21 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा श्रीमती निशा होंगी बुलंदशहर की नई मुख्य विकास अधिकारी; कुलदीप मीणा का बुलंदशहर से तबादला, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में संभालेंगे उपाध्यक्ष का पद।

➡️ यूपी में देर रात 14 आईएएस और 6 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले। चार जिलों बलिया, महाराजगंज, पीलीभीत और हरदोई के बदले डीएम।

📰✍️ भीषण गर्मी ने छुटाए जनपद वासियों के पसीने;  पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है तापमान, चिलचिलाती धूप को देखते हुए लोग घर पर बैठने को मजबूर, वही मंगलवार को शहर के कई इलाकों में रात भर विद्युत आपूर्ति ने भी किया खेल।

📰✍️ खुर्जा जंक्शन पर रुक कर जाएगी अब दिल्ली और अयोध्या के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस; बनेगा स्टॉपेज, रेल विभाग ने दी स्वीकृति, हालांकि अभी निश्चित तारीख का नहीं हुआ है ऐलान।

📰✍️खुर्जा में FDA की टीम ने मारा छापा; बिना लाइसेंस चल रही देशी घी की फैक्ट्री पकड़ी।

➡️ खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि रक्षित ट्रेडर्स पर नहीं था मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस, क्रीम और देशी घी के सैंपल लेकर जांच को भेजे।

📰✍️खुर्जा में पूर्ति निरीक्षक ने राशन माफिया हरेंद्र के चीती स्थित गोदाम पर मारा छापा; गरीबों को बांटे जाने वाला 30.5 कुंतल चावल बरामद। राशन माफिया हरेंद्र पुत्र मुकेश निवासी नंगला चीती के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दर्ज कराई रिपोर्ट।

📰✍️अनूपशहर में कोटला के जंगलों में अवैध खनन पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी की, खनन करते हुए पांच ट्रेक्टर पकड़कर किए सीज।

➡️इस दौरान 5 ट्रैक्टर-ट्राली और एक मशीन जब्त की है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया रात को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। टीम ने चार चालकों को पकड़ा। पूछताछ में चालकों ने लक्ष्मण नाम के व्यक्ति को अवैध खनन का जिम्मेदार बताया। पुलिस ने वाहनों को सीज कर दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार खनन अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई है। बताते हैं कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन होता है। यहां अक्सर ज्यादा खनन के मामले सामने आते हैं। आमतौर पर वीडियो वायरल होने के बाद ही प्रशासन और पुलिस कार्रवाई करती है।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सहयोग का अधिष्ठापन समारोह; अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल की टीम ने संभाला दायित्व।

➡️ समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल एवं अधिष्ठापन अधिकारी मुक्ता अग्रवाल सहित पवन गौतम, नवीन कुमार, अरुण सिंघल, राजीव गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, विनीत आर्य, चंद्रप्रकाश तायल, सतीश गर्ग, संदीप मेहरा, वी एस सक्सेना, डी एम बंसल, नवीन गर्ग, श्याम शर्मा, चंद्रभूषण मित्तल रहे उपस्थित।

➡️शाखा संरक्षक दीपू गर्ग ने बताया कि सचिव सुशील अग्रवाल ने गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा और अभिषेक अग्रवाल ने आगामी सत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की। व्यवस्थाओं में संयोजक निर्मल जैन, प्रशांत भारद्वाज, अंकित अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र तायल का सहयोग रहा। प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल ने अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल सहित टीम को दिलाई शपथ।

📰✍️ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को शहर में जगह-जगह हुए भंडारे; सब रजिस्ट्रार सदर कार्यालय पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

➡️इस अवसर पर सब रजिस्ट्रार दीपक श्रीवास्तव ने अधीनस्थों के साथ लोगों को मीठा शर्बत, चने और गुलदाने का किया वितरण। सहयोगी के रूप में बैनामा लेखक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश वर्मा और सचिव धर्मेंद्र कौशिक भी रहे मौजूद। सुबह से देर शाम तक भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

📰✍️डिबाई में खेत पर पानी लगाने गए युवक की करंट से मौत।

➡️ गांव हुसैनपुरा में देर रात किसान दिनेश के युवा पुत्र हरेंद्र की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। हरेंद्र रात में खेत में पानी लगाने गया था जहां करंट की चपेट में आ गया। परिजनों के अनुसार गांव के एक किसान ने अपने खेत को आवारा पशुओं से बचाने के लिए चारों और झटका मशीन के तार लगा रखे थे इन तारों में करंट आ रहा था। रात के अंधेरे में हरेंद्र का हाथ तार से छू गया जिससे उसे करंट लगा और मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । हरेंद्र दो भाइयों में बड़ा था उसकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।

📰✍️पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की जनपद की जिला, नगर, युवा और कस्बों की सभी ईकाई को तत्काल प्रभाव से भंग; आगामी चुनाव को लेकर प्रांतीय संरक्षक चौ. विजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक।

➡️ बैठक का संचालन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. सक्सैना ने किया। प्रांतीय स्तर पर होने वाले चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने एस. के. सक्सैना को प्रदेश चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। जिले, नगर एवं कस्बों की चुनाव की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश कुमार जिन्दल को सौंपी है एवं सहयोग के लिए नरेश गोयल एवं सचिन गोयल को नामित कर 15 दिन के अन्दर जिले की चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराकर प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी को सूची प्रषित की जायेगी।

📰✍️रन फॉर वूमेन दौड़ का आयोजन

➡️भाजपा द्वारा आयोजित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं मुस्लिम कन्या इंटर कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान को लेकर रन फॉर वूमेन एनवायरनमेंट दौड़ आयोजित कराई । जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि शर्मा और विशिष्ट अतिथि कल्पना वर्मा जिला मीडिया प्रभारी रही। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं महारानी अहिल्याबाई होल्कर के इतिहास के विषय में जानकारी दी।

📰✍️ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा में नहाते वक्त नाबालिग के डूबने के मामला, 18 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग।

➡️ दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूब गया था 12 वर्षीय नाबालिग शहज़ाद। स्थानीय गोताखोर, पीएसी प्लाटून और NDRF की टीम नाबालिग की खोज में जुटी। सूचना के बाद एसडीएम सिकंदराबाद संतोष कुमार और सीओ पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे।

📰✍️नाबालिक लड़की को नशीला पदार्थ सूंघा अश्लीलता करने के दोषी 4 वर्ष के कठोर कारावास व 11,000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा।

➡️ दोषी गौरव पुत्र ओमवीर निवासी शिकारपुर के खिलाफ साल 2016 में थाना शिकारपुर पर दर्ज हुई थी FIR, एडीजे/स्पेशल पोक्सो कोर्ट के जज ओमप्रकाश वर्मा ने सुनाई सजा।

📰✍️विद्यार्थियों द्वारा तैयार की कलाकृतियों की भव्य प्रदर्शनी के साथ हुआ 9 मई से प्रारंभ हुई रामायण अभिरुचि, क्ले मॉडलिंग एवं चित्रकला कार्यशाला का समापन।

➡️  प्रदर्शनी का अवलोकन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य प्रवीण कुमार उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, डायट प्रवक्ता डॉ. ललित यादव, रीना और श्रीमती रंजीता रानी द्वारा किया गया। सभी ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की। कोऑर्डिनेटर विनीत पवार और कोऑर्डिनेटर चिन्तन चौधरी का कार्यक्रम में रहा विशेष सहयोग।

📰✍️एमवी एक्ट/लावारिस में दाखिल वाहनों की नीलामी; गुलावठी थाने में हुई एमवी एक्ट/लावारिस में दाखिल 74 दो पहिया वाहनों की नीलामी। 8 लाख रुपए में हापुड़ के रईस के नाम छुटी बोली।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सहारनपुर में प्रेमी युगल ने देवबंद फ्लाईओवर से छलांग लगाई; लड़की की मौत हुई, बॉयफ्रेंड हर्षित त्यागी घायल।

➡️ हर्षित ने बताया– पुलिस ने हमारी कार पर गोली चलाई। टायर फटने से कार रुक गई। हम कार से उतरकर फ्लाईओवर से कूद गए। 12 मई को दोनों घर से निकले थे। हर्षित पर अपहरण की FIR हुई थी। तभी से पुलिस उसको ढूंढ रही थी।

📰✍️राज्यसभा में राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को हाथरस की अदालत से बड़ी राहत; कोर्ट ने सुमन के खिलाफ दायर याचिका की खारिज।

➡️ संविधान के अनुच्छेद 105(2) में लिखा है कि सदन में दिए गए बयान पर किसी भी कोर्ट में कार्रवाई नहीं हो सकती। इसलिए ये आपराधिक केस भी नहीं बनता।

📰✍️नहीं चल रहा इंटरनेट, जियो और एयरटेल यूजर्स परेशान।

➡️ दिल्ली-नोएडा में एयरटेल और जियो यूजर्स को इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कत आ रही है। मंगलवार दोपहर से कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर AirtelOutage और JioOutage की शिकायत की है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️न हाथ मिले; न खुले दरवाजे… Operation Sindoor के बाद अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी शुरू, जवानों ने दिखाए तीखे तेवर।

➡️ अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू हो गई है जिसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद रोक दिया गया था। बीएसएफ जवानों ने आक्रामक तेवर दिखाए और भारत माता के जयघोष से दर्शक दीर्घा गूंज उठी। पाकिस्तान की वाघा सीमा पर दर्शक नदारद रहे।

📰✍️नीतीश सरकार ने दे दी एक और खुशखबरी, बिहार के हर जिले में खुलेगा मॉडल बीएड कॉलेज।

➡️ बिहार के हर जिले में एक सरकारी मॉडल बीएड कॉलेज खुलेगा जिसमें 120 सीटें होंगी और आवासीय सुविधा मिलेगी। पुराने बीएड कॉलेजों में बीए बीएससी बीकॉम जैसे पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत संसाधन केंद्र खुलेंगे जहां शिक्षण सामग्री बनाना सिखाया जाएगा।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: