानी पड़ी परेशानी। चोला, ऊंचागांव और बराल क्षेत्र के गांवों में भी विद्युत आपूर्ति हुई बाधित। लोगों के इनवर्टर हो गए डिस्चार्ज, कई इलाकों में कम वोल्टेज की हुई दिक्कत, लोगों को उमस भरी गर्मी में पेयजल की भी उठानी पड़ी किल्लत।

📰✍️ अनूपशहर में बारिश का कहर.. 10 फीट धंसा कच्चा रास्ता, जलमग्न हुई 125 बीघा धान की फसल, किसानों का लाखों का नुकसान।

➡️ क्षेत्र के कई इलाकों में भरा पानी, जफराबाद क्षेत्र में खेतों की तरफ जाने वाला कच्चा रास्ता 10 फीट गया धंस, क्षेत्र में कई किसानों की लगभग 125 बीघा धान की फसल हो गई जलमग्न, अनूपशहर आहार रोड पर 2 फिट भरा पानी। जल निकासी की स्थाई व्यवस्था न होने और खेतों के निचले स्तर पर होने से स्थिति हुई उत्पन्न। एसडीएम प्रियंका गोयल ने तहसील और चकबंदी टीम को मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने के दिए आदेश।

📰✍️ खुर्जा रोड स्थित सचिन ढाबे पर जीएसटी विभाग ने छापा मारकर पकड़ी जीएसटी चोरी; 1 करोड़ 10 लाख का टर्नओवर, दिखाया सिर्फ 29 लाख।

➡️ ढाबा संचालक ने 2024-25 में मात्र 29 लाख दिखाया था टर्नओवर, जबकि ऑनलाइन भुगतान से एक करोड़ 10 लाख किए थे प्राप्त, 81 लाख पर नहीं दी कोई जीएसटी, विभाग ने ढाबा संचालक से 4.07 मौके पर कराए जमा। इसी के साथ अधिकारियों को ग्राहकों से नगद भुगतान की भी मिली जानकारी, पिछले 3 साल के दस्तावेज विभाग ने अपने कब्जे में लिए।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के मोहल्ला रुकन सराय में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, चाकू और धारदार हथियारों से किए वार, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर।

➡️ तीन हमलावरों ने समीर नाम के युवक पर किया हमला, इसके बाद हो गए फरार। परिजन युवक को ले गए अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने समीर की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर कर दिया रेफर। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, हमलावरों की चल रही तलाश।

📰✍️ बराल बिजलीघर पर SDO की अभद्रता से नाराज़ संविदाकर्मी धरने पर बैठे, 17 गांवों की बिजली सप्लाई ठप।

➡️बराल बिजलीघर नंबर 4 पर SDO विद्युत और संविदाकर्मी की अभद्र बातचीत का वीडियो 23 जून को हुआ था वायरल। शनिवार तड़के 3 बजे से संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर शुरू किया धरना, जिससे 4 फीडर बंद होने से 17 गांवों की विद्युत आपूर्ति हो गई ठप। ग्रामीण परेशान हैं। मुख्य अभियंता ने मामले की XEN को सौंपी है जांच। अधिकारियों ने हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मियों पर कार्रवाई की दी है चेतावनी।

📰✍️शिकारपुर बाईपास रोड पर कांग्रेस की जिला एवं शहर कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित, जिला कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्षों को दिलाई गई शपथ

➡️ राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल और कोऑर्डिनेटर गजराज सिंह और जिला अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने नई कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों को दिलाई शपथ। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष रवि लोधी, शिवराम वाल्मिकी, सुभाष गांधी, प्रशांत वाल्मिकी, नईम मंसूरी और साजिद गाजी ने अतिथियों का  किया स्वागत।

📰✍️खुर्जा जेवर अड्डा निकट देशी शराब के ठेके के सामने अवैध रूप से शराब बेचते युवक को खुर्जा पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा; वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वीडियो में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता हुआ आ रहा नजर ठेके का सेल्समैन।

📰✍️ मेरठ जोन वैज्ञानिक एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता का रिजर्व पुलिस लाईन मेरठ में हुआ आयोजन; जनपद बुलंदशहर की टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने टीम को किया सम्मानित।

➡️जनपद बुलन्दशहर की टीम ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त, जिसमे निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा गोल्ड मेडल, दरोगा शारिक वेग द्वारा 1 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल, दरोगा अंकुर द्वारा सिल्वर मेडल, मुख्य आरक्षी अंकित कुमार द्वारा गोल्ड मेडल व आरक्षी अंकुर चौधरी द्वारा सिल्वर मेडल किए प्राप्त। एसएसपी और एएसपी ने मेडल पहनाकर एवं खेल प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित किया।

📰✍️सिकंदराबाद में पुलिस पर जबरन कब्जा कराने की पीड़ित ने कप्तान से की शिकायत।

➡️खत्रीबाड़ा निवासी ओमप्रकाश ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर साज करके उसकी भूमि पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। पत्र में लिखा है कि शिवाजी नगर में उसकी खेत नंबर 1603 भूमि है जिस पर रुप सिंह और पुष्पा ने पुलिस से साज कर जमीन पर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें थाने में बंद कर दिया। पत्र में कप्तान से निष्पक्ष जांच कराकर जमीन को कब्जामुक्त कराने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

📰✍️कप्तान ने मेहनत से काम करने पर कोर्ट मौहर्रिर किए सम्मानित, पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार किए प्रदान।

➡️ न्यायालय में नियुक्त कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा विचाराधीन चल रहे अभियोगों में गवाहों को शमन, नोटिस व वारंट भेजकर उनको समय से न्यायालय में उपस्थिति कराकर प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को दिलाई गई सजा। इस दौरान आरक्षी विकास पंवार, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार, मुख्य आरक्षी कमल हसन, आरक्षी निशांत कुमार, मुख्य आरक्षी सचिन कुमार और आरक्षी अजीत कुमार किए गए सम्मानित।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️गाजियाबाद में आग का कहर, दो अलग-अलग स्थानों पर पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद 20 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू।

➡️पहली घटना साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की है जहां ईशान पेपर्स और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी पेपर मील में आग फैक्ट्री के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर में रखे पेपर रोल्स और शीट्स में शॉर्ट सर्किट से लगी। आग की गंभीरता को देखते हुए 18 फायर टेंडर बुलाए गए। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दूसरी घटना महरौली स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई। बैंक के एसी और फाइलों में आग लग गई। दो दमकल गाड़ियों ने घने धुएं के बीच बीए सेट पहनकर आग को काबू किया।

📰✍️पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का निधन, ‘यूपी टाइगर’ के नाम से लोकप्रिय थे… 86 की उम्र में ली अंतिम सांस।

➡️ पूर्व कृषि मंत्री और पूर्व सांसद आनंद सिंह का 86 वर्ष की आयु में लखनऊ में निधन हो गया। उन्हें यूपी टाइगर के नाम से भी जाना जाता था। वह चार बार गोंडा से लोकसभा सांसद रहे और 2012 में गौरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते थे।

📰✍️संभल में सांड ने महिला पर किया हमला, हमले से घर के बाहर टहल रही महिला गंभीर रूप से घायल।

➡️ रात करीब 10:30 बजे मोहल्ला लुधियाना निवासी सीता खाना खाकर घर के बाहर टहल रही थी, तभी एक सांड ने उसको उठा कर दिया पटक, पैरों से भी किया हमला, जिस महिला गंभीर रूप से हो गई घायल, आसपास के लोगों ने महिला को बचाया। मौके पर पहुंचे परिजन महिला को ले गए अस्पताल, जहां चल रहा है उसका इलाज।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सूरत के एयरपोर्ट पर मधुमक्खियां का कहर; मधुमक्खियां के झुंड ने रोकी इंडिगो की सूरत-जयपुर फ्लाइट।

➡️ एक घंटे लेट हो गई फ्लाइट, इंडिगो की फ्लाइट 6E784 को शाम 4.20 सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी।
विमान में सभी यात्री सवार हो गए थे। उनका लगेज लोड किया जा रहा था तभी हजारों मधुमक्खियां प्लेन के लगेज गेट पर आकर झुंड में बैठ गईं। एयरपोर्ट स्टाफ मधुमक्खियां से खुद को बचाकर भागा। सभी को लगा कि मधुमक्खियां खुद से उड़ जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हटाने के लिए स्टाफ को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, जिसकी वजह से एक घंटा लेट हो गई फ्लाइट।

📰✍️पंजाब के होशियारपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; आठ की मौत और 32 घायल।

➡️ पंजाब के होशियारपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दसूहा के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में आठ लोगों की जान चली गई और 32 से अधिक लोग घायल हो गए।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: