चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️दिल्ली से लेकर केरल तक… 27 मई तक आ जाएगा मानसून।

➡️देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मई के महीने में अभी तक असामान्य मौसम देखा गया है, गरज और धूल भरी आंधी के साथ देश के अधिकतम हिस्सों में तापमान सामान्य से भी कम रहा। वहीं विशेषज्ञ ने मानसून को लेकर लेटेस्ट जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर 27 में तक मानसून की एंट्री हो जाएगी।

📰✍️ जहाँगीराबाद में डंडा मारकर जूस विक्रेता को हड़काने का वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान ने लिया एक्शन, दरोगा लाइन हाजिर।

➡️ लाठी मारते और हड़काने का दरोगा का लाइव सीसीटीवी वीडियो वायरल। सीओ अनूपशहर रामकरण की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से दरोगा हरिसिंह को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने किया लाइन हाजिर।



📰✍️नेताओं की रैली में जेब काटने वाले इंटर स्टेट गैंग के 12 गुर्गों को खानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से पुलिस को 16 हजार 700 रुपए, 7 अवैध चाकू व एक होंडा इमेज कार हुई बरामद।
➡️ गिरफ्तार किए गए आरोपी नेताओं की रैली व भीड़ भाड़ वाले इलाकों को बनाते थे निशाना। खानपुर क्षेत्र में भाजपा नेताओं की चल रही थी रैली, आरोपियों ने रैली में नेताओं व कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए काटी थी उनकी जेब। गिरफ्तार आरोपियों पर दो-दो दर्जनों से अधिक मुकदमे हैं दर्ज।

📰✍️सोशल मीडिया राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने खुर्जा नगर कोतवाली का किया घेराव।

➡️ खुर्जा निवासी शिवदत्त शर्मा और आगरा निवासी अमित चौधरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप। भाकियू टिकैत के कार्यकताओं ने दोनों लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी। जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

📰✍️दहेज के लिए पत्नी की हत्या के दोषी पति को 9 साल की जेल।
➡️ दोषी जयप्रकाश पुत्र रामदयाल निवासी क्योली खुर्द थाना अरनिया को 9 वर्ष के कारावास व 7,500/- रुपये के अर्थदण्ड की सुनाई गई सजा, 2019 में अरनिया थाने में इस संबंध में हुई थी FIR, ADJ/FTC 3 के न्यायधीश शिवानन्द ने सुनाई सजा।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के बाल संस्कार शिविर की 26 मई से होगी शुरुआत।
➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा ग्रीष्म ऋतु में बच्चों के लिए बाल संस्कार शिविर 26 मई से 1 जून तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भूतेश्वर साठा में लगाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के लिए शाखा द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
➡️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ की उपाध्यक्ष महिला सहभागिता मेघा जालान ने बताया कि 26 मई को मेकअप व मेंहदी कार्यक्रम, 27 मई को वेस्ट मेटेरियल का प्रयोग, 28 मई को इंडोर व आउटडोर गेम, 29 मई को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता, 30 मई को तैराकी का कार्यक्रम, 31 मई को आत्मरक्षा कार्यक्रम जैसे जूडो और कराटे का अल्प प्रशिक्षण और 1 जून रविवार को समापन (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किए जाएंगे। बाल संस्कार शिविर के लिए संयोजक मेघा जालान, राधा सिंह, श्वेता सचदेवा, सुमन शर्मा और सीमा गुप्ता को बनाया गया है।

📰✍️ शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सिकंदराबाद में सड़कों पर फोर्स और अधीनस्थों के साथ उतरे SSP दिनेश कुमार सिंह, किया पैदल मार्च, लोगो से शांति बनाए रखने की लोगो से की अपील।

📰✍️भूतेश्वर साठा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पदवेश का किया गया वितरण।

➡️ पदवेश कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर बिल्लू पंडित उर्फ राजेंद्र सिंह शर्मा, विद्यालय प्रबंधक योगेश गुप्ता, पूर्व छात्र पीयूष वर्मा तथा विपुल गर्ग द्वारा भैया और बहनों को पदवेश का वितरण किया। कार्यक्रम में विपुल गर्ग ने आध्यात्मिक और योग शिक्षा पर आधारित सुझाव दिए। छात्रों को अच्छे अंक लाने स्मरण शक्ति बढ़ाने के पांच मुख्य नियम बताए।

📰✍️ बिजली विभाग के आउटसोर्स निविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी सूचना, बिजली विभाग से राधेश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति की तरफ से मंगलवार को कोई भी कार्य बहिष्कार, धरना प्रदर्शन या हड़ताल किसी प्रकार से नहीं है। आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि किसी भी तरह की गलत अफवाह में न जाए। अपने-अपने बिजली घरों पर मन लगाकर कार्य करें कार्य बहुत ही सावधानी से कार्य करें।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️संभल जामा मस्जिद का सर्वे फिर होगा, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा जो भी कार्रवाई हुई वह सही।
➡️इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की उस सिविल रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया जिसमें सर्वे पर रोक लगाने की मांग की थी। सोमवार को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल केस सुनने योग्य हैं। अब तक इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वह सही है। हम कमीशन की जांच में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। कमीशन जांच और दाखिल वाद पहले की तरह जारी रहेगा।

📰✍️फिरोजाबाद में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप बीयर में जहर दिया।
➡️ थाना टूंडला के गांव उलाऊ में एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संजय के रुप में हुई। वह खेती का काम करता था। बताते हैं कि संजय के दो दोस्त संदीप और गुड्डू उसे घर से बुलाकर ले गए। तीनों ने एक होटल में खाना खाया और बियर पी कुछ समय बाद संजय को पेट में तेज दर्द हुआ। सोमवार तड़के परिजन उसे फिरोजाबाद अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने संदीप और गुड्डू पर बियर में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

📰✍️गोंडा में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के ईनामी बदमाश सोनू को किया धराशाई।

➡️ पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू को मुठभेड़ में धराशाई कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की जिस पर खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली थाना प्रभारी नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई और गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे पासी के रुप में हुई। 24 अप्रैल को चोरी के दौरान उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। तब से वह फरार था। भुर्रे के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने भुर्रे के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अहमदाबाद में फिर बुलडोजर कार्रवाई, 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त; 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात।

➡️ अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे चरण का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर के चंदोला क्षेत्र में 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है।

📰✍️ज्योति मल्होत्रा से NIA ने की पूछताछ, देर रात घर लेकर गई टीम; कई दस्तावेज बरामद।

➡️ हिसार की ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई है जिससे एनआईए पूछताछ कर रही है। कुरुक्षेत्र के हरकीरत ने ज्योति को पहली बार पाकिस्तान भेजा था। पुलिस ने ज्योति के घर से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇