चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ पीसीएस दिनेश चंद्र बनाए गए एसडीएम सदर; डीएम ने वर्तमान एसडीएम सदर नवीन कुमार सिंह का तबादला इसी पद पर जौनपुर होने पर उन्हें किया कार्यमुक्त; यहां उनके स्थान पर गैर जनपद से तबादला होकर आए पीसीएस अधिकारी दिनेश चंद्र को सदर एसडीएम का सौंपा दायित्व।


📰✍️ सिटी क्षेत्र के गंगा नगर में शुक्रवार सुबह विशाल अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।
➡️ गंगा नगर के सी ब्लॉक में अचानक निकला विशाल अजगर, स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस प्रशासन को दी सूचना, इसके बाद मौके पर पहुंच वन विभाग कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू करजंगल मे छोड़ा। गंगानगर कॉलोनी निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया वह सुबह घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर अपने घर के बाहर रखे गमलों पर पड़ी तो उन्हें हलचल दिखाई दी। जब वह पास गए तो देखा कि एक विशाल अजगर वहां मौजूद है। उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। जिसके बाद वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 15 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद अजगर को पकड़ा गया।

📰✍️ एफडीए की 6 टीमों ने जनपद में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए की ताबड़तोड़ छापेमारी; रिलायंस स्टोर, मिठाई विक्रेता, ढाबा, पनीर विक्रेताओं के यहां से कुल 10 सैंपल लेकर जांच को भेजे।
➡️ आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि टीमों ने आवास विकास डीएम रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाईंट से दही (अमूल ब्रांड), खुर्जा बाईपास स्थित बाबा ढाबा से तैयार दाल, हाफीज स्वीट्स मामन रोड साठा से बर्फी, लाल तालाब सब्जी मण्डी स्थित क्वालिटी पनीर शॉप, जैन पनीर भण्डार से पनीर, ग्राम अकबरपुर स्थित पनीर सप्लायर सत्यप्रकाश से पनीर तथा पनीर सप्लाई करने जा रही पिकअप गाड़ी को स्याना में पकड़ पनीर का लिया गया एक नमूना। सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए।



📰✍️ग्राम पंचायत जालखेड़ा की प्रधान एवं सचिव पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोप जांच में पाए गए सही, दोषी मानते हुए डीएम ने नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मांगा जवाब।
➡️ निर्धारित समय में जवाब नहीं मिलने पर की जाएगी कार्रवाई। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत जालखेड़ा की प्रधान रीना देवी व सचिव तनुजा सिंह पर गांव निवासी अजय कुमार राना सहित अन्य लोगों ने वित्तीय अनियमितता के लगाए थे आरोप, ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए 52,900 रुपये की राशि का गलत भुगतान किया गया। यह राशि बुग्गी मरम्मत समेत अन्य कार्यो में खर्च दिखाई गई है। गोशाला के केयर टेकर के खाते में भुगतान हुआ है। एलईडी लाइट के लिए भी राशि निकाली गई। इसमें भी जांच टीम को अनियमितताएं मिली हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अब प्रधान व सचिव को नोटिस दिया गया है।

📰✍️ चोला क्षेत्र में जर्जर सड़कों से आम जनता और स्कूली बच्चे परेशान, डीएम को लिखा पत्र।

➡️ तहसील सिकंदराबाद में स्थित चोला रेलवे स्टेशन से खुर्जा जाने वाले मार्ग पर जलभराव व कीचड़ होने से दर्जनों गांव के हजारों लोग परेशान हैं। रास्ते पर लगभग चार से पांच प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल, इंटर कॉलेज के बच्चे आएदिन टूटी सड़क से निकलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है समस्या के समाधान की मांग।



📰✍️बुलंदशहर में आज पहुंचेंगे मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, सैदपुर में करेंगे शहीद पार्क का शिलान्यास, जनसभा भी करेंगे संबोधित।
➡️उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आज सैदपुर, बुलंदशहर में एमएचएम इंटर कॉलेज परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह, शहीद पार्क के शिलान्यास एवं जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में करेंगें संबोधित। सुबह 9 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 11 बजे पहुंचेंगे सैदपुर। आयोजन की मेज़बानी करेंगी ब्लॉक प्रमुख बीवी नगर रजनी सिरोही व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र तेवतिया।

📰✍️बुलन्दशहर में कुडवल बम्बे से मेरठ-मध्य प्रदेश के 3 शातिर चोर गिरफ्तार, साउथ दिल्ली से चोरी क्रेटा और मोबाइल बरामद।

➡️3 शातिर चोरों—असफाक (नौशेरा कॉलोनी, देवास, मप्र), हमजा (रशीदनगर, मेरठ) और शाहिद उर्फ भूरा (अहमद नगर जली कोठी, मेरठ) को किया गया है गिरफ्तार। 29 जून को साउथ दिल्ली से चोरी हुई थी गाड़ी, अब बुलन्दशहर में पकड़े गए चोर। शाहिद उर्फ भूरा पर मेरठ में दर्ज हैं गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे। कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्रभारी नीरज मलिक की टीम का ऑपरेशन।

📰✍️‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत पीएम श्री विद्यालय डायट परिसर बुलंदशहर में किया गया विशेष कार्यक्रम का आयोजन, सीडीओ निशा ग्रेवाल रही उपस्थित।

➡️सीडीओ ने बच्चों को पाठ्यपुस्तकों का किया वितरण, रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद। इस दौरान उन्होंने बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि खेल-कूद और अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु किया प्रेरित। कार्यक्रम में प्राचार्य डायट प्रवीण कुमार उपाध्याय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय रहे उपस्थित।



📰✍️बुलंदशहर पुलिस का अपराधियों पर प्रहार! जून माह में 20 थानों से 48 शातिरों पर गुंडा एक्ट; नाम, गांव, थाना सहित सभी चिन्हित, समाज के लिए खतरा बने अपराधियों पर नकेल।
➡️एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिलेभर के 20 थाना क्षेत्रों से 48 आदतन अपराधियों पर की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई। इनमें कोतवाली नगर, देहात, सिकंदराबाद, बीबीनगर, खुर्जा, डिबाई, गुलावठी, ककोड़, स्याना, चोला, अरनिया, नरसेना, अगौता, अहमदगढ़, सलेमपुर, अनूपशहर, शिकारपुर, खानपुर, छतारी व जहांगीराबाद थाने शामिल हैं।

📰✍️ससुराल में पत्नी से कहासुनी होने पर युवक ने खाया जहर, छतारी क्षेत्र के सुल्तानपुर बिलौनी में हनुमान चौराहा के पास मिला युवक का शव।

➡️ अकराबास निवासी है मृतक जयवीर, दो साल पहले अतरौली में कांजाबाद निवासी अनीता से हुई थी शादी। दो दिन पहले अपनी पत्नी और 6 महीने के बच्चे से मिलने गया था ससुराल, वहां पत्नी से किसी बात को लेकर हो गया विवाद। पत्नी ने डायल 112 पर कर दी शिकायत, इसके बाद जयवीर ने जहर खा लिया। ससुराल वाले जयवीर को इलाज के लिए डिबाई ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे छोड़कर भाग गए। मृतक के परिजनों का आरोप है ससुराल वालों ने जयवीर को जहर दिया। फिर रास्ते में शव फेंककर चले गए। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️अनूपशहर गंगा में दो युवक डूबे, एक को बचाया और एक की तलाश जारी, नशे में थे दोनों युवक।

➡️ मस्तरामघाट पर रात शराब के नशे में दो युवक गंगा में डूब गए। पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान ने एक युवक को बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। कोतवाल पंकज राय के अनुसार 8 बजे गांव मानकरौरा के चेतन और विकास अपने दो साथियों के साथ गंगास्नान करने पहुंचे थे। दोनों गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद पीएसी जवान ने विकास को बचा लिया।
विकास के मेडिकल टेस्ट में शराब की पुष्टि हुई है। उनकी बाइक से भी शराब की बोतलें मिली हैं। घटना के समय मौजूद योगेश और ज्ञानेंद्र घटना के बाद से गायब हैं।



📰✍️जहांगीरपुर में अवैध शराब तस्कर गिरफ़्तार; जेवर निवासी रोहित उर्फ बाबू को पुलिस ने चिंगरावली रोड से 2 पेटी देशी शराब और बाइक सहित दबोचा। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार, उपनिरीक्षक साहिल प्रताप, कैलाश आज़ाद, हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल दिव्यांक मलिक व म.का. आकांक्षा शर्मा रही शामिल।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ संभल में सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो एक इंटर कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत।
➡️ मृतकों में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे के समय कार में 10 लोग सवार थे। बारात बदायूं जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार की स्पीड बहुत तेज थी। गाड़ी स्कूल की दीवार से टकरा गई। बिल्कुल धमाके जैसी आवाज आई।

📰✍️बाराबंकी में सातवीं कक्षा के छात्र को स्कूल के गेट पर आया हार्ट अटैक, मौत।
➡️ घटना सेंट एंथोनी स्कूल की है। लोहनिया निवासी जितेंद्र प्रताप अपने बेटे अखिल को स्कूल छोड़ने आए थे। स्कूल गेट पर अचानक अखिल की तबीयत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शुरुआती तौर पर साइलेंट अटैक की आशंका जताई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। उसे कोई बीमारी नहीं थी।

📰✍️मथुरा में पचास हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया सिपाही, एंटी करप्शन टीम ने ई रिक्शा संचालन के नाम पर रंगे हाथ रिश्वत मांगते हुए किया गिरफ्तार।
➡️ मथुरा के थाना गोविंद नगर थाने पर तैनात सिपाही शुभम पर आरोप है कि उसने ई रिक्शा संचालन के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके लिए उसने 20 हजार रुपए प्रति महीने तय किए। बताया जा रहा है महाविद्या कॉलोनी निवासी ई रिक्शा गोदाम के संचालक ने कुछ रुपए और बीयर का कार्टन दे दिया था। एंटी करप्शन टीम ने सिपाही शुभम को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जिसके बाद टीम शुभम के बताए स्थान पर पहुंची और अलग जगह खड़ी हो गई। इसके बाद सिपाही शुभम सिविल ड्रेस में वहां पहुंचा और संजू ठाकुर से रिश्वत के रुपए लिए और कहा अब बेफिक्र होकर ई रिक्शा चलाओ कोई नहीं पकड़ेगा। रुपए लेते ही तुरंत टीम के सदस्यों ने रंगे हाथ रिश्वत लेते सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ बीती रात करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां काबू पाने में जुटी।

➡️दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट शोरूम में शुक्रवार रात आग लग गई। चार मंजिला इमारत में कपड़े और किराने का सामान मिलता है। दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

📰✍️जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए सरकार कर रही तैयारी, जल्द शुरू होगा सांसदों का हस्ताक्षर अभियान।
➡️ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दलों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को हटाने के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए सैद्धांतिक रूप से अपनी मंजूरी दे दी है और सांसदों के हस्ताक्षर एकत्रित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाएगा या राज्यसभा में।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇