चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️शिवरात्रि-कांवड़ यात्रा को लेकर बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम सक्रिय, 25 जुलाई तक 30+ कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी तय, संपर्क नंबर जारी।
➡️शिवरात्रि व कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम, 23 जुलाई को होगा प्रमुख अभिषेक, साथ ही सावन के सोमवारों में शिव मंदिरों में रहेगी भारी भीड़। कन्ट्रोल रूम (फोन: 05732-297021) में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनुराग चंद्र सारस्वत प्रभारी व नायब तहसीलदार राजपाल सिंह होंगे सह-प्रभारी। इसमें कुल 30 से अधिक कर्मचारियों की शिफ्टवार लगाई गई है ड्यूटी, सभी तैनात कर्मी समय पर उपस्थित रहकर सूचना दर्ज कर तत्काल संबंधित अधिकारियों को करेंगे सूचित।

📰✍️ बुलंदशहर में मूसलाधार बारिश, मंगलवार दोपहर से लगातार हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट, कई इलाकों की बिजली गुल।
➡️ बारिश के बाद जनपद के लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, तापमान में आई गिरावट, लेकिन जनपद के कई इलाकों में ठप हुई विद्युत आपूर्ति। सिटी क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को हुई परेशानी, मानसूनी बारिश से किसानों को हुआ लाभ, अगले दो दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना।


📰✍️बुलंदशहर में डीएम ने एसडीएम के बदले कार्यक्षेत्र! दीपक पाल सिकन्द्राबाद, राकेश मौर्य सदर, अंगद यादव को डिबाई न्यायिक का अतिरिक्त प्रभार।
➡️शिकारपुर के एसडीएम दीपक कुमार पाल को सिकन्द्राबाद, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार मौर्य को एसडीएम सदर न्यायिक, वहीं एसडीएम डिबाई अंगद यादव को डिबाई न्यायिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शिकारपुर में अब अरुण कुमार वर्मा नए एसडीएम होंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।

📰✍️खुर्जा के 20 ग्राम पंचायतों के तालाबों के मत्स्य पालन पट्टों की नीलामी 23 जुलाई को, आवेदन सुबह 11 से 2 बजे तक।
➡️खुर्जा तहसील में 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा तहसील सभा कक्ष में नायब तहसीलदार अरनिया की अध्यक्षता किया जाएगा आवंटित। 2 बजे तक लिए जाएंगे आवेदन, इसके बाद पात्रों के बीच होगी नीलामी। ₹2500–₹5000 प्रति हेक्टेयर (साधारण) व ₹10,000 प्रति हेक्टेयर (सहकारी समिति) में दिए जाएंगे पट्टे। 2 हेक्टेयर से बड़े तालाब केवल पंजीकृत सहकारी समितियों को मिलेंगे। आवेदकों को साथ लाने होंगे जाति, आय प्रमाणपत्र (6 माह से पुराने नहीं), खतौनी-खसरा आदि दस्तावेज। सर्वाधिक बोलीदाता को एक वर्ष का लगान तत्काल करना होगा जमा।

📰✍️विकासखंड ऊंचागांव के शकरपुर गांव में विद्यालय मर्जर के निर्णय से ग्रामीणों में रोष, शिक्षकों को बनाया बंधक।

➡️ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा नजदीकी गांव चठेरा के स्कूल में ले जाया जा रहा था, बच्चों को दूसरे विद्यालय ले जाने पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने रास्ता रोकते हुए शिक्षकों को बंधक बना लिया और उनके पास मौजूद पठन-पाठन की सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को दूसरे गांव के स्कूल भेजना असुरक्षित और असुविधाजनक है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाए यदि गांव में पहले से स्कूल मौजूद है तो फिर मर्ज की क्या जरुरत है।
➡️वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे के मुताबिक जनपद में 1862 सरकारी विद्यालय हैं जिनमें 509 ऐसे स्कूल हैं जहां विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है। ऐसे विद्यालयों को मर्ज कर आधुनिक विद्यालयों में तब्दील किया जा रहा है। इसी क्रम में शकरपुर का विद्यालय भी मर्ज कर चठेरा गांव के विद्यालय से जोड़ा गया है। जिले में 145 विद्यालयों को अब तक मर्ज किया जा चुका है और इन्हें ‘मॉर्डन स्कूल’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
लेकिन इस प्रक्रिया में छात्रों और अभिभावकों की सहमति नहीं लेना अब प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है। पूरा मामला नरसेना के शकरपुर गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया है।


📰✍️आज जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक बुलन्दशहर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में लगाएंगे पौधे; मेरठ से सुबह 9:30 बजे होंगे रवाना, 11 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल। “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृहद जन वृक्षारोपण अभियान-2025 (एक पेड़ मां के नाम)” कार्यक्रम में लेंगे भाग।

📰✍️जोखाबाद के शेरअली को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कठोर कारावास, ₹25,000 जुर्माना, कोर्ट में 6 गवाह और सशक्त पैरवी से मिला न्याय।
➡️ सिकंदराबाद क्षेत्र के जोखाबाद निवासी शेरअली ने वर्ष 2020 में किया था दुष्कर्म, 5 साल बाद मिला न्याय, ADJ/पॉक्सो कोर्ट-3 की न्यायाधीश शगुन पवांर ने सुनाई सजा। डीजीपी के निर्देश पर मॉनीटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह की देखरेख में अभियोजक महेश राघव द्वारा 6 गवाहों पर हुई प्रभावी पैरवी। पुलिस टीम में पैरोकार हे.का. उमेश कुमार और कोर्ट महर्रिर हे.का. दीपक शर्मा का रहा सराहनीय योगदान।


📰✍️सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला दिनेश चन्द गिरफ्तार, डिबाई पुलिस ने डिबाई खुर्द से किया गिरफ्तार, घर से तमंचा और कारतूस बरामद, केस दर्ज।

➡️पुलिस ने दिनेश को उसके घर छापा मारकर 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, थाना डिबाई पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर भेजा गया जेल। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रपाल और प्रवीण, हे.का. कृष्णचन्द और का. रोहित रहे शामिल।

📰✍️ रामा रॉयल रेजीडेंसी में आयोजित हुआ व्यापारी सुरक्षा फोरम का व्यापारी सम्मेलन, एसएसपी ने कहा व्यापारियों पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए है तत्पर है पुलिस।

➡️ सम्मेलन में अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल, कमांडेंट कमलेश बहादुर शैलेंद्र शर्मा का जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल व रिंकू मित्तल ने किया स्वागत। प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त रहे मुख्य वक्ता, विनोद पहलवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं नताशा गुप्ता, गौरव जिंदल व युगल गोस्वामी ने किया संचालन।

📰✍️अलीगढ़ के लुटेरे सलमान को बुलन्दशहर कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में सुनाई 2 साल की सजा, एडीजे कोर्ट ने ₹5000 का जुर्माना भी ठोका।
➡️लूट-चोरी जैसी संगठित आपराधिक घटनाएं कर धन अर्जन हेतु भय फैलाने के आरोप में 3 सितम्बर 2022 को थाना छतारी में गैंगस्टर एक्ट दर्ज हुआ था केस। मॉनीटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह की देखरेख में अभियोजक योगेश कुमार की प्रभावी पैरवी से एडीजे-8 चन्द्र विजय श्रीनेत की अदालत ने दोष सिद्ध पाए जाने पर सुनाई सजा।

📰✍️ जनपद के एक बिजलीघर में जाम छलकाने का वीडियो वायरल; वीडियो में बिजलीघर में हाथ में बियर लिए नजर आ रहा एक कर्मचारी, यमुनापुरम स्थित बिजलीघर का बताया जा रहा वायरल वीडियो। ऊर्जा निगम ने जांच कमेटी का किया गठन, कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्यवाही।

📰✍️हिंदी का विरोध करने वालों पर दर्ज हो मुकदमा; शिवसेना की बैठक में उत्तर भारतीयों को महाराष्ट्र में पीटे जाने और हिंदी भाषा का विरोध करने को लेकर जताया गया दुख, ऐसा करने वालों पर की गई मुकदमा दर्ज करने की मांग। इस अवसर पर सर्वेश राणा जिलाध्यक्ष शिवसेना, अरुण लोधी, सुधीर सैनी, मधु शर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, नीलम सिंह, उषा राजपूत, सरोज रानी, जसवंत सिंह, महेश लोधी युवा प्रवक्ता अशोक कुमार, दानवीर, नरेश सिसोदिया मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में अगले मुख्य सचिव की दौड़ में तीन अफसर, इस महीने वर्तमान मुख्य सचिव होंगे सेवानिवृत्त।
➡️मुख्य सचिव के लिए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दौड़ में शामिल हैं, तीनों ही 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। योगी सरकार के भरोसेमंद तीनों अधिकारी हैं एस पी गोयल, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार। अब देखना यह है कि इनमें से किसको मिलेगा मुख्य सचिव का दायित्व। फिलहाल एस पी गोयल आठ साल से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव है।

📰✍️योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी हापुड़ में कार हादसे में हुई घायल; माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की XUV पुलिस जीप से टकरा गई जिससे सिर में चोट लगने के कारण मंत्री गुलाबो देवी घायल हुई हैं। वहीं एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी के ड्राइवर के हाथ में चोट लगी है। मंत्री और ड्राइवर को रामा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे।

📰✍️ पीसीएस अधिकारी एडीएम अरविंद सिंह सस्पेंड, आदेश नहीं मानने पर सरकार की बड़ी कार्रवाई।
➡️ बिजनौर में पीसीएस अधिकारी अरविंद सिंह को नियुक्ति विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। उनका तबादला देवरिया हुआ था पर ज्वाइन करने नहीं गए। आदेश नहीं मानने पर योगी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️क्योंकि सास भी कभी बहू थी, टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे आइकॉनिक बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर पर्दे पर लौटी, स्मृति ईरानी के फर्स्ट लुक वाला प्रोमो आया।

➡️ जी हां 25 साल बाद स्मृति ईरानी अपने पुराने किरदार में वापसी कर रही हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के हाल ही रिलीज हुए प्रोमो और फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। प्रोमो में स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के अंदाज में एक बार फिर तुलसी को जल चढ़ाते हुए नजर आई। मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि 29 जुलाई से शो रात 10:30 बजे आएगा। इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

📰✍️ब्राजील ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री बोले- ये भारत के साथ दोस्ती का प्रतीक।

➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्राजील की यात्रा पर हैं। यहां पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।