5 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ मुझे मेरी बीवी से बचाओ; थाने पहुंचकर बोला पति, कहा शराब-सिगरेट पीती है, मुकदमा दर्ज।

➡️एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पवन कुमार ने बताया उसकी शादी चांदपुर की गौरी से 9 दिसंबर 2023 को हुई थी। शादी के बाद से पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं रहा। पवन के अनुसार गौरी कहती है उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है। वह घर में शराब और सिगरेट का सेवन करती है। और घरेलू सामान तोड़ती है, मारपीट करती है। गौरी के हापुड़ निवासी एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। वह बिना बताए कई दिनों तक घर छोड़कर उसके साथ रहने चली जाती है। पीड़ित पति का आरोप है गौरी और उसका प्रेमी मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। गौरी ने कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी है। एएसपी ऋजुल ने बताया पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

📰✍️बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने गंगेरुआ पुल के पास से अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार।

➡️गिरफ्तार सदस्यों की निशानदेही पर मेरठ स्थित गोदाम से चोरी के 7 वाहन बरामद। बरामद वाहनों में 5 स्कूटी और 2 बाइक शामिल। गिरफ्तार अपराधियों का है आपराधिक इतिहास, इनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद।

📰✍️सिकंदराबाद में युवक का घर के पास खाली मकान में मिला शव।

➡️ सिकंदराबाद क्षेत्र में खाली मकान में युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गफूर गढ़ी निवासी बलजीत के रुप में हुई। देर रात बलजीत अपने एक साथी के साथ घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। बलजीत का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर एक खाली मकान में मिला। मृतक के कान के पास चोट का निशान पाया गया है। परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था।

📰✍️थाना आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर में खेल के मैदान में खूनी खेल, एक खिलाड़ी की बैट से पीट पीटकर हत्या।

➡️ क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में 18 वर्षीय युवक की हत्या। क्रिकेट मैच के दौरान आखरी गेंद को लेकर मृतक शक्ति और विशेष में हुआ था विवाद। सूचना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला दो अलग अलग जातियों से जुड़ा होने के चलते गांव में एहतियातन फोर्स तैनात किया गया, आरोपी की तलाश जारी।

📰✍️पहासू कस्बे में परचून की दुकान में आग लगने का मामला, आग से झुलसने वाले दुकान स्वामी की मौत

➡️ आग की ज़द में आये शमीम अख्तर की हायर सेंटर में उपचार के दौरान हुई मौत। 6 दिन पूर्व शमीम की दुकान और घर में लगी थी भीषण आग, हादसे में झुलस गया था शमीम। दुकान में नकदी के अलावा 50 लाख से अधिक का सामान भी जलकर हुआ था ख़ाक।

📰✍️खुर्जा के मुरारी नगर में ज़मीनी विवाद में मारपीट, वीडियो वायरल।

➡️ वायरल वीडियो में महिलाएं भी करती दिख रही हैं जमकर मारपीट। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी हो रहे हैं वायरल। एक पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला करने का भी आरोप।

📰✍️सिकंदराबाद के सिरोधन रोड पर आशीर्वाद मैरिज गार्डन के पास स्थित नाले में मिला दो दिन से लापता शेखवाड़ा निवासी 35 वर्षीय शाहिद का शव।

➡️शराब का आदी बताया जा रहा है मृतक, नशे की हालत में नाले में गिरने की आशंका। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में चार मंजिला इमारत में लगी आग से दंपति और तीन बेटियों की जलकर मौत।

➡️देर रात एक चार मंजिल बिल्डिंग में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में मां-बाप और तीन बेटियां हैं। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। रात बिल्डिंग में पहले फ्लोर में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। घरों में रखे सिलेंडर, एसी फटने से इलाके में दहशत फैल गई आग की सूचना पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं। रात 1.30 बजे लखनऊ से एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू के लिए पहुंचे। फायर फाइटर्स ने तीसरी मंजिल पर फंसे चार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। चौथी मंजिल पर फंसे मां-पिता और 3 बेटियों को सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका। मामला चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। चौथी मंजिल पर फंसी मां नाजमी सबा, पिता मोहम्मद दानिश, बेटी सारा, सिमरा और इनाया को नहीं बचाया जा सका।

📰✍️बरेली में देर रात तेज रफ्तार कार ने बच्चों को रौंदा, हादसे में तीन बच्चों की मौत।

➡️ देर रात तेज रफ्तार कार ने बारात में चार बच्चों को रौंद दिया हादसे में बैंड बाजे की गाड़ी खींच रहे तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर है। हादसे के बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मामला शाही थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के पास का है। लोगों ने बताया घटना में बकेनिया निवासी रोहित की मौके पर मौत हो गई। वहीं सचिन और मोहित ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। जबकि संजीव का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

📰✍️संभल में कलेक्टर ने स्कूलों पर लगाया जुर्माना।

➡️डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने संभल के 33 स्कूलों पर एक एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है जिले के सीबीएसई और सीआईएससीई के 33 स्कूल मैंनेजमेंट ने एनसीआरटी के बजाय निजी प्रकाशकों की मंहगी किताबों को अपने स्कूल में चला रहे थे । कलेक्टर को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थी की स्कूल में छात्रों को एक विशेष दुकान से महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिलाधिकारी की गोपनीय जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि निजी स्कूल मलिक फीस, ड्रेस, किताब के नाम पर जिले में जमकर लूट मचा रहे हैं इसके बाद डीएम ने सभी दोषी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया हैं देखना दिलचस्प होगा जिले में कॉक्स चला रहे निजी स्कूलों पर डीएम की कार्रवाई से अभिभावकों को कितनी राहत मिलती हैं वैसे डीएम संभल की कार्यवाही से जनता खुश हैं

📰✍️कौशांबी में सड़क हादसे में एयरफोर्स जवान सहित चार लोगों की मौत।

➡️ सड़क हादसे में एक एयरफोर्स जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई। सभी अर्टिगा कार से बारात में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी सामने से एक गाड़ी आ गई उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि कार ड्राइवर की हालत गंभीर है। हादसा सुबह साढ़े तीन बजे पिपरी थाना क्षेत्र में हुआ।
मृतकों की पहचान बलिया निवासी एयरफोर्स जवान विकास कुमार, कौशांबी निवासी सुनील पटेल, रवि कुमार पटेल और चंद बदन के रुप में हुई।

📰✍️बाराबंकी में देर रात बाइक सवार तीन युवकों ने डाक्टर की पीट-पीटकर की हत्या।

➡️ देर रात एक झोलाछाप डॉक्टर की बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताते हैं कि रात डॉक्टर क्लिनिक में सो रहे थे। 12 बजे तीन बदमाश बाइक से पहुंचे। दरवाजा खटखटाकर डॉक्टर को जगाया। कहा दवा लेनी है। जैसे ही डॉक्टर ने दरवाजा खोला बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। डॉक्टर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन हमलावरों ने पकड़ लिया। वहां उन्होंने डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई की। बचाने आए एक युवक को भी पीट दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंच गए। उन्हें देखकर बदमाश फरार हो गए।

➡️बताते है सत्येंद्र किसी तरह खुद को छुड़ाकर भागा तो इसके बाद बदमाशों ने उन्हें दौड़ाया करीब 100 मीटर दूर हमलावरों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। तभी वहां रहने वाले विवेक चंद्र आ गए। उन्होंने डॉक्टर को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीट दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। उन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंची। डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राजौरी में बड़ा हादसा, शादी के दौरान गिरी घर की दीवार; 8 बच्चों समेत 30 लोग जख्मी।

➡️ राजौरी में एक विवाह समारोह के दौरान डोली विदाई के समय एक दीवार गिर गई, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए। 22 घायलों को मेडिकल कॉलेज राजौरी ले जाया गया जिनमें से दो को गंभीर हालत में जम्मू रेफर कर दिया गया। हादसे में दुल्हन को भी चोटें आई हैं।

📰✍️बॉर्डर पर पाकिस्तान की गुस्ताखी, LoC से सटे 5 जिलों में की गोलीबारी; भारतीय सेना दे रही करारा जवाब।

➡️ पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे कश्मीर के कुपवाड़ा बारामुला और जम्मू के पुंछ राजौरी जैसे पांच जिलों में बिना कारण गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सेना के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: