चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बीती देर शाम अचानक आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, दो लोगों की मौत, पेड़ खंबे उखड़े, बत्ती गुल, फसलों को भारी क्षति।

➡️अनूपशहर तहसील के गांव सिरोरा में 15 वर्षीय रवि की मौत हो गई। रवि अपने दो साथियों कन्हैया और गौरव के साथ खेत में लौकी गाड़ी पर लोड कर रहा था। इसी दौरान एक पेड़ उन पर गिर गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां रवि की मौत हो गई।
➡️डिबाई में तूफान के चलते गांव मुरादपुर निवासी खलील पुत्र जमील की दीवार गिरने पर दबकर मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी फूल बानो के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल महिला का इलाज जारी है।

📰✍️ सिटी क्षेत्र क्षेत्र में काला आम स्थित एक दुकान के छज्जे की गिरी दीवार; हादसे के समय दुकान के नीचे लोग खड़े थे मगर सभी सुरक्षित रहे, नहीं हुई कोई जनहानि।

📰✍️गुलावठी में बीती रात अकबरपुर रोड पर लगे मेले में आंधी-तूफान के दौरान गिर गया 40 फीट ऊंचा झूला; गनीमत यह रही कि आंधी आते ही लोग झूले से उतर चुके थे। झूला संचालक समय रहते वहां से भाग गए। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

📰✍️ तेज आंधी से जहां जगह जगह पेड़ खंबे उखड़ गए वहीं फसल को हुई भारी क्षति; आम की फसल को भारी नुकसान, इस बीच बारिश और तूफान से आम उत्पादकों की चिंता बढ़ गई।

📰✍️ सिर्फ बुलंदशहर ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में बारिश ने ढाया कहर, बत्ती गुल और सड़कों पर गिरे खंभे-पेड़।
➡️दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जहां दिन में तेज धूप निकली वहीं शाम को हवाएं चलने लगीं और फिर बारिश हुई, जिससे हर जगह हुआ भारी नुकसान।

📰✍️ जनपद के नए एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डेय ने संभाला दायित्व।

➡️ लखनऊ में राजस्व परिषद से आए पीसीएस अधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बुलंदशहर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन का दायित्व संभाल लिया। नए एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पाण्डेय 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाएगा । यहां पर तैनात एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार का तबादला एडीएम वित्त महाराजगंज हो गया है।

📰✍️आतंक विरोधी दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने अधीनस्थों को दिलाई शपथ।

➡️हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भभाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉक्टर प्रशांत कुमार का स्थानान्तरण महाराजगंज होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार के जनपद में किए गए कार्यों की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नए एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डेय उपस्थित रहे।

📰✍️जनपद के 764 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का शुभारंभ; यह शिविर 21 मई से 10 जून तक प्रतिदिन किए जाएंगे आयोजित।
➡️ शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश के दौरान रचनात्मक, ज्ञानवर्धक एवं शारीरिक विकास से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न करना है। समर कैंप की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा पी.एम. श्री विद्यालय टिटौटा में की गई जहां उन्होंने बच्चों के साथ योगाभ्यास कर की। उन्होंने कहा शिविरों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने तथा नवाचार एवं कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। समर कैंप के सफल संचालन हेतु शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं। विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ एवं पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।

📰✍️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
➡️ जंगल में नलकूप पर सो रहा था युवक, सुबह परिजनों को युवक की मौत की हुई जानकारी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अहमदगढ़ थाना पुलिस, परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार।

📰✍️चोला थाना क्षेत्र के गांव बंचवाली में महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव।
➡️सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कही जा रही बात, पुलिस जांच में जुटी।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र के जेवर मार्ग स्थित गांव जाहिदपुर कला के निकट बस और बाइक की टक्कर; हादसे में एक युवक की मौके पर मौत।
➡️ सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा। जेवर की ओर जा रहा था बुलंदशहर के खराक्वारी गांव निवासी बाइक सवार आकाश वर्मा, सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज बस से बाइक सवार की हुई भिड़ंत।

📰✍️शहादत दिवस पर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद।

➡️पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के शहादत दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रमान की अध्यक्षता में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और गोष्ठी कर देश के लिए उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, प्रशांत बाल्मिकी, एसडी शर्मा, ज्ञानेंद्र राघव, नईम मंसूरी, मुनीर अकबर, शकील अहमद, सचिन वशिष्ठ, इसराइल गहलोत आदि उपस्थित रहे। संचालन मनीष चतुर्वेदी ने किया।

📰✍️ खुर्जा में स्विमिंग पुल में नहाते समय राज उर्फ कालिया नाम के युवक की मौत, स्विमिंग पुल की अधिक गहराई होने के कारण हुआ हादसा।
➡️ स्विमिंग पुल में नहा रहे अन्य लोगों ने युवक को गहरे पानी से निकाला, लोगों द्वारा जटिया अस्पताल में कराया गया भर्ती डॉक्टर ने किया मृत्यु घोषित। बिना मानकों को पूरा कर खुर्जा के गांव टेना में चल रहा था स्विमिंग पुल।

📰✍️भाजपा कार्यालय पर जिला संगोष्ठी का आयोजन।

➡️भाजपा जिला कार्यालय पर अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान में जिला संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया। जिसमे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम मुख्य वक्ता रही अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने एवं संचालन गौरव मित्तल ने किया। विधायक प्रदीप चौधरी, देंवेन्द्र लोधी, संजय शर्मा, लक्ष्मी राज सिंह, मुंशी लाल गौतम, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि शर्मा और कल्पना वर्मा ने अपने विचार रखे। कांता कर्दम ने कहा महिला भी राजा बन सकती है ऐसी परिकल्पना का काम अहिल्याबाई होल्कर ने किया। मालवा राज्य की महारानी व बाबा काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्धार जैसे अपने धार्मिक योगदानों, महिला सशक्तिकरण व जनकल्याण कार्यों के कारण देवी समान पूजे जानी वाली लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का भारत के इतिहास में अविस्मरणीय योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ काशी में संकट मोचन मंदिर महंत के घर चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा।
➡️संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा है । इसके साथ तीन बदमाश पुलिस ने दौड़ाकर पकड़े। एक आरोपी फरार हो गया। सभी बदमाश संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास के कर्मचारी हैं।
देर रात पुलिस और एसओजी को सूचना मिली महंत के घर चोरी करने वाले बदमाश कोदोपुर में माल का बंटवारा कर रहे हैं। टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों से तमंचा, कारतूस, करोड़ों के चोरी का माल, नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाशों में 3 बिहार और 3 यूपी के हैं।

📰✍️गाजीपुर में काशीदास पूजन में बांस हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, चार लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल।
➡️कशीदास बाबा के पूजन के लिए मंडप बनाया जा रहा था। इसमें एक गीला बास 33 हजार वोल्ट के बिजली के तार से टकरा गया। घटना के बाद भगदड़ मच गई जिसमें सात लोग झुलसकर गिर गए। उनको अस्पताल ले गए वहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव की है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ। पंथी सुरेंद्र यादव के घर पर कशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में छोटेलाल यादव, रविंद्र यादव उर्फ कल्लू, गोरख यादव और अमन यादव की मौत हो गई। सभी नरवर गांव के रहने वाले थे।

📰✍️गाजियाबाद में घर बसाने का सुनहरा मौका, जल्द आ रही GDA की नई हाउसिंग स्कीम।

➡️ अगर आप गाजियाबाद में घर बसाने की सोच रहे हैं तो गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी आपके लिए सुनहरा मौका ला रही है। जीडीए की नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना पर काम तेज हो गया है। योजना के लिए सर्किल रेट से चार गुना दाम पर जमीन की खरीद की जाएगी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में मौसम ने मचाया कहर, आंधी से 1100 से अधिक खंभे गिरे और 635 पेड़ उखड़े; दो नाबालिग सहित तीन की मौत।

➡️ हरियाणा में बुधवार को मौसम बदलने से कई जिलों में आंधी और बारिश आई। 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे पेड़ और खंभे गिर गए। कैथल में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर दो नाबालिगों की मौत हो गई जबकि पानीपत में छत गिरने से एक महिला की जान चली गई।

📰✍️US में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, हमलावर ने ‘फ्री फलस्तीन’ के नारे लगाकर उतारा मौत के घाट।

➡️अमेरिका के वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास से गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस घटना में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी की मौत हो गई। होमलैंड सुरक्षा सचिव ने इस बारे में जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇