चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️त्यौहारों के मद्देनजर सड़क पर उतरी खाकी, एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च।
➡️ ग़ुलावठी में मिश्रित आबादी में पुलिस बल के साथ एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च। एसएसपी ने त्योहारी सीजन को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

📰✍️इमलिया क्षेत्र में पाश्र्वनाथ घी प्लांट पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी, 50 लाख रुपये कीमत का मिलावटी घी बरामद।

➡️ 10 हज़ार लीटर बताया जा रहा है पकड़ा गया देसी घी। प्लांट में घी बनाने का रासायनिक सामग्री, 27 लीटर देशी घी का फ्लेवर भी बरामद। रासायनिक तत्वों से मिलावटी घी बनाकर फ्लेवर और एसेंस से दी जा रही थी देशी घी की खुशबू। प्लांट से 27 घरेलू गैस सिलेंडर भी फ़ूड सेफ्टी विभाग ने किए बरामद।

📰✍️औरंगाबाद में कॉफी मशीन में धमाका, दो युवक घायल।
➡️ गांव नगलाकरन में एक शादी समारोह में कॉफी मशीन में विस्फोट हो गया। जिससे दो युवक घायल हो गए। शादी में विभिन्न व्यंजनों के साथ कॉफी काउंटर भी लगाया गया था। कॉफी बनाने के दौरान मशीन में अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना से भगदड़ मच गई। विस्फोट में घायलों को सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

📰✍️सांसद डॉ भोला सिंह ने बैठक में अफसरों से कहा शासन की योजनाओं का पात्रों को मिले लाभ।

➡️जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित उठाए गए प्रकरणों पर विभागों द्वारा किए गए निस्तारण पर चर्चा हुई।
➡️सांसद ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जो योजनाएं संचालित है उनका धरातल पर क्रियान्वयन करते हुए लाभार्थियों को लाभ दिलाए। यह हम सभी का दायित्व है कि योजना का लाभ पात्रों तक जाए। सरकारी योजनाओं से संबंधित जो बैठक की जाती हैं उनके बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अवश्य सूचित करें। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने आश्वत किया जो भी सुझाव एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो प्रकरण जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए हैं उनके निस्तारण के संबंध में अगली बैठक का इंतजार नहीं करते हुए 15 दिवस में अवगत कराए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

📰✍️ककोड़ क्षेत्र में तड़के तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक पर सवार जीजा साले सहित तीन युवकों की मौत।

➡️ हादसा ककोड़ के पास पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक युवकों की पहचान रिंकू, सचिन और डब्बू के रुप में हुई । रिकू और सचिन गांव दस्तूरा जबकि डब्बू सीकरी गांव का रहने वाला था और सचिन का साला था। तीनों युवक थाना रबुपुरा के गांव थिर्थली में एक शादी में हलवाई का काम कर बाइक पर लौट रहे थे।
➡️स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही वो ककोड़ के पास पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। और तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं पुलिस फरार आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

📰✍️’पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय’, कार्यक्रम के अंतर्गत रसायन विभाग NREC कॉलेज खुर्जा में किया गया पुस्तक वाचन।

➡️कार्यक्रम के पश्चात दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत हेतु विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो० विक्रम सिंह, डॉ संध्या चौधरी, डॉ प्रगति राय, डॉ राहुल यादव, डॉ संदीप, डॉ अनुराग, डॉ वीरपाल, डॉ कीर्ति श्री पुरुषोत्तम, श्री परशुराम, श्री अनिल, श्री मुकेश, श्री सोमदत्त एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में पटाखों की चिंगारी को लेकर बवाल, लाठी-डंडे से हमले में 5 बराती घायल; 64 के खिलाफ FIR।

➡️ मुजफ्फरनगर के तितावी में शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी समुदाय विशेष के एक मकान की छत पर गिर गई। इसको लेकर विवाद हो गया। हमले में पांच बराती घायल हो गए।

📰✍️बरेली में अंग्रेजी टीचर ने किया तीन करोड़ का फ्राड, लोन के पैसे से विदेश घूमी।
➡️ एमबी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रही निलंबित शिक्षिका वंदना वर्मा को पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपए का लोन लेने और ठगी करने के आरोप में पकड़ा है।
यह मामला तब उजागर हुआ जब वंदना के पति अमित कुमार ने एसएसपी से शिकायत कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताते हैं कि वंदना वर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं से फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब तीन करोड़ रुपए का लोन लिया।
➡️उसने बैंकों को धोखा देने के लिए अपने वास्तविक नियुक्ति पत्र की नकल कर नकली दस्तावेज बनाए और अपनी पहचान को बदलकर लोन मंजूर करवाया। लोन की रकम. मिलते ही उसने इसे ऐशो आराम की जिंदगी जीने में खर्च कर दिया। पति की शिकायत के बाद जांच में सामने आया वंदना वर्मा ने अपने नाम पर दो पैन कार्ड और अलग अलग जन्मतिथि वाले दो आधार कार्ड बनवाए हैं। इसके जरिए उसने बैंकिंग व्यवस्था को चकमा देकर करोड़ों रुपए का लोन लिया। सिर्फ बैंक ही नहीं बल्कि उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र भी तैयार किए और कई लोगों को शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए।

📰✍️फिरोजाबाद में एलकेजी छात्र की स्कूल मे मौत, संभावना दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।

➡️ अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ ने हाथ-पैरों की मालिश की, लेकिन होश नहीं आया। तब अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो स्कूल स्टाफ वहां नहीं था। स्कूल में भी ताला लगा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। दारापुर निवासी मनोज कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। परिवार में पत्नी रुबी यादव और इकलौता 6 साल का बेटा भवदीप है। भवदीप कृष्णा बांके बिहारी रिसोर्ट के सामने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ता था। सुबह वह घर से स्कूल गया था।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पंचकूला में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने पैराशूट की मदद से बचाई जान।

➡️ पंचकूला के मंडलाए गांव में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे से पहले पायलट ने पैराशूट से छलांग लगा दी जिससे उनकी जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जल गया है और इसके टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं।

📰✍️राबड़ी देवी पर गुस्से से लाल हुए नीतीश, बोले- इनके हसबैंड जेल गए, तो वाइफ को CM बना दिया।

➡️ बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर हमला करते हुए कहा कि जब लालू यादव जेल गए तो उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇