9 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित वलीपुरा नहर में अनियंत्रित होकर गिरी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार, दो दोस्त लापता, डीएम और एएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

➡️ बीती रात हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में कई लोग थे सवार, राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस और प्रशासन की टीम। क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया, कार की खिड़कियां खुली मिली है।

➡️ जानकारी के मुताबिक अर्पित और अनिरुद्ध दो दोस्त लापता है जिनकी एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश जारी है। नहर में पानी का बहाव तेज होने से राहत बचाव कार्य में आ रही दिक्कत। नहर में रस्सी डालकर की जा रही है लापता कार सवार युवकों की तलाश। देर रात बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की वलीपुरा नहर में गिरी थी स्विफ्ट कार।

📰✍️नही सुधर रहें मिलावटखोर, जांच में आए कई सेंपल फेल, विभाग ने कसा शिकंजा

➡️ दूध, पनीर समेत अनेक नमूने अनसेफ आए हैं। विभाग को मिली 49 जांच रिपोर्ट में 10 नमूने अनसेफ और 21 नमूने अद्योमानक आएं हैं। विभाग मिलावटखोरों को नोटिस भेजने की कार्रवाई में जुटा है।

➡️खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अक्तूबर और नवंबर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था। टीम ने गुलावठी के खुशहालपुर निवासी राजेंद्र सिंह के गांव कोटा के पास जय ढूला बाबा मिल्क चिलिंग सेंटर पर कार्रवाई की थी। मौके पर करीब 700 लीटर सिंथेटिक दूध बरामद हुआ था। टीम ने मौके से दूध के नमूने लेकर जांच को भेजे जांच में फेल फेल हो गए, खुर्जा के अगौरा से नकली दूध के पनीर का नमूना भी असुरक्षित पाया गया है। इसके अलावा औरंगाबाद और डिबाई से बरामद सात कुंतल सॉस का नमूना असुरक्षित पाया गया है। औरंगाबाद औऱ डिबाई से बरामद सॉस के नमूने में खतरनाक विषाक्त रंग पाया गया है। खुर्जा के नवलपुरा से लिए घी के नमूने में अन्य फैट पाया गया है।

📰✍️मिलावट करने वालों पर 21 लाख का जुर्माना लगाया।

➡️ खादय पदार्थों में मिलावटखोरी पाए जाने पर एडीएम प्रशासन और सिविल न्यायालय से मिलावटखोरों पर 21 लाख का जुर्माना लगाया गया है। एडीएम प्रशासन न्यायालय ने कुल 21 वादों पर सुनवाई करते हुए 12.77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सिविल न्यायालय से छह मामलों में कुल 8.27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सबसे अधिक दूध में मिलावट करने वालों पर 4.87 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

📰✍️सिकंदराबाद में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट का मामला, पुलिस का दावा… 1 लाख 90 हज़ार नहीं, बल्कि 86 हज़ार रुपये की हुई थी लूट।

➡️ लूट में शामिल पीड़ित के पड़ोसी व षड्यंत्रकर्ता धर्मवीर को थी बैग में लाखों रुपये की उम्मीद। लूटे गए बैग से पैसा कम निकलने पर लूटेरों में आपस में भी हुआ था झगड़ा। वादी द्वारा भी पुलिस को ज़्यादा पैसा बताया गया, लूटेरों की  गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा। 5 जनवरी को सिकंदराबाद में हथियार के बल पर हुई थी दिन दहाड़े लूट। सिकंदराबाद पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद सभी आरोपी किये गिरफ्तार।

📰✍️हैंड पंप व्यापार मंडल के लिए राजीव अग्रवाल एक बार फिर चुने गए अध्यक्ष।

➡️ हैंड पंप व्यापार मंडल के लिए वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए पदाधिकारियों का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए राजीव सिंघल, महामंत्री हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शेखर गुप्ता व मंत्री मनीष कपासिया के नाम पर प्रस्ताव पारित हुआ। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। मीटिंग में मूलचंद गुप्ता, महेश मित्तल, अंबरीश जिंदल, बिशन स्वरूप, रोशन लाल मित्तल, कैलाश चंद्र गुप्ता, चौधरी देवेंद्र सिंह, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

📰✍️फिल्मी अंदाज़ में वारदात करने वाला शातिर कासिम अपने साथी रिजवान के साथ गिरफ्तार, चोरी की कई घटनाओं के खुलासे हुए।

➡️आरोपी का डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट से लेकर नमक का पाउच तक चोरी करने का इतिहास। पलक झपकते ही किसी भी सामान पर हाथ साफ कर देता था शातिर कासिम। आरोपियों के कब्ज़े से 7 इन्वर्टर, 7 बड़ी बैटरी, 10 घरेलू सिलेंडर, 1 वेल्डिंग मशीन बरामद। 1 हैंड ग्लेंडर, कपड़ा प्रेस, 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बैटरी पंखा, गैस स्टोव आदि भी हुआ बरामद।  कासिम पर 21 और रिज़वान पर 9 मुकदमे दर्ज, बुलंदशहर की देहात पुलिस ने गिरफ्तार किए शातिर।

📰✍️ प्रधानाचार्य मोहम्मद जाकिर का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आगरा में किया सम्मान।

➡️ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दिनाॅक 7 जनवरी से 9 जनवरी तक मुफीद-ए-आम इन्टर कॉलेज आगरा में आयोजित 57वें तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में मौहम्मद ज़ाकिर प्रधानाचार्य एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ का का फूलमाला, स्मृतिचिन्ह व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।

📰✍️ट्रैफिक पुलिस की चालान कार्रवाई के दौरान का वीडियो वायरल, डिप्टी गंज चौकी के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

➡️वीडियो में बाइक सवार युवक पुलिस का वीडियो रिकॉर्ड कर लगा रहा है गंभीर आरोप। पुलिस पर बाइक का इंडिगेटर तोड़ने और हर्जाना मांगने पर चालान करने का आरोप। पुलिसकर्मी पर कार से टक्कर मारकर बाइक सवार का इंडिगेटर तोड़ने का आरोप। हालांकि हम वायरल वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करते हैं।

📰✍️नशीली गोलियां बेचने पर सिटी क्षेत्र के गिरधारी नगर अमित चौधरी पुत्र विजयवीर सिंह को 6 माह के कारावास और ₹10000 जुर्माने की सुनाई की सजा, ADJ 4 अभिमन्यु सिंह ने सुनाई सजा, वर्ष 2024 में कोतवाली सिटी पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ किया था रंगे हाथ गिरफ़्तार।

📰✍️रेपिस्ट अमजद पुत्र इशत्याक निवासी ग्राम भाईपुरा को 10 साल के कारावास और ₹20000 अर्थदंड की सुनाई गई सजा; ADJ/ FTC 3 के न्यायाधीश शिवानन्द ने सुनाई सजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दो हजार की रिश्वत नहीं मिलने पर पत्नी की जगह जीवित पति का बना दिया डेथ सर्टिफिकेट।

➡️हरदोई में एक हैरान करने वाला का मामला सामने आया है। कोथावां विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ने मृतक महिला के स्थान पर उसके ही पति आवेदक का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत से डीएम से की। शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाया कि उससे दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर कई चक्कर लगवाए और उसके बाद उसका ही डेथ सर्टिफिकेट बना दिया। शिकायत के बाद ऐक्शन लेते हुए डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच बैठा दी है। और एडीओ पंचायत से मामले रिपोर्ट मांगी है।

📰✍️उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में स्टील कारोबारी RD गुप्ता के घर डकैती।

➡️ डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और करीब 30 लाख रुपए कैश लूटा। घरेलू नौकर चंदन भी डकैती में शामिल। ये वारदात पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के नजदीक हुई।

📰✍️जिला उन्नाव में 2 प्राचीन शिव मंदिरों में शिवलिंग और मूर्तियां तोड़ी, पुलिस ने आरोपी युवक अवधेश कुर्मी को गिरफ्तार किया।

➡️  पुलिस के अनुसार– “अवधेश की पत्नी बीमार रहती है। इलाज के बावजूद वो ठीक नहीं हो रही। इसलिए अवधेश ने कुल्हाड़ी से शिवलिंग खंडित कर डाला”


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पंजाब में कलाकार की स्टेज पर भांगड़ा करते हुए अचानक गिरने से मौत।

➡️ पटियाला के निजी रिजॉर्ट में स्टेज पर भांगड़ा करते हुए एक कलाकार की अचानक मौत हो गई। उसके साथी कलाकारों ने बताया कि मरने वाला बब्बू पिछले काफी समय से भांगड़ा पार्टी के साथ काम कर रहा था। परिवार के अनुसार उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी या कोई दिक्कत नहीं थी। मृतक का नाम बब्बू था। वह पटियाला के राजपुरा का रहने वाला था। बब्बू अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसके 2 छोटे बच्चे हैं।

📰✍️तिरुपति मंदिर में भगदड़: वैकुंठ द्वार के लिए बांटे जा रहे थे टोकन, भगदड़ में चार की मौत; कई घायल

➡️ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान हुई। मृतकों में से एक की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है जो तमिलनाडु की रहने वाली बताई जा रही है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: