चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर में खाकी एक बार फिर शर्मसार….रेप के झूठे केस में फसाने और आरोपियों का साथ देने के मामले में सब इंस्पेक्टर पाए गए दोषी, तत्काल प्रभाव से किए गए सस्पेंड।
➡️थाना रामघाट पर तैनात सब इंस्पेक्टर पप्पू सिंह को एसपी देहात रोहित मिश्र द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित।
➡️ हनी ट्रैप में फंसा पीड़ित… एक ही अस्पताल में करते थे काम, पीड़ित व्यक्ति को पहले महिला ने फोन कर बुलाया, फिर वहां एक कमरे में ले गई, इसके बाद महिला ने अपने साथियों को भी उसे कमरे में बुलाया और व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाते हुए डेढ़ लाख रुपए की मांग की, इसके बाद सब इंस्पेक्टर पप्पू सिंह के द्वारा भी पीड़ित पर दबाव बनाते हुए रकम देने की बात की गई, पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों सहित उप निरीक्षक पप्पू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
मामले में एसपी देहात रोहित मिश्र की बाइट

📰✍️ शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, जनपद की सभी तहसीलों में मिलाकर 200 से अधिक शिकायतें हुई प्राप्त, मात्र 11 का हुआ मौके पर निस्तारण।

➡️ डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने सदर तहसील में सुनी फरियादियों की समस्याएं, मात्र 28 फरियादी ही अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे सदर तहसील, डीएम ने सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिए निर्देश।
➡️ वहीं स्याना में 70, डिबाई में 51 अनूपशहर में 25, सिकंदराबाद में 9, खुर्जा में 15 और शिकारपुर में 18 शिकायतें हुई प्राप्त। जिनमें स्याना की चार, डिबाई अनूपशहर व खुर्जा की दो दो और शिकारपुर की एक शिकायत का मौके पर हुआ निस्तारण।

📰✍️ 2 दिन की बारिश से चरमराई शहर की व्यवस्था, शहर की जर्जर सड़कों से जनता पहले से ही थी त्रस्त, बारिश से स्थिति हुई बद से बदतर, मचा हाहाकार।
➡️ भारी बारिश से कहीं ढहा मकान तो कहीं गिरी बिजली, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं पलटे ई रिक्शा, कही खेत में तो कहीं स्कूल में घुसा पानी। शहर से लेकर गांव तक हर जगह तालाब में तब्दील हुई सड़कें, शनिवार को जनपद के स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कर दी गई थी छुट्टी।
➡️ बारिश का बहाना देकर ही पिछले काफी समय से नहीं बन रही सड़कों को बारिश में ही दिया गया है खोद, जब यही बात थी तो बारिश के अलर्ट के बाद भी क्यों शुरू हुआ काम?

📰✍️ जनपद में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, टैक्स चोरी करने वाली कई फर्मों पर छापे मारकर वसूले ढाई करोड़, मचा हड़कंप।
➡️ सिकंदराबाद की मैन्युफैक्चरिंग लेबर सप्लाई करने वाली फर्म पर लगाया सबसे ज्यादा 71.92 लाख का जुर्माना, नगर के स्क्रैप व्यापारी की फर्म पर भी लगा 20.92 लाख का जुर्माना, एक गत्ता निर्माता फर्म में भी पाई गई कमियां।
➡️ सूत्रों की माने तो विभाग की रडार पर हैं बुलंदशहर की तीन और सिकंदराबाद की छह और कंपनियां जिनमें चल रहा है टैक्स चोरी का खेल, जांच करने में लगे हैं अधिकारी, कमियां मिलने पर की जाएगी कार्यवाही।

📰✍️ गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ घर-घर पधारे गजानन, मंत्रोच्चारण के साथ की गई पूजा अर्चना, लड्डुओं का लगाया भोग।
➡️ सिटी से लेकर कस्बे तक हर जगह निकाली गईं शोभायात्राएं, ढोल नगाड़ों और मनमोहक झांकियों के साथ के साथ जगह-जगह पधारे गणपति, कई जगह सजे पंडाल, 10 दिन के बाद 17 सितंबर को विधिवत पूजा अर्चना के बाद होगा विसर्जन।


📰✍️बिना नोटिस तामील के अपीलों का निस्तारण करने के मामले में टैक्स बार एसोसिएशन बुलंदशहर ने अपील एडिशनल कमिश्नर बुलंदशहर को अनिश्चितकालीन हड़ताल का सौंपा ज्ञापन।

➡️प्रांतीय संघ के निर्देशन पर संघ के संयुक्त सचिव दीपक कुमार गोयल एडवोकेट तथा स्थानीय संघ टैक्स बार एसोसिएशन बुलंदशहर के एडवोकेट अभिषेक गोयल, एडवोकेट राहुल अग्रवाल, एडवोकेट मनीष कंसल तथा एडवोकेट मोहित गर्ग इत्यादि के द्वारा प्रांतीय संघ द्वारा निर्धारित मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल का सौंपा ज्ञापन। जिसकी प्रतिलिपि ईमेल के जरिए कमिश्नर राज्य कर, प्रमुख सचिव राज्य कर और सीएम ऑफिस भी भेजी गई है।

📰✍️ खुर्जा में बारिश में गंदा नाला कटने से खेतों तक पहुंचा दूषित पानी, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद, किसानों ने किया प्रदर्शन।

➡️ खुर्जा क्षेत्र के माछीपुर के किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर नाला सफाई के साथ की मुआवजे की मांग, मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह ने किया निरीक्षण, तत्काल नाले की सफाई के दिए आदेश।

📰✍️शिकारपुर कस्बे में बारिश और तेज हवा के चलते कार पर गिरा पेड़, बाल बाल बचा चालक।
➡️सब ट्रेजरी कार्यालय के बाहर खड़ी कार पर गिरा पेड़, हादसे में कोई हताहत नहीं, वृक्ष के नीचे दबने से कार हुई क्षतिग्रस्त, क्रेन बुलाकर हटवाना पड़ा पेड़।

📰✍️ स्याना क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में भारी बारिश से ढहा जर्जर मकान, किसान का लाखों का नुकसान।

➡️ शुक्रवार देर रात आंधी और बारिश के कारण मकान हुआ धराशाही, मकान का मलबा पड़ोसी किसान सुभाष सिंह के खेतों पर गिरा जिसके चलते कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गया और पालतू पशु घायल हो गए।

📰✍️स्कूल के टीचर स्टाफ ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में दी तहरीर, भ्रष्टाचार की जांच में झूठी गवाही देने का दबाव बनाने का लगाया आरोप।
➡️खानपुर स्थित एसएल इंटर कॉलेज में हाल ही में एक विवाद गहराया है। वरिष्ठ लिपिक नवीन कुमार का आरोप है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य की भ्रष्टाचारी जांच में गवाही न देने पर जाति सूचक शब्द कहने का झूठा आरोप लगाया है, कार्यवाहक प्रधानाचार्य झूठी गवाही दिलवाने के लिए बना रहे हैं दबाव।
➡️ वहीं प्रधानाचार्य ने भी टीचर के खिलाफ जाति सूचक शब्द और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए दी है तहरीर। स्कूल में हो रही अनियमितताओं के आरोप में डीआईओएस, डीएम, जीडी मेरठ द्वारा की जा रही है कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जांच।

📰✍️औरंगाबाद के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ पधारे गजानन, पूजा अर्चना और भोग आरती के बाद किया गया प्रसाद वितरण।

➡️ भाजपा नेता मनोज चौहान एवं सभासद कविश अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालुओं के आवासों पर ढोल नगाड़ों के साथ पधारे गजानन। इस मौके पर श्याम सिंह चौहान, रोहित गुप्ता, नीतू वर्मा, कन्हैया, गिरीश लोधी, मुदित गोस्वामी, राजीव शर्मा, नीतू चौहान, सतेंद्र गुप्ता, नरेश वर्मा, सचिन वर्मा, अमन गिरी, मंटू अग्रवाल आदि रहे उपस्थित।

📰✍️ गणेश चतुर्थी पर भारत विकास परिषद समर्पण बुलन्दशहर ने की सांस्कृतिक सप्ताह की शुरुआत… पहले दिन सिद्धेश्वर मंदिर पर भगवान गणपति को पूजा अर्चना कर लगाया भोग।

➡️सुशील जिंदल एवं जलज बंसल रहे कार्यक्रम के संयोजक। इस दौरान जय वर्मा, अभिनव अग्रवाल, गौरव गुप्ता, विजय अग्रवाल, आशीष जैन, भवी सिंहल, अंशुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनीषा आदि रहे उपस्थित।

📰✍️ जनपद में कुख्यातों को लगातार किया जा रहा है जिला बदर, अब खुर्जा के तीन और बीवीनगर के एक कुख्यात को 6 महीने के लिए किया गया जिला बदर। इससे पहले सिकंदराबाद के तीन कुख्यात भाइयों को 6 महीने के लिए किया गया था जिला बदर।

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आगरा में खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग, गोली लगने से सिपाही घायल, आरोपी फरार।
➡️ खेरागढ़ पुलिस को सूचना मिली अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आ रही हैं। इंस्पेक्टर खेरागढ़ देव करन सिंह ने पुलिस टीम के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पीछा किया।
इस दौरान माफियाओं ने ट्रैक्टर से ट्रॉली को अलग किया। जब पुलिस की गाड़ी दोनों ट्रैक्टर के बीच आई तो बदमाशों ने उन पर पथराव किया। ट्रैक्टर रोक कर पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके बाद ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
इस दौरान एक गोली सिपाही अजय के कान पर लगी। गंभीर हालत में घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

📰✍️ 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार; अयोध्या में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मसौधा में तैनात सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह को विजिलेंस की टीम ने एक लाख रुपये रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

📰✍️ हापुड़ में ठेकेदार से 2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते जेई को विजिलेंस की टीम ने दबोचा।
➡️ बिल पास करने के नाम पर ठेकेदार पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा था जेई कुंवरपाल, मेरठ सेक्टर की टीम ने नपा परिसर स्थित जेई के आवास से की गिरफ्तारी
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️“आप कुश्ती जीतकर के नहीं गई थीं, आप चीटिंग करके गई थीं, जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर गई थीं, भगवान ने वहीं सजा दी है आपको“, बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रया दी है।

📰 बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने आइएएस (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से किया मुक्त।

📰✍️भारत–नेपाल के टनकपुर (उत्तराखंड) बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 40 कारतूस के साथ बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और दिनेश चंद को किया गिरफ्तार; ये कारतूस 7.65 MM के हैं, ये दोनों व्यक्ति भारत से नेपाल जाते समय चेकिंग में पकड़े गए हैं।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇