चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर सहित एनसीआर में एक बार फिर अचानक देर रात तेज आंधी, तूफान और बारिश; रात करीब 2:00 बजे आया तूफान इसके बाद हुई तेज बारिश, शहर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप। दिल्ली, यूपी और हरियाणा सहित देश के कई इलाकों में जलभराव।

📰✍️फिर डरा रहा कोरोना, गाजियाबाद और नोएडा में भी आये मामले, दिल्ली से केरल तक बढ़े Covid-19 के केस।
➡️देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली हरियाणा गुजरात केरल समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं जिनमें दिल्ली में 23 मामले शामिल हैं। सरकार अस्पतालों में बेड और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, सरकार स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

📰✍️ शुभमन गिल बने भारत के 37वें टेस्ट कप्तान, ऋषभ पंत चुने गए उपकप्तान; बीसीसीआई ने 20 जून से शुरू होने जा रही सीरीज की भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के टेस्ट स्क्वाड का किया ऐलान।


📰✍️ उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे तबादले; कल रात 28 PPS अफसरों के तबादले।


📰✍️ समाधान दिवस पर शिकारपुर पहुंचे डीएम और एसएसपी; सुनी जनसमस्याएं।

➡️ जनपद के सभी थानों पर थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्यायों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकारपुर में समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतों का निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये।



📰✍️थाना अहमदगढ़ पुलिस ने गाँव ढक नगला के पास अंतर्जनपदीय बाबरिया गिरोह के 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटा गया लाखो रुपये का माल बरामद।
➡️शातिर लुटेरों के पास से 51 हजार 500 रुपये नगद सहित, सोने व चाँदी के आभूषण,1 तमंचा, कारतूस व अवैध चाकू व एक कार की बरामद। पुलिस के मुताबिक शातिर लुटेरे अजित पर 35 व राकेश पर 13 संगीन आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज।

📰✍️शिकारपुर में नगर पालिका की पेयजल योजना का मौके पर पहुंचकर डीएम ने किया निरीक्षण।

➡️ नगर पालिका परिषद शिकारपुर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराए जाने के लिए पुनर्गठन पेयजल योजना के अंतर्गत 50 लाख से अधिक की लागत से पानी की टंकी सहित पेयजल लाइन डालने के कार्य का जिलाधिकारी ने बनाई जा रही पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पेयजल योजना के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति हेतु कार्य समय से कराया जाए। साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शीघ्र कराए। पानी की टंकी की बाउंड्री, समतलीकरण आदि को पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

📰✍️जहांगीराबाद क्षेत्र के अमरगढ़ में मातम में बदली खुशियां; बेटे की सगाई में डांस दौरान पिता की मौत।
➡️ जहांगीराबाद क्षेत्र के अमरगढ़ में नानक के बेटे मनोज की आई थी सगाई, बेटे की सगाई की खुशी में डीजे पर नाच रहे थे नानक,नाचते नाचते ही अचानक लड़खड़ा कर नीचे गिरे और हो गई मौत, गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार।

📰✍️तूफान की चपेट में आकर जान गंवाने वालो के परिजनों को प्रभारी मंत्री डॉ अरुण कुमार ने सौंपे चेक।
➡️ चार चार लाख की रकम के प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिजनों को सौंपे चेक। 21 मई को तूफान की चपेट में आने से बुलंदशहर में हुई थी चार लोगों की मौत। प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का उठाएगी सरकार। किसानों के नुकसान के लिए सर्वे का कार्य किया जाएगा तेज।

📰✍️गुलावठी में बाल संस्कार शिविर; भारत विकास परिषद अदिति शाखा ने जय राधे श्याम स्कूल नरेना में किया आयोजन।

➡️ शिविर में 193 बालिकाएं एवं 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया। बालिकाओं ने डांस, मेहंदी, कुकिंग, सिलाई, पेंटिंग और सुलेख में बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधक उदय प्रताप राणा, शाखा अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, सचिव हैप्पी वर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, मधुबाला वर्मा, महिला संयोजिका कल्पना भारद्वाज, ओम लता गुप्ता, जया वर्मा, अभिषेक वर्मा का सहयोग रहा।

📰✍️ शहर की अम्बा कॉलोनी में बिजली और पानी का संकट, पिछले कई दिनों से परेशान है लोग, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अभियंता से मिले कॉलोनी के निवासी, सौंपा ज्ञापन।
➡️ लोगों का कहना है कि मात्र आश्वासन के अभी कुछ नही मिला है। जब लोड 250 KV का है तो 100 KV के ट्रांसफार्मर से कैसे काम चले। बार बार आग्रह करने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। ज्ञापन देते समय कॉलोनी निवासी दुर्योधन दिमान, सर्वेश फौजी किशनपाल, पंकज चौधरी, अरूण सिरोही आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पेट से निकला सोना… दुबई से लौटे चारों युवक तस्कर निकले, अल्ट्रासाउंड में दिखीं गोल्ड की गोलियां।
➡️ मुरादाबाद में दुबई से लौटे चार युवकों के पेट में सोना होने की पुष्टि एक्सरे में हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट से लौटते समय इन युवकों की जांच में यह खुलासा हुआ। अल्ट्रासाउंड में सोने की गोलियां पाई गईं।

📰✍️मथुरा में डीएम ने एसडीएम के कार्यक्षेत्र बदले, पांच में से चार तहसील पर महिला अफसर की तैनाती।
➡️जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तीन तहसीलों में नए एसडीएम की तैनाती की है। साथ ही न्यायिक एसडीएम भी इधर से उधर किए है। जारी आदेश में मांट तहसील में तैनात आईएएस अभिनव जे जैन को तहसील सदर में एसडीएम का दायित्व सौंपा है। सदर तहसील में तैनात निशा ग्रेवाल के बुलंदशहर सीडीओ बनने पर पद रिक्त था। महावन के एसडीएम आदेश कुमार को छाता में एसडीएम न्यायिक बनाया है। श्रीमती कंचन को महावन का एसडीएम नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर वैभव को एसडीएम न्यायिक महावन का दायित्व दिया है। मांट तहसील में ऋतु सिरोही को एसडीएम बनाया है। जनपद मथुरा की पांच तहसीलों में चार पर महिला एसडीएम नियुक्त हैं। जिसमें छाता में श्वेता सिंह, गोवर्धन में नीलम श्रीवास्तव, महावन में कंचन एवं मांट में रितु सिरोही एसडीएम है।

📰✍️सहारनपुर में कालेज से बाहर निकलते ही हमलावरों ने गोली मारकर की बी फार्मा छात्र की हत्या।
➡️ कालेज से बाहर निकलते ही कार सवार बदमाशों ने बी. फार्मा छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताते हैं कि इंद्रप्रस्थ इन्स्टीट्यूट में परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट बाहर निकल रहे थे। तभी कार सवार बदमाशों ने छात्र पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही छात्र वहीं गिर गया और हमलावर फरार हो गए । अस्पताल ले जाते समय छात्र की मौत हो गई। घटना नागल थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलेज की है। मृतक छात्र शामली निवासी आशुतोष पुत्र सतीश है। वह बी. फार्मा फर्स्ट ईयर का छात्र था। पुलिस के अनुसार छात्र सहारनपुर में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। साथ ही हमलावरों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️केरल में मानसून की दस्तक, गोवा-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट।
➡️ मानसून ने समय से पहले ही केरल में दस्तक दे दी है। 16 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब मानसून समय से पहले पहुंचा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी हमले के पीड़ितों से कर रहे मुलाकात।

➡️ राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख साझा किया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह उनका जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा है। उन्होंने गोलीबारी से प्रभावित अन्य लोगों की भी पीड़ा सुनी।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇