2 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर करीब 60 रुपये हुआ सस्ता; ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट की लिस्ट की है जारी, नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई है कटौती, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ है कोई बदलाव।

📰✍️ डॉक्टर व सीए दिवस पर सिटी के 19 डॉक्टर और 7 सीए को भारत विकास परिषद बुलंदशहर ‘सेवार्थ’ ने किया सम्मानित; डॉक्टर बोले — ये सिर्फ सम्मान नहीं, जिम्मेदारी का है एहसास।

➡️चंद्र भूषण मित्तल रहे कार्यक्रम के संयोजक, बताया संस्था द्वारा हर वर्ष सेवा भाव से कार्यरत चिकित्सकों को किया जाता है सम्मानित। इस दौरान अध्यक्ष अनिल बंसल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा भी रहे उपस्थित।

➡️ IMA अध्यक्ष डॉ. एस.के. गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. वंदना सागर, सचिव डॉ. मुदित गुप्ता, डॉ. महक अरोरा, डॉ. बलदेव पाहवा, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. शोभा गर्ग, डॉ. संदीप तोमर, डॉ. यतेन्द्र शर्मा, डॉ. जावेद, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. अनुभव शर्मा, डॉ. आकाश जैन, डॉ चेतन प्रकाश गुप्ता, डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. एच एस वर्मा एवं डॉ. अखिलेश अग्रवाल को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। साथ ही CA मुकुल शर्मा, CA भानु प्रकाश अग्रवाल, CA त्रिवेन्द्र जीत सिंह सहित 7 सीए को भी किया सम्मानित।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी; डिबाई, नरौरा और अनूपशहर क्षेत्र में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ कांवड़ मार्गों व घाटों का किया निरीक्षण।

➡️अहार स्थित अम्बकेश्वर मंदिर में की पूजा, कावडियों द्वारा जलाभिषेक किए जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा। यात्रा मार्ग के किनारे से झाड़ियों की साफ सफाई, मार्ग की मरम्मत, पेयजल, स्वास्थ्य कैंप, विद्युत पोल को कवर कराने, मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के दिए निर्देश। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, तेजवीर सिंह, सीओ शोभित कुमार रहे उपस्थित।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के शीतल गंज निवासी अधिवक्ता नवनीत कुमार गुप्ता की सड़क हादसे में मौत; वह किसी काम से स्कूटी पर गए थे शिकारपुर, लौटते समय रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी में मार दी जोरदार टक्कर, हादसे में अधिवक्ता की हो गई मौत।

📰✍️थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव दस्तूरा में भतीजों ने चाचा को लाठी डंडों से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

➡️ महिलाओं से साथ गाली गलौच करने से रोकने पर शुरू हुआ था विवाद, मारपीट में दो लोग जख्मी, पीड़ित ने थाने में पुलिस को दी तहरीर। तहरीर और वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण शुरू, BSA डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बिलसूरी, चंदेरु, दरियापुर में छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत।

➡️ बुलंदशहर में 1 से 15 जुलाई तक चल रहे स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हुई जोशपूर्वक शुरुआत। नामांकन, उपस्थिति, सामुदायिक सहभागिता के साथ-साथ विद्यालय परिसरों में सफाई, रंगाई-पुताई, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, ब्लैकबोर्ड व पुस्तकें की गईं व्यवस्थित। खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन भेजी जा रही है हर विद्यालय से फोटो, वीडियो व रिपोर्ट जिससे निगरानी व मूल्यांकन हो सके सुनिश्चित।

📰✍️यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बुलंदशहर पुलिस सख्त; जून माह में काटे 29,951 वाहनों के चालान, 119 सीज, ₹4.94 करोड़ लगाया जुर्माना, ₹14.09 लाख वसूला शमन शुल्क।

➡️सबसे ज्यादा 12,040 चालान ट्रैफिक पुलिस ने किए। अन्य थानों में अरनिया (2029), सिकंदराबाद (1719), अनूपशहर (1081), बीबीनगर (879), सलेमपुर (885), जहांगीराबाद (959), खुर्जा नगर (711), नरौरा (736), स्याना (674) रहे प्रमुख।

📰✍️जून माह में 66 दंपतियों को महिला सेल ने काउंसलिंग कर फिर से मिलाया; सभी दंपतियों ने सहमति से साथ रहने, बीती बातों को भूलकर नवजीवन की शुरुआत का किया वादा।

➡️SSP दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला सेल/परिवार परामर्श केंद्र ने वैवाहिक विवादों से जूझ रहे 66 दंपतियों की कराई काउंसलिंग, काउंसलरों ने दोनों पक्षों की समस्याएं सुनकर कराई आपसी सुलह। काउंसलरों ने दी शुभकामनाएं, कहा — “प्यार से जिएं, बीती बातें भूलें”।

📰✍️बुलन्दशहर के सभी कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठान ध्यान दें! जुलाई में औद्योगिक क्षेत्रों में लगेंगे कैम्प, अपंजीकृत कारखानों पर होगी कार्रवाई।

➡️बुलन्दशहर के सहायक निदेशक कारखाना अनुज यादव ने जिले के सभी Factory Act 1948 के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठानों को niveshmitra.up.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण कराने का दिया है निर्देश। जुलाई 2025 में औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न एसोसिएशनों संग बैठकें व कैम्प होंगे आयोजित। पंजीकरण न कराने पर सर्वेक्षण में अपंजीकृत पाए गए प्रतिष्ठानों पर होगी विधिक कार्यवाही, जिसकी ज़िम्मेदारी संबंधित अधिष्ठाता की होगी। सहायता हेतु कार्यालय से संपर्क करें।

📰✍️सिकन्द्राबाद पुलिस ने नॉर्मल स्कूल खंडहर से चोरी/लूट की योजना बनाते दबोचे दो शातिर चोर; कब्जे से अवैध तमंचा-चाकू, तांबा/एल्युमिनियम तार और नकदी बरामद।

➡️ थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही व टीम ने दोनों चोरों नया गांव निवासी अमन और आकापुर प्याना निवासी नरेंद्र को किया गिरफ्तार। दोनों ने बीते दिनों 4 जून को भराना गांव में ट्यूबवेल से तार चोरी और 11 मई को फ्रेंड्स कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया था अंजाम। इनके खिलाफ सिकन्द्राबाद थाने में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। अमन पर पहले से 13 और नरेन्द्र पर 3 मुकदमे हैं दर्ज।

📰✍️सपा और बसपा नेता हुए कांग्रेस में शामिल; जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के आव्हान पर सपा नेता साजिद गाजी ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण।

➡️ पूर्व राष्ट्रीय सचिव कॉर्डिनेटर विवेक बंसल और गजराज सिंह ने साजिद गाजी का पटका पहनाकर किया स्वागत।साजिद गाजी के अलावा बसपा नेता प्रदीप जाटव व सुनील जाटव भी अपने साथियों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल।

📰✍️रोटरी क्लब सिटी की नई टीम ने डाॅक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित, 2025-26 की नई कार्यकारिणी में अनुराग अग्रवाल अध्यक्ष, अर्जित गर्ग सचिव, और सुमित मित्तल कोषाध्यक्ष ने कार्यभार किया ग्रहण।

➡️ इस दौरान CA चिराग अग्रवाल, CA अंशित अग्रवाल, डॉ. पुलकित जैन, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. नवीन मित्तल व लवकेश गुप्ता को किया सम्मानित। पूर्व अध्यक्ष जुगनेश बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष CA अंशित अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अरविंद गर्ग, दीपक बंसल, शिवम अग्रवाल, अंकुश गोयल, कृष्ण गोपाल, विनय गुप्ता, अजय मित्तल, नीरज राघव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️अनाज मंडी से गेहूं चोरी में लिप्त दो चोरों को छतारी पुलिस ने पकड़ा, हथौड़ा-छैनी-रिक्शा समेत गेहूं के कट्टे बरामद।

➡️ पुलिस ने गौघा रोड से अलीगढ़ निवासी सिराज खान और बिहार निवासी मोहम्मद आलम को किया गिरफ्तार, दोनों ने 7-8 जून की रात नकब लगाकर चोरी किए थे गेहूं के कट्टे। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, उनि देवेंद्र, विशाल प्रताप, हेमदत्त व कॉन्स्टेबल मनोज, लोकेश रहे शामिल।

📰✍️चोला क्षेत्र के कोन्दू गांव स्थित फौजी मार्किट में वेल्डिंग की दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।

➡️ सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश चोर सीसीटीवी में दो बोरों में लोहा ले जाता दिख रहा है।  वायरल फुटेज और तहरीर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️बुलंदशहर निवासी युवक को हापुड़ में ढाबे पर बेकाबू कार ने रौंदा, मौत।

➡️ गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहे युवक को कार ने कुचल दिया। हादसे के वक्त युवक ढाबे में कुर्सी पर बैठा था तभी तेज रफ्तार कार अंदर घुस गई। युवक जब तक कुर्सी से उठकर भागता तब तक कार ने उसे रौंद दिया। आरोपी मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। बुलंदशहर के फतेहपुर निवासी अजीत पाल दिल्ली जल बोर्ड में संविदा कर्मचारी था। गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने हापुड़ के राजा जी ढाबे में आया था। दोनों ढाबे के अंदर बैठकर बातचीत कर ही रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार स्विफ्ट सीधे अंदर आ घुसी और टक्कर मार दी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ गोसंरक्षण/गौशाला/डेयरी की आड़ में गोतस्करी करने वाले गैंग को वाराणसी पुलिस ने पकड़ा; 4 आरोपी शुभम भारती, रतनलाल राजभर, विजय शंकर यादव, सत्यपाल सिंह गिरफ्तार। मास्टरमाइंड सुनील यादव फरार है। ये गैंग गोवंश की तस्करी करके बिहार में बेचता था। 58 गोवंश मिले।

📰✍️जिला रायबरेली में रात 2 बजे घर में घुसकर गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की गोली मारकर हत्या; अज्ञात हमलावरों ने पत्नी को भी मारी गोली। वारदात के विरोध में रायबरेली के व्यापारियों का हंगामा, बाजार बंद। हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाका; 34 पहुंची मृतकों की संख्या।

➡️तसंगारेड्डी में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या अब 34 हो गई है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं वहीं अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने यह जानकारी दी है। 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद की घोषणा की है।

📰✍️सुप्रीम कोर्ट में पहली बार SC-ST आरक्षण लागू, भर्ती और प्रमोशन में मिलेगा 22.5% आरक्षण लाभ।

➡️देश की सर्वोच्च अदालत ने 23 जून 2025 से कर्मचारियों की सीधी भर्ती व प्रमोशन में SC को 15% और ST को 7.5% आरक्षण देने का निर्णय लिया है। यह ऐतिहासिक नीति CJI बीआर गवई के कार्यकाल में लागू की गई, जिससे रजिस्ट्रार से चेंबर अटेंडेंट तक सभी पद प्रभावित होंगे। कोर्ट ने मॉडल रोस्टर जारी कर आपत्ति दर्ज कराने की व्यवस्था भी दी है। यह फैसला न्यायपालिका में समावेशिता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: