3 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

➡️मौसम विभाग ने शनिवार को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान अलर्ट जारी किया है।

📰✍️ एक्शन में कप्तान, नाबालिग से रेप के मामले में लापरवाही पर किया कोतवाल को लाइन हाजिर, दरोगा सस्पेंड।

➡️ आखिर नाबालिग लड़की से रेप के मामले में लापरवाही पर एसएसपी ने अनूपशहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। अनूपशहर क्षेत्र में एक दलित नाबालिग मंदबुद्धि लड़कीं के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस कप्तान के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। बताते हैं कि एक गांव में नाबालिग लड़की जंगल मे बकरी चराने गई थी। वहां गांव के एक 55 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग लड़की के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

➡️चौकी पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की जगह दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। मामले में पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मामले की शिकायत की जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई। एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाल को लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।

📰✍️अनूपशहर एसडीएम के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोला, न्यायालय का बहिष्कार।

➡️ जनपद की अनूपशहर तहसील में एसडीएम और बार एसोसिएशन में टकराव खुलकर सामने आ गया है। बार एसोसिएशन ने एसडीएम कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार का ऐलान कर दिया। वकीलों का आरोप हैं न्यायालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा हैं और अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलचंद बंसल और सचिव दीपेंद्र राघव ने स्पष्ट किया जब तक एसडीएम का तबादला नहीं होगा अधिवक्ता कोर्ट कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने बताया मुकदमों को जानबूझकर लंबित रखने का आरोप लगाया हैं।

➡️अधिवक्ताओं का कहना है न्याय की जगह पक्षपात और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है और न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। बैठक में सुरेश चौहान, भूपेंद्र बाल्यान, सुरेंद्र कुमार भारतीय, एड. जावेद अख्तर, हरि सिंह, अजय शर्मा, महेंद्र सिंह, दीपु गोयल, ऋषि कुमार, जितेश, धर्मेंद्र कुमार, हरीश चंद, बलजीत शिशोदिया, जगमोहन सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

📰✍️सिकंदराबाद में सरिया चोर गैंग के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 30 लाख रुपये से अधिक कीमत का सरिया भी बरामद।

➡️ अम्बा कम्पनी का बताया जा रहा है आरोपियों से बरामद होने वाला सरिया। कंपनी के वाहन चालक की मिलीभगत से चोरी करवाया जा रहा था नया सरिया। सिकंदराबाद के सावली में पार्किंग की आड़ में चल रहा था सरिया चुराने का धंधा। सिकंदराबाद पुलिस ने ड्राइवर शाहनवाज़, मनोज, नितिन और बिलाल को किया गिरफ्तार।

📰✍️कप्तान ने कोर्ट मौहर्रिर के साथ बैठक कर दिए निर्देश।

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी कर निर्देश दिए कि न्यायालय से संबंधित अभिलेखों तथा दैनिक कार्य के अभिलेख अपडेट रखे जाये और रुटीन कार्य की डायरी बनायी जायें एवं अभियोगों का त्वरित निस्तारण करवाने व अपराधियों को शीघ्र सजा दिलवाने हेतु शमन, नोटिस व वारंट को समय से तामील कराने एवं गवाहों को समय से न्यायालय में उपस्थित कराने तथा न्यायालय की अपेक्षा पर अभिलेख समय से न्यायालय को उपलब्ध कराए जाए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार उपस्थित रहें।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव लालपुर में सीएनजी पम्प के सामने दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वर्ना गाड़ी ने रोड पर जा रही शिफ्ट गाड़ी में पीछे से मारी टक्कर।

➡️ हादसे में शिफ्ट कार साइड में लगी रेलिंग से जा टकराई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

📰✍️जहाँगीराबाद के जेबीजी स्कूल में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन, विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

➡️मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मचाया धमाल। कार्यक्रम में अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पृथ्वी हाउस को बेस्ट हाउस की ट्रॉफी मिली। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया माहेश्वरी ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश गर्ग, प्रभात बंसल, गौरव व राजेश अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखे, संचालन गौरव गर्ग ने किया।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आगरा में दिनदहाड़े लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या।

➡️ बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट का विरोध करने पर ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। बताते हैं कि बाइक से आए दो युवक शोरुम के अंदर घुसे और स्टाफ से पूछा यहां का मालिक कहां है इसके बाद बैग निकाला। शोरुम में काम कर रही महिला कर्मचारी को गन पॉइंट पर ले लिया। दुकान में रखी ज्वेलरी और पैसे भरे। बोले मेरे नीचे जाने तक शांत रहना वरना जान से मार देंगे। लुटेरे जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे शोरूम मालिक आ गए और बदमाशों को पकड़ लिया। लुटेरों ने खुद को घिरता देख ज्वेलर्स के सीने में गोली मार दी। शोरूम मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। योगेंद्र चौधरी कारगिल चौराहे के पास रामा एनक्लेव में रहते थे योगेंद्र के घर से 600 मीटर दूरी पर उनका ज्वेलरी का शोरुम बालाजी ज्वेलर्स है। उसके बगल में रेस्टोरेंट स्काई है जो उनका बड़ा बेटा सागर चलाता है।

📰✍️मथुरा में छात्रा ने कम नंबर आने पर जहर खाया, मौत।

➡️ यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में अपेक्षा से कम अंक मिलने पर एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। जैंत थाना क्षेत्र के गांव अरेहरा की आरती को इंटरमीडिएट में 51 प्रतिशत अंक मिले। उसे ज्यादा अंकों की उम्मीद थी। जिससे परेशान आरती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सिटी हॉस्पिटल ले गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरती के भाई धर्मेश ने बताया उनके पिता की 2021 में मृत्यु हो गई थी। तब से मां गीता देवी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन कर रही हैं। पिछले साल आरती इंटर की परीक्षा में फेल हो गई थी। इस बार उसने अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। चार भाइयों में आरती इकलौती बहन थी। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️गोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत, 15 घायल।

➡️ गोवा के श्रीगाओ में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने ये जानकारी दी है। फिलहाल अधिक जानकारी का अभी इंतजार है।

📰✍️डल झील में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरा शिकारा पलटा; बच्चा डूबा।

➡️‌ तेज आंधी के बीच डल झील में शिकारा पलट गया। इससे बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बेटा डूब गया, पिता को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: