7 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सिटी क्षेत्र की बीसा कालोनी में झुग्गी झोपड़ी में आग का तांडव, आग की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक झुग्गियां स्वाहा।

➡️ आग की लपट और धुंए से घिरा आसमान, आग की चपेट में आने से कई मवेशी भी झुलसे, एक बेटी की शादी के लिए रखा हुआ सामान भी जलकर स्वाहा। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, बड़ी मुश्किल से पाया गया आग पर काबू। बीड़ी की चिंगारी को बताया जा रहा आग लगने का कारण।

📰✍️होली के मद्देनजर फ़ूड सेफ्टी विभाग की जिलेभर में छापामार कार्रवाई, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप।

➡️टीम ने खुर्जा में केमिकल्स और पाम आयल से बनाये गए 200 लीटर दूध को कराया नष्ट। स्याना रोड पर बर्फी, मैदा और सरसों के तेल के भी फ़ूड सेफ्टी विभाग ने भरे नमूने। खाद्य सामग्री के कुल 17 नमूनों को भेजा गया प्रयोगशाला।

📰✍️आबकारी विभाग की 413 दुकानों का कड़ी सुरक्षा में अफसरों की उपस्थिति में हुआ ई लाटरी द्वारा आवंटन।

➡️ जिला प्रदर्शनी पंडाल में आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद एवं जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी शान्तिपूर्ण वातावरण में हुई। जिसमें नियमों का पालन करते हुए देशी शराब की 230 दुकानों के सापेक्ष 226 दुकानों के आवंटन हेतु 2143 आवेदन व भांग की 14 दुकानों के सापेक्ष 11 दुकानों के आवंटन हेतु 42 आवेदन एवं कम्पोजिट शाप की 168 दुकानों के सापेक्ष 2107 आवेदन तथा 8 माडल शाप दुकानों के सापेक्ष 93 आवेदन प्राप्त हुए थे।

➡️जिसमे प्रथम चरण की ई-लॉटरी द्वारा देशी शराब की 230 दुकानों के सापेक्ष 226 दुकान व भांग की 14 दुकानों के सापेक्ष 11 दुकान एवं कम्पोजिट शाप की 168 दुकानों के सापेक्ष 168 दुकान तथा 08 माडलशाप दुकानों के सापेक्ष 8 दुकानें आवंटित हुई हैं। कुल 420 दुकानों के सापेक्ष 413 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना उपस्थित रहे।

📰✍️शिकारपुर नगर पालिका के द्वारा दोयम दर्जे की ईंटों से किया जा रहा लाखो रूपये की लागत से बनने वाले नाले का निर्माण, निर्माण का वीडियो हो रहा वायरल।

➡️ घटिया सामग्री और दोयम दर्जे की ईंटों से नाले निर्माण होने के बाद भी नगर पालिका शिकारपुर के अधिकारियों ने आंखों पर बांध रखी है पट्टी। ठेकेदार के द्वारा नगर पालिका की मिली भगत से किया जा रहा है दोयम दर्ज और घटिया सामग्री से नाले का निर्माण। अग्रसेन चौक पर लाखों रुपए की लागत से बनने वाले नाले निर्माण से भ्रष्टाचार की आ रही बू। शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने नाले में घटिया सामग्री का प्रयोग होने की बात पर दिए जांच के निर्देश। एसडीएम शिकारपुर ने कहा जांच सही पाई जाने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त करवाई।

📰✍️थाना गुलावठी पुलिस ने थाने के आगे से तेज आवाज में डीजे बजाकर निकल रहे 3 डीजे पकड़े।

➡️ बोर्ड परीक्षा काल में डीजे की तेज आवाज में गाने बजाकर निकाली जा रही थी घुड़चढ़ी। काफी देर तक थाने के बाहर रुकी रही दूल्हे सहित घुड़चढ़ी। SHO बोली…परीक्षा काल चल रहा है, ध्वनि प्रदूषण आदि आरोपों के तहत की जाएगी विधिक कार्रवाई।

📰✍️फॉरेन करेंसी की आड़ में लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार।

➡️ इंडियन करेंसी वसूलकर कोरे कागज की गड्डी में ऊपर नीचे विदेशी करेंसी के नोट लगाकर ठगी करते थे शातिर। पुलिस ने तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 58 हज़ार रुपये की इंडियन करेंसी, 2 तमंचे कारतूस भी बरामद।किराए के मकान में ठगी का रैकेट चलाते थे आरोपी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा में लगी भीषण आग से जली पचास से अधिक झोंपड़ी, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

➡️ बहलोलपुर गांव के पास झुग्गियों में देर रात अचानक आग लगने से 50 से अधिक झुग्गियां जल कर खाक हो गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई और मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई। दमकल की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया देर रात बहलोलपुर गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के साथ लोगों को झुग्गियों से बाहर निकाला। आग लगने से 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई। वहीं करीब 50 झुग्गियों को बचा लिया गया। आग लगने के बाद लगातार सिलेंडर के फटने से आग ने भयंकर रुप ले लिया। इस कारण धुआं और आग की तेज लपटे निकलने लगी।

📰✍️गाजियाबाद में खेलते हुए नाले में गिरने से मासूम की मौत।

➡️ देर रात महामाया स्टेडियम के पास सात साल के बच्चे का शव गहरे नाले से मिला। बच्चा  वहां खेलते हुए गिर गया था जिसकी परिजनों ने पुलिस और नगर निगम को सूचना दी। जिसके बाद नाले में जेसीबी की मदद से बच्चा तलाश किया गया। देर रात में बच्चे का शव नाले से बरामद किया।
इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद नौशाद अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। नौशाद का बेटा मोहम्मद असद देर शाम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। जहां पड़ोस के बच्चे खेल रहे थे। बताते हैं कि न्यू लिंक रोड स्थित आरओबी के नीचे नगर निगम का नाला है तभी खेलते समय अचानक पैर फिसलने से असद नाले में गिर गया। इस बीच पड़ोस में रहने वाले बच्चों ने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। रात मे कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा नाले से मिला। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

📰✍️चित्रकूट में ई-रिक्शा जब्त होने पर चालक ने फांसी लगाकर जान दी, पत्नी बोली घूस मांग रहे थे।

➡️ एक ई रिक्शा चालक ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने बताया मेरे पति के ई- रिक्शा को पीटीओ ने पकड़कर कोतवाली में बंद करवा दिया था। छोड़ने के बदले में घूस मांगी जा रही थी। इससे वह परेशान थे। मेरे पति कोतवाली में चिल्ला-चिल्ला कर कहते रहे मेरा रिक्शा ही क्यों पकड़ लिया। सभी रिक्शा वाले 4 से 5 सवारी बैठाते है। मैं भी बैठाया था। भगवान के लिए छोड़ दो। अभी कर्ज लेकर बैट्री लगवाई है नहीं तो मैं मर जाऊंगा। देर शाम फूलचंद जायसवाल स्टेशन रोड से आ रहा था। तभी ड्यूटी पर तैनात पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी ने ई रिक्शा रोक लिया और कागजात मांगे। फूलचंद ने कहा कि मैंने अजय कुमार नाम के व्यक्ति से रिक्शा खरीदा है। इसकी बाकायदा कानूनी लिखा पढ़ी भी है। फूलचंद ने कहा रिक्शे के कागज घर पर रखे हैं। आप मोहलत दें तो बाद में दिखा दूंगा। मगर उन्होंने फूलचंद की एक नहीं सुनी और उसका रिक्शा कोतवाली में बंद करवा दिया। पत्नी प्रीती का आरोप है कि प्रशासन की दबंगई के कारण मेरे पति ने आत्महत्या की है। अगर रिक्शा छोड़ दिया होता तो मेरे पति जिंदा होते।

📰✍️कानपुर में बैठक में देर से आने पर महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक से निकाला बाहर।

➡️एक बार फिर महापौर के बैठक में तेवर सख्त दिखे। होली, गंगामेला, रमजान व ईद त्योहार को लेकर बैठक में देर से पहुंचने पर महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर को बैठक से बाहर निकाल दिया। शहर में कूड़ा उठान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।बैठक में तीन मिनट देरी से पहुंचने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को महापौर ने बाहर निकाल दिया।इस पर अफसर ने कारण बताते हुए कहा आज उनकी मैरिज एनवर्सिरी पर घर में पूजा होने व हैलट अस्पताल के पास जाम के कारण लेट हो गया। लेकिन महापौर ने इसे नहीं माना और कहा कि बाहर जाइए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बैतूल की कोयला खदान में छत ढहने से 3 की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका; बचाव अभियान जारी।

➡️ मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदान में छत हिस्सा ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं।

📰✍️सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा अवसर, JCA पदों के लिए निकली भर्ती।

➡️ सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। SCI में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 मार्च 2025 निर्धारित है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: