9 अगस्त 2025: बुलंदशहर में आज दिन भर की पांच मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

📰✍️भाई बहन के रिश्तों की डोर में विश्वास, स्नेह और सुरक्षा का अटूट बंधन “रक्षाबंधन” पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर बांधी राखी, की उनके सुख-समृद्धि की कामना, भाइयों ने आजीवन रक्षा का दिया वचन।

➡️ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार, सावन के आखिरी दिन इंद्र देवता भी हुए हुए मेहरबान, हालांकि सुबह से हो रही बारिश से लोगों को हुई काफी परेशानी, कई इलाकों में भरा पानी, दिन भर सड़कों पर जाम में फंसे रहे लोग।

➡️ रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व परिषदीय विद्यालय की छात्राओं ने डीएम श्रुति और बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे को भी बांधी राखी, इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के शिक्षक भी रहे मौजूद।

📰✍️राखी के पर्व पर जाम से हांफी शहर की सड़कें, सड़कों पर भारी जाम से लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना।

➡️सुबह से हो रही बारिश ने बढ़ा दी मुश्किलें, शहर में जाम होने से महिलाओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में हुई काफी परेशानी। सिटी के रोडवेज बस स्टैंड, कालाआम चौराहा, भूड़ चौराहा, स्याना अड्डा, अंसारी रोड चौराहा, अंबर सिनेमा रोड और अनूपशहर अड्डे पर लगा रहा जाम। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक और पुलिस के जवानों को करनी पड़ी काफी मशक्कत।

📰✍️सिकन्द्राबाद क्षेत्र में जेवर अड्डे पर मुठभेड़, पैर में गोली लगने से शातिर लुटेरा साथी संग गिरफ्तार, तमंचे-कारतूस-बाइक व लूटी चैन बरामद।

➡️शुक्रवार रात थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने कुख्यात लुटेरों शिवम पुत्र महेन्द्र व रोहित पुत्र दीपचन्द (दोनों निवासी मौ० रामबाड़ा) को मुठभेड़ में दबोचा। भागते समय बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में शिवम के पैर में लगी गोली। मौके से 2 तमंचे, 4 कारतूस, सीडी डिलक्स बाइक (बिना नम्बर) और 6 अगस्त को मौ० कायस्थवाड़ा में लूटी गई पीली धातु की चैन बरामद। दोनों के खिलाफ हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

📰✍️ गंगा के तेज बहाव में डूबा जहांगीराबाद निवासी युवक, गोताखोर कर रहे तलाश।

➡️ क्षेत्र के पुख्ता बाजार निवासी पवन अग्रवाल सुबह अपने दो दोस्तों के साथ श्रीसिद्ध बाबा गंगा घाट पर करने गए थे स्नान, ज्यादा आगे न जाने की चेतावनी के बाद भी उन्होंने यह कहकर कि “उसे तैरना आता है” बात को कर दिया अनसुना और तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया। दुर्घटना से परिवार में शोक का माहौल, परिवार सहित सभी लोग उनकी सलामती की कर रहे हैं दुआ। थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने बताया कि सिद्ध बाबा गंगा घाट पर डूबने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गंगा का बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।

📰✍️अगस्त क्रांति दिवस पर सिटी में मलका पार्क से शहीद भगत सिंह चौक तक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

➡️कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान क्रांतिकारियों ने अपने कब्जे में लिया था उत्तर प्रदेश के काकोरी से गुजरने वाली ट्रेन में अंग्रेजी सरकार का खजाना, काकोरी कांड ने अंग्रेजी हुकूमत की हिला दी थी नींव। इस दौरान शहर रवि लोधी, सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, नाफे अंसारी, मनीष चतुर्वेदी, किशन चौधरी, डॉ एसडी शर्मा, साजिद गाजी, नईम मंसूरी, आदर्श देव शर्मा आदि रहे मौजूद।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️कल रविवार 10 अगस्त को शहर के काला आम से निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, सांसद डॉ. भोला सिंह होंगे मुख्य अतिथि।

➡️काला आम स्थित शहीद-ए-आज़म भगत सिंह मंडल “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत निकालेगा भव्य तिरंगा यात्रा, शाम 4:30 बजे शहीद चौराहा काला आम से शुरू होकर बूरा बाजार, चौक बाजार, अम्बेडकर चौराहा होते हुए पुनः पहुंचेगी शहीद चौराहा। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. भोला सिंह होंगे। मंडल अध्यक्ष भीष्म शिशौदिया ने सभी देशप्रेमियों से परिवार सहित शामिल होकर वीर शहीदों को नमन व राष्ट्रध्वज की शान बढ़ाने का आह्वान किया।

📰✍️38 दिन में 167 मामलों में 245 को सजा, प्रदेश में बुलंदशहर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

➡️ मॉनिटरिंग सेल जनपद बुलन्दशहर द्वारा प्रभावी पैरवी कर जुलाई में 126 अभियोगों में 149 अभियुक्तों को व सात अगस्त तक 41 अभियोगों में 96 अभियुक्तों को सजा दिलवाई गई है। प्रदेश सरकार के ऑपरेशन कनविक्शन के तहत जनपद अब दोषियों को सजा दिलाने के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ गया है। एक जुलाई से सात अगस्त तक बुलंदशहर पुलिस और अभियोजन ने इन 38 दिन के भीतर 167 मामलों में 245 दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इससे पूर्व जनपद नौवें स्थान पर था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में आधी रात जेल से फरार हुआ बंदी, लापरवाही पर जेलर सहित चार अफसर सस्पेंड, डीआईजी जेल को सौंप गई जांच

➡️ सीसीटीवी में राशन के गोदाम की छत पर चढ़कर 22 फीट ऊंची दीवार पर चलते हुए दिखाई दिया कैदी, इसके बाद गंगा नदी में गया कूद। घटना का पता चलते ही शनिवार दोपहर डीजी जेल ने कानपुर जेल के जेलर, डिप्टी जेलर समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। भागने की प्लानिंग को लेकर चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए हैं। बंदियों ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से असरूद्दीन गंगा नदी की तरफ वाली दीवार के पास टहलता देखा जा रहा था। जेल प्रशासन के मुताबिक यही एकमात्र ऐसी दीवार थी जिस पर सीसीटीवी नहीं लगे थे। यानी ब्लैक स्पॉट वाली इस दीवार से भागना आसान था।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: