चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सिटी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में दीवार तोड़ने के मामले में भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल व ठेकेदार दुष्यंत को कोर्ट ने किया तलब।

➡️ 11 नवंबर 2018 को पीडब्ल्यूडी के जेई ने सिटी कोतवाली में दी थी तहरीर, जिस पर ACJM, एमपी एमएलए कोर्ट अनूपशहर ने 20 अगस्त को किया है तलब। न्यायाधीश विनय कुमार ने पुलिस की रिपोर्ट को निरस्त कर वादी को नोटिस किया जारी, इसके बाद वादी ने अंतिम रिपोर्ट से असंतोष जाहिर किया।

📰✍️बुलंदशहर में FDA की ताबड़तोड़ छापेमारी से मिलावटखोरों में मचा हड़कंप, काला आम स्थित मिठाई की दुकान बीकानेर मिष्ठान भंडार में FDA का छापा, रसगुल्ले में मिला फफूंद।

➡️ एफडीए के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि छापेमारी में रसगुल्ले में मिला फफूंद, लगभग 20 किलो छैना रसगुल्ला नष्ट कराया गया, 4 सेंपल भर जांच को भेजे।
➡️मिलावट का सन्देह होने पर 4 नमूने बर्फी, आम पापड़ बर्फी, छैना रसगुल्ले, घेवर के जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला भेजे जा रहें हैं। जांच की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस टीम मे शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार गौतम, अनिल कुमार कौशल, राम मिलन राना, मनीषा शर्मा शामिल रही।

📰✍️ इससे पहले गुरुवार सुबह FDA ने स्याना क्षेत्र के गांव नरसेना स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर मारा छापा; 6 सैंपल भर जांच को भेजे।

➡️इस दौरान मौके पर भगवान् सिंह पुत्र मवासी सिंह निवासी नरसेना मिले जो फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। फैक्ट्री में सामान का रख रखाव सही नहीं मिला और साफ सफाई संतोषजनक नहीं थी। मिलावट का संदेह होने पर मैदा, बेसन, बर्फी, रसगुल्ला, सोन पपड़ी और मिल्क केक के नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई।

📰✍️ भोले का विशाल भंडारा, आज शुक्रवार 9 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से कलश होटल पर होगा शुरू।
➡️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा आयोजित किया जा रहा है विशाल भंडारा, सभी जनपद वासी हैं सादर आमंत्रित।

📰✍️ आज बुलंदशहर पहुंचेंगे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, हर घर तिरंगा अभियान की करेंगे शुरुआत।
➡️ जिला प्रदर्शनी के बैरन हाल में पहुंचकर सुबह 10:00 बजे तिरंगे रंग के सौ गुब्बारे उड़ा कर आयोजन की होगी शुरुआत। इसके पश्चात कुछ और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 12:00 बजे बुलंदशहर से गाजियाबाद के लिए करेंगे प्रस्थान।

📰✍️ सिकंदराबाद में सील किया गया मानकों को ताक रखकर चल रहा जीटी रोड स्थित बेसमेंट संचालित कोचिंग सेंटर।

➡️ सिकंदराबाद की दो लेडी ऑफिसर एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह ने की कार्रवाई। दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जनपद के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही है बेसमेंट स्थित कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही।

📰✍️ अहमदगढ़ क्षेत्र में सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत।

➡️ स्कूटी पर सवार थी एक पुरुष और दो महिला, एक महिला की मौके पर मौत, दूसरी महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल, कैंटर सवार टक्कर मारकर हुआ फरार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️रेनेसां स्कूल में ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से खूब लूटी वाहवाही।

➡️डीएम रोड पर स्थित रैनेसा स्कूल में अंतर सदनीय समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने दमादम मस्त कलंदर और भारत देश हमारा प्यारा जैसे गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
➡️प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से नरेंद्र पाल के अलावा सर्वेश शर्मा व आशा गिरि शामिल रहे। उन्होंने रमन सदन को पहला, चंद्रशेखर सदन को दूसरा और खुराना सदन को तीसरा स्थान दिया ।

📰✍️जहांगीराबाद में सोनम पटेल तीज क्वीन और गोरांगी चुनी गई बेबी जहांगीराबाद, महिलाओं ने खूब धमाल मचाया।

➡️ वंशीधर चौक में तीज मेले का पूर्व पालिकाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया शुभारंभ, संचालन कविता शर्मा व मीनाक्षी वार्ष्णेय ने किया, डांस कॉम्पिटिशन में दृश्या प्रथम, अन्नया दूसरे व परिधि तीसरे स्थान पर रही। बेलून, सोलह श्रंगार, ग्रीन चूड़ी गेम में सीमा, निधि व ईशा ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

📰✍️खानपुर क्षेत्र के गांव अमरपुर में दुकानदार को ग्राहक से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, ग्राहक ने घर से तमंचा लाकर दुकानदार को जान से मारने की दी धमकी, दुकानदार ने दुकान से भागकर अपनी जान बचायी।
➡️क्षेत्र के गांव थौना निवासी राजेश अमरपुर में मेडिकल स्टोर चलाता है, दुकानदार के गांव निवासी हकनवाज़ पर दस हजार रूपए बाकी थे, बृहस्पतिवार सुबह हकनवाज़ दुकान पर आया, राजेश ने पुराने पैसे का तकादा करते हुए अपनी रकम मांगी, पैसे मांगने से हकनवाज़ ने गाली-गलोंच शुरु कर दी, घटना के कुछ समय बाद हकनवाज़ घर से तमंचा ओर कारतूस ले आया ओर दुकानदार पर तान दिया, घबराया दुकानदार मेडिकल छोड़ कर भाग गया।
➡️पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए शिकायत देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया सूचना पर जाँच के लिए घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

📰✍️ औरंगाबाद में नेशन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह, मुख्य अतिथि सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान, थानाध्यक्ष नीतीश भारद्वाज, ईओ सेवाराम राजभर ने किया शुभारंभ।

➡️इस अवसर पर परिषद के सदस्यों और सदन के कप्तानों ने ढोल की थाप के साथ समकालिक लय में तेज और राजसी मार्च किया और उन्हें सैश और बैज के साथ उनके पद प्रदान किए गए। इस मौके पर हिमांशी गर्ग, अंशु गोयल, लोकेश वर्मा, करिश्मा गौर, सीमा सिंह, कुंवर सेन, मुजाहिद, दिलशाद, आदिल खान, सरजीत सिंह, अलका गर्ग आदि मौजूद रहे।

📰✍️ स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाएगी पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सराय छबीला इकाई।

➡️ गुरुवार को हुई मीटिंग में 15 अगस्त के कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई जिसमें कार्यालय पर ही बड़ी धूमधाम से झंडा फहराना निश्चित हुआ। अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य लगाएं, इस मौके पर राकेश गर्ग, जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोर सहित अन्य व्यापारी रहे उपस्थित।

📰✍️स्याना के गांव रानापुर नहर पुल के किनारे बैठा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबकर लापता।

➡️स्थानीय गोताखोरों के अनुसार 48 वर्षीय सुनील पुत्र मोतीराम ने पी रखी थी शराब, जिसकी तलाश की जा रही है।

📰✍️ फ्लैग मार्च के दौरान घायल हुए खुर्जा के गांव किला मेवई निवासी सीआरपीएफ जवान रमेश का हुआ निधन।

➡️अरुणाचल प्रदेश में घायल हुए थे रमेश चंद, एशियन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुआ निधन,पैतृक गांव लाया गया जवान का पार्थिव शरीर,सलामी के बाद दी जाएगी अंतिम विदाई।

📰✍️खुर्जा देहात क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निकट ट्रैक्टर ने साईकिल सवार चौकीदार को कुचला, मौके पर मौत।
➡️गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तार की मांग को लेकर खबरा मार्ग पर लगाया जाम, गांव मुबारकपुर का रहने वाला है मृतक सुखपाल सिंह, पुलिस के समझाने पर खुला जाम।

📰✍️ हत्यारे पति गंगेरूवा निवासी लाला पुत्र रेशमपाल को 7 साल की जेल और ₹5000 अर्थ दंड की हुई सजा।
➡️ लाला ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए किया था प्रताड़ित और वर्ष 2021 में उसकी कर दी थी हत्या। न्यायाधीश विजयपाल द्वारा दोषी सिद्ध पाए जाने पर सुनाई गई सजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कन्नौज थूक मसाज मामले में आरोपी के सैलून पर चला बुलडोजर।

➡️मंगलवार को कन्नौज के एक सैलून पर थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी को पकड़ भेजा जेल, और फिर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया यूसुफ का सैलून।
➡️ कन्नौज में तालग्राम स्थित रॉयल सैलून के मालिक यूसुफ के सैलून गुरुवार सुबह नगर पंचायत की टीम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची और 20 मिनट में दुकान को जमींदोज कर दिया।

📰✍️बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हालात बेकाबू, मुरादाबाद की छात्रा आंचल सैनी वापस अपने देश भारत लौटी।

➡️ भारत के कई छात्र-छात्रा जो बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहे हैं वो वापस लौट रहे हैं, वहीं बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहीं मुरादाबाद की आंचल सैनी ने वापस लौटते ही वहां के ताजा हालात के बारे में बताया, मुरादाबाद लौटने के बाद आंचल ने बताया वहां के हालत काफी खराब हैं और इंडियन एंबेसी की मदद से वो अपन देश लौट आ पाईं हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ED के दिल्ली हेडक्वार्टर में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव हुए गिरफ्तार, 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए रंगे हाथ।

➡️मुंबई के ज्वैलर्स को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ये रिश्वत वसूली जा रही थी, CBI ने गिरफ्तारी की।

📰✍️ भारत का गोल्ड पाने का एक के बाद एक सपना रहा टूट, फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट के अयोग्य हो जाने के बाद नीरज चोपड़ा से थी उम्मीद।

➡️ नीरज ने लगातार दूसरी बार जीता मेडल पर इस बार गोल्ड से नहीं सिल्वर मेडल से ही करना पड़ेगा संतोष।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।