27 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️हर हर महादेव के जयघोष के साथ शिवभक्तों ने किया भोले बाबा का जलाभिषेक।

➡️ हर हर महादेव जय भोले के जयकारों के साथ हरिद्वार से जल भरकर आए शिवभक्तों ने महाशिवरात्रि पर सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक शुरु कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। शिव भक्तों की सुबह से जलाभिषेक के लिए शिवालयों में कतार लगी। चारों तरफ हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दिए। भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर रहे मौजूद।

📰✍️दिल्ली-NCR में कई जगहों पर बूंदाबांदी, IMD ने बताया अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम।

➡️ दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इससे पहले बुधवार को भी सुबह के समय बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में मिला युवक का शव, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस।

➡️ गुलावठी क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिला हैं शव को लेकर दो थानों की पुलिस में सीमा विवाद को लेकर बहस हुई बाद में एसएसपी के आदेश पर गुलावठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। धौलाना रोड पर स्थित एक रूई धुनने वाले अस्थाई टेंट में करीब 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और सूजन देखी गई। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंका गया हो।

➡️सार्वजनिक रुप से बहस तब शुरु हुई जब गुलावठी और कपूरपुर थाने की पुलिस सीमा विवाद पर उलझ गई। दोनों लोग शव मिलने वाली जगह को अपने क्षेत्र में नहीं होने की बात कहते रहे। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को बुलाया गया। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर शव को गुलावठी पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

📰✍️नौ साल से फरार पच्चीस हजार के इनामी आरोपी को नरसेना पुलिस ने केला मोड़ से किया गिरफ्तार।

➡️ अपराधी की पहचान जगमोहन के रुप में हुई है। वह हापुड़ जिले के हाजीपुर गांव का रहने वाला है। जगमोहन थाना नरसैना में दर्ज अपहरण के एक मामले में 9 साल से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में नरसेना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चंदगीराम, दरोगा सोबरन सिंह, विजय कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार की टीम शामिल रही।

📰✍️थाना खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर की अनोखी पहल, कावड़ यात्रा को लेकर साइकिल पर सवार होकर सड़कों का लिया जायजा, वीडियो वायरल।

➡️ सड़क पर जाम व अन्य समस्याओं का साइकिल पर सवार होकर लिया जायजा, कावड़ियों का जाना हालचाल। ठेली-खोमचे वालों को रास्ते से किया सड़क किनारे, कहा सड़क पर नही होना चाहिए अतिक्रमण।

📰✍️ श्री राधा माधव सत्संग मंडल के माधवों एवं राधे ने की भैरो सेवा; ब्रेड और दूध से की गई भैरो की सेवा।

➡️ राधे कामना मित्तल रही संयोजिका। व्यवस्था में माधव अमित गोयल गुप्ता, माधव पीयूष गोयल, माधव ध्रुव गोयल, माधव ऋषभ मित्तल, माधव ऋषि अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

📰✍️खुर्जा में विशाल मेगा मार्ट पर बाइक चोरी, सुमित शर्मा की बाइक हुई चोरी, बाइक चोर CCTV में हुए कैद, FIR दर्ज, चोर फरार

📰✍️ककोड़ पुलिस ने 3 बाल अपचारियों सहित 6 चोरों को पकड़ा; किसानों की ट्यूबवेल, ट्रैक्टर की बैटरी आदि चोरी करने की करते थे वारदातें। चोरी किया सामान, कार मोटरसाईकिल, अवैध असलहा, कारतूस आदि किए बरामद।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने किया लॉरेंस बिश्रोई गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र को धराशाई।

➡️एसटीएफ नोएडा यूनिट और पुलिस ने तड़के मुठभेड़ में लारेंस विश्नोई गैंग के जितेंद्र उर्फ जीतू को धराशाई कर दिया। जितेंद्र पर गाजियाबाद पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। उसे अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी थी।

➡️जानकारी के अनुसार लगभग रात दो बजे मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस ने जितेंद्र की घेराबंदी की थी। जितेंद्र को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। और जितेंद्र को घायल होने के बाद पुलिस अस्पताल ले गई। अस्पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। मुठभेड़ में धराशाई जितेंद्र उर्फ जीतू हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। गाजियाबाद पुलिस ने जितेंद्र पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस बीच जितेंद्र के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली जिसके आधार पर जितेंद्र की मेरठ में घेराबंदी की गई जहां मुठभेड़ में मारा गया।

📰✍️काशी में महाशिवरात्रि पर 10 हजार नागा साधु गदा-तलवार लहराते निकले, बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

➡️बनारस में हाथ में गदा-त्रिशूल, हाथी-घोड़े की सवारी, शरीर पर भस्म और फूलों की माला हर-हर महादेव का उद्घोष काशी में कुछ इस अंदाज में करीब 10 हजार से अधिक नागा साधु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। नागा संतों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते की बैरिकेडिंग की गई। लाखों की संख्या में भक्त नागा संतों का आशीर्वाद लेने के लिए रात से सड़क किनारे खड़े हैं। मंदिर के बाहर आधी रात से ही भक्तों की लाइनें लगी हुई हैं। तड़के 2:15 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। बाबा विश्वनाथ का दूल्हे की तरह श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।

📰✍️गाजियाबाद में तेज रफ्तार टाटा ने दो बाइकों को रौंदा, तीन युवकों की मौत, दो घायल।

➡️ देर रात दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे पांच शिवभक्तों को तेज रफ्तार टाटा ने टक्कर मार दी जिससे हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। दो घायल है। हादसा रात एक बजे भोजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। मृतकों की पहचान फरीदाबाद निवासी देवेंद्र, हरेंद्र और अजय के रुप में हुई है। घायल सुनील और सुंदर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

➡️बताते हैं कि एक बाइक पर देवेंद्र, हरेंद्र और अजय और दूसरी बाइक पर सुनील और सुंदर सवार थे। दोनों बाइक कांवड़ का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे रुकी थी इसी दौरान तेज रफ्तार टाटा हैरियर ने ओवरटेक करते हुए दोनों बाइक को टक्कर मार दी। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के अनुसार दुर्घटना में शामिल गाड़ी मेरठ आरटीओ में पंजीकृत है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अफगानिस्‍तान ने फिर किया बड़ा उलटफेर, इंग्‍लैंड को बुरी तरह रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया।

➡️ इब्राहिम जादरान के 177 रन के बाद अजमतुल्लाह उमरजई के 5 विकेट की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

📰✍️असम में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग।

➡️ असम में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। इसका केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर था।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: