9 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️जिला प्रदर्शनी के बैरन हॉल में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एआरटीओ राजीव बंसल ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी।

➡️ कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक खुर्जा एवं सिकन्द्राबाद तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के बेसिक नियम की जानकारी दी गयी। समापन में राजीव कुमार बंसल द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी।

📰✍️खुर्जा देहात के लखावटी व अरनिया क्षेत्र के महमदपुर में पुलिस और गौकशो के बीच हुई मुठभेड़, जबाबी फायरिंग में अकरम और आरिफ नाम के गौकश के पैर में लगी गोली।

➡️ मुखबिर की सूचना पर बाग की घेराबंदी करने पर पुलिस की गौकशो से हुई मुठभेड़। दो बदमाश मौके से फरार अरनिया पुलिस की कोमिंग के दौरान एक बदमाश वसीम उर्फ सिगरेट के दोनों पैरों में लगी गोली। घायल गौकश अकरम, आरिफ और वसीम उर्फ सिगरेट को अस्पताल में कराया भर्ती। मुठभेड़ के दौरान मौके से  हुआ फरार  गौकश असरफ को पुलिस ने पकड़ा। गौकशो से तीन तमंचा 315 , पांच जिंदा कारतूस,चार खोका कारतूस, दो मोटर साइकिल एक ईको कर, बेहोशी के इंजेक्शन चाकू अन्य सामान बरामद।

📰✍️ भारत विकास परिषद गौरव शाखा ने किए जिला प्रदर्शनी में बच्चों के कार्यक्रम।

➡️ जिला प्रदर्शनी में शिशु प्रदर्शनी एवं नौनिहालों की ऊंची उड़ान व देश की शान बेटियां कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को सम्मानित किया गया और नौनिहालों की ऊंची उड़ान में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संचालन श्रीमती अनीता त्यागी द्वारा किया गया। शुभारंभ डॉ मीनाक्षी जिंदल प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज एवं डॉ सरिता तेवतिया द्वारा किया गया। भारत विकास परिषद की प्रांतीय सचिव मुक्ता अग्रवाल विशेष अतिथि रही। संयोजिका मंजू कंसल और अनु गर्ग द्वारा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष सजल गर्ग और राजेंद्र अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।

📰✍️ऋण आवंटन की समीक्षा बैठक में कई बैंकों के अफसरों की अनुपस्थिति पर डीएम हुई नाराज।

➡️ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योजनाओं में लाभार्थियों को अग्रणी बैंक से संबंधित ऋण आवंटन की सीक्षा बैठक में एलडीएम द्वारा बताया गया वित्तीय वर्ष में जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 1700 लाभार्थियों को ऋण दिए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा सभी बैंक सरकार की योजनाओं में सहयोग करें। बैठक में एचडीएफसी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब सिंध बैंक, आईसीआईसीआई, प्रथमा ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एलडीएम को निर्देश दिए इनके मंडल कार्यालय को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

📰✍️व्यापारियों के सम्मेलन में अफसरों द्वारा दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी।

➡️ जिला प्रदर्शनी में राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश सिंघल और संचालन जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने किया।
व्यापारी सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी विनीत कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राममिलन और अधीक्षण अभियंता प्रथम विद्युत विभाग सुनील कुमार अतिथि रहे।

➡️राज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त मिथिलेश कुमार और मनोज मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर वरुण कुमार, दिव्या चौहान, सरोज कुमार पटेल और प्रदीप पटेल, असिस्टेंट कमिश्नर गुलावटी रविंद्र कुमार, राज्यकर अधिकारी सचल दल राजेश कुमार सागर, रघुवीर सिंह और सिकंदर वर्मा सम्मिलित हुए। व्यापारी सम्मेलन में उपायुक्त जयंत कुमार सिंह ने जीएसटी विभाग योजनाओं और फूड सेफ्टी के बारे में विनीत कुमार ने व्यापारियों को अवगत कराया। व्यापारी सम्मेलन में सौरभ गर्ग, विजय गुप्ता, मोहित अग्रवाल, लव गुप्ता, मनीष मांगलिक, राकेश मित्तल, विजय गोयल, संजीव सेठ, जयप्रकाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रोटरी क्लब के अनुराग अग्रवाल, जुगनेश, लवकेश गुप्ता, भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सदस्य चंद्रभूषण मित्तल आदि सम्मिलित हुए। व्यवस्था में युवा जिलाध्यक्ष हरीश सिंघल, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष मोहित गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष हनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के पुराने ट्रक यूनियन के सामने शिव कॉलोनी में देशी शराब का ठेके हटाने की मांग को लेकर हंगामा।

➡️ महिलाओं का आरोप… शराब का ठेका खुलने से महिला और बच्चो का निकलना हुआ मुश्किल। हंगामे की सूचना पर जाँच को पहुँचे आबकारी अधिकारी। स्थानीय लोगों की आबकारी विभाग के अधिकारियों से हुई तीखी नोकझोंक।

📰✍️बुलंदशहर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय पर सम्मानित किया गया।

➡️ भाजपा कार्यालय पर बुलंदशहर विधानसभा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप चौधरी एवं एमएलसी नरेंद्र भाटी रहे। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक डी के शर्मा ने एवं संचालन जिला महामंत्री संतोष बाल्मीकि ने किया। सम्मेलन में सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को चारों मंडल अध्यक्षों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

➡️सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया उत्तर प्रदेश में योगी जी के 8 साल के कार्यकाल में बेमिसाल कार्य हुए हैं एमएलसी नरेंद्र भाटी ने बताया कि देश व प्रदेश में इतनी मजबूत होकर  सरकार चल रही है इसमें सबसे बड़ा योगदान भाजपा के कार्यकर्ता का है । पूर्व जिलाध्यक्ष डी के शर्मा ने सभी सक्रिय सदस्य को बधाई देते हुए आगामी पार्टी के कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, दीपक दुल्हेरा, जिला मंत्री कमल मकवाना, जयप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष बिल्लू पंडित, भीष्म सिंह सिसोदिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डम्बर सिंह, के पी सिंह एवं भाजपा नेता हितेश गर्ग अभिनव वर्मा, आनंद चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, कल्पना वर्मा, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा गेट चौकी की पुलिस पर आरोप, क्रॉस मिन्टन के इंटर नेशनल प्लेयर की पुलिस ने की पिटाई।

➡️ एकेडमी से कोचिंग देकर घर लौट रहे नेशनल प्लेयर आदेश सैनी को पुलिस ने पीटा। नेशनल प्लेयर को पुलिस चौकी लेकर की पुलिस ने पिटाई। ऑटो की टक्कर के बाद सड़क पर जाम के दौरान हुआ था विवाद। पीड़ित प्लेयर के मुताबिक पुलिस ने चांटे मारे, लाठियों से पीटा। पोलैंड इंटरनॅशनल क्रासमिन्टन चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है आदेश सैनी का सलेक्शन।

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र के वलीपुरा गंग नहर में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप; मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, युवक का बताया जा रहा है शव, घटना स्थल पर जुटा लोगों का मजमा।

📰✍️अटल आवासीय विद्यालय में हुआ कुमारी हितेश का चयन, गांव में खुशी का माहौल।

➡️ पहासू के प्राथमिक विद्यालय दारापुर की छात्रा हितेश का अटल आवासीय विद्यालय में चयन हुआ। शिक्षिका चिन्तन चौधरी ने कहा “एक शिक्षक के लिए इससे बढ़कर कोई पुरुस्कार नहीं”, ये बेसिक शिक्षा विभाग जनपद बुलंदशहर और पहासू ब्लॉक के लिए बहुत ही गर्व की बात है। ये बच्ची अटल आवासीय विद्यालय के तृतीय सत्र की छात्रा रहेगी, हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी हमारे विद्यालय के बच्चे ऐसे ही आगे बढ़े। प्राथमिक विद्यालय दारापुर से पहले भी बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में चयनित हो चुके हैं। बच्चे के चयन से परिवार और गांव दारापुर में बहुत खुशी का माहौल हैं ।खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार गुप्ता ने छात्रा हितेश व समस्त स्टाफ को बहुत बहुत बधाई दी।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र के मोहल्ला जंगलीपीर निवासी रफीक मेवाती का 21 वर्षीय पुत्र कामिल कासना क्षेत्र में टीन शेड डालकर वेल्डिंग का काम करते समय गिरा, मौत

➡️ बताया गया है कि बीती देर शायं परिजनों के पास ठेकेदार ने फोन कर जानकारी दी कि कामिल टीन शेड लगाते समय उपर से गिर गया है और उसे सफदरगंज अस्पताल में उपचार के लिए ले जा रहे है। सूचना पर परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे तो जानकारी मिली की उसके दोस्त उसे मरा छोड़कर अस्पताल से भाग गए हैं। परिजन मृतक के शव को लेकर औरंगाबाद आ गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया की कामिल की हत्या करके शव को अस्पताल में फेककर आरोपी भाग गए है। मृतक के सिर पर चोटों के निशान है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

📰✍️शिव कुमार जनता इंटर कालिज जहांगीराबाद में सिर पर शिखा रखने से गुस्साए प्रिंसिपल पर छात्र को क्लास से निकाल स्कूल से भागने का आरोप।

➡️ प्रिंसिपल सीपी अग्रवाल का दावा..स्कूल कायदे से चलेगा, लंबे बाल ये शिखा रूप नहीं, इससे बच्चों में झगड़े के दौरान चोट लगने की सम्भावना रहती है। वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। पीड़ित परिवार का कहा नहीं कटवाएंगे छात्र की शिखा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️वृंदावन में भगवान की पोशाक खरीदने आई महिला ने चुराई राधा कृष्ण की मूर्ति, घटना कैमरे में कैद।

➡️ यहां पर चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है। एक महिला पूजा सामान की दुकान पर ग्राहक बनकर आई और वहां से उसने राधा रानी की प्रतिमा चोरी कर ली। दुकानदार को वारदात की जानकारी जब हुई तब तक महिला गायब हो चुकी थी। राधा रानी की प्रतिमा चोरी करने की यह वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। बांके बिहारी बाजार में जाहिद की भगवान के श्रृंगार पोशाक की दुकान है। दुकान पर आम दिनों की तरह श्रद्धालुओं का आना जाना लगा था। ग्राहक पूजा सामान को खरीद रहे थे। इसी दौरान एक महिला आई और भगवान की पोशाक देखने लगी। इसी दौरान महिला ने वहां रखी राधा रानी की प्रतिमा चोरी कर ली।

📰✍️फतेहपुर में किसान नेता और पुत्र व भाई की गोलियों से फायरिंग कर हत्या।

➡️ दिन निकलते ही एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तिहरे हत्याकांड से लोग गुस्से में हैं। घटना फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास हुई है। जानकारी के अनुसार बदमाश हथियारों से लैस होकर ट्रैक्टर से पहुंचे थे। उन्होंने बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह, पुत्र अभय सिंह और छोटे भाई रिंकू सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान है।

📰✍️लखनऊ में डेस्को दफ्तर में लगी आग, कम्प्यूटर और फाइलें जली।

➡️ गोमतीनगर स्थित यूपी डेस्को के ऑफिस में आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं और लपटे देख लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी । दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से यहां रखी सरकारी फाइलें, कंप्यूटर सिस्टम और सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विभागीय लोग भी इस पर अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। एफएसओ राजुकमार ने बताया कि फायर स्टेशन को सूचना मिली बिल्डिंग में आग लगी है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जेल से बाहर आया राम रहीम, हरियाणा सरकार ने फिर दी 21 दिन की फरलो।

➡️ राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गया है। रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है। रोहतक की सुनारिया जेल से राम रहीम सीधे सिरसा के लिए रवाना हो गया है।

📰✍️टैरिफ लगाकर अमेरिका का खजाना भर रहे ट्रंप, राष्ट्रपति ने बताया रोज कितनी हो रही कमाई।

➡️ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन दो बिलियन डॉलर कमा रहा है। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। अमेरिका ने मंगलवार को चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: